Posts

Showing posts from January 12, 2024

प्राथमिक विद्यालयो में अवकाश घोषित: कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय अब 16 जनवरी को खुलेंगे

Image
जौनपुर। समस्त खंड शिक्षा अधिकारी /प्रधानाचार्य/प्रबन्धक को निर्देशित किया जाता है कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सभी  सी बी एस ई /आई सी एस ई /उ 0प्र0 बोर्ड, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, ,  एवं मदरसा में कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय अत्यधिक शीतलहर एवं ठंड के कारण 13 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे !इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके अलांवा 14 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति का अवकाश रहेगा अतः विद्यालय अब 16 जनवरी को ही खुलेंगे।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जौनपुर

ईंट से कूचकर जीजा ने की साले की हत्या, आरोपी जीजा गिरफ्तार, परिवार में कोहराम

Image
                  जौनपुर।जनपद के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित बरजी गांव में गुरुवार की रात्रि एक ईंट भट्ठे पर नशे की हालत में सगे रिस्तेदार ने लाठी एवं ईंट से कूचकर अपने साले की हत्या कर दिया। घटना की जानकारी सुबह होते ही हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी की तलाश में जुट गई दोपहर बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उक्त गांव निवासी मनीष सिंह के ईंट भट्ठे पर नालंदा बिहार के थाना सिलाव खैरा गांव निवासी 40 वर्षीय उमेश माझी पुत्र चंद्रिका माझी भाई बीरेंद्र माझी व पत्नी बच्चों के साथ रहकर कार्य करता था। उसी के साथ उसका जीजा राजेश माझी पुत्र जोगिंदर माझी निवासी ग्राम मखदुमपुर थाना छबीलेपुर जनपद नालंदा भी साथ रहता था।  खबर है कि दोनों ने रात में समीप ही प्राथमिक विद्यालय में बने रसोईघर के पास जमकर शराब पीया। साले उमेश जब पूरी तरह नशे में हो गया तो दोनों में विवाद हो गया जीजा राजेश माझी ने पहले बॉस के डंडे से पिटाई किया समीप पड़ा ईंट उठाकर शिर पर वार कर कूच दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। सुबह घटना की जानकारी

जन चौपाल कार्यक्रम में डीएम ने वितरित किया गैस सिलेंडर और आयुष्मान कार्ड

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झां की अध्यक्षता में विकासखंड बक्शा के ग्राम पंचायत मसनपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी।  ग्राम पंचायत में कुल 26 लोगों को विधवा पेंशन, 137 को वृद्धा पेंशन, 05 को दिव्यांग पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया गया कि कोटेदार के द्वारा समय से शासन के द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार राशन वितरण किया जाता है। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि जिन्होंने अभी तक शौचालय नहीं बनवाया है, आज चौपाल में आवेदन दे दें और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में बने शौचालयों का सत्यापन कर रिपोर्ट दे। गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कुल 324 लाभार्थी हैं 9 ऐसे किसान है जिनकी ई-केवाईसी होनी बाकी है, जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के कर्मचारियों और ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि ई-केवाईसी करने में सहयोग करें। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के द्वारा दो गर्भवतियों की गोद भराई एवं दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।  जिलाधिकारी

मां और शिशु की मृत्यु दर रोकने के लिए तेजी के साथ गर्भवती महिलाओ की पहचान है जरूरी- डाॅ लक्ष्मी सिंह

Image
जौनपुर।आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का चार दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर पर किया गया, जिसमें एएनएम ,आशा और आशा संगिनी को मा और शिशु मृत्यु दर को कम करना व जच्चा बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की अति शीघ्र पहचान कर उनका पंजीकरण करते हुए टीकाकरण कराना , गर्भावस्था के दौरान कम से कम चार स्वास्थ्य जांच करना जेंडर भेदभाव को खत्म करना, बर्थ प्लान तैयार करना, स्तनपान कराने के बारे में ,कम वजन के जन्मे बच्चों की देखभाल बच्चों के टीकाकरण एनेमिक महिलाओं की पहचान करना और उनका प्रबंधन करना आदि के विषय में प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षण के अंतिम दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह ने बताया कि हम सब जितना जल्दी गर्भवती महिलाओं की पहचान करके उनका पंजीकरण कराते हुए उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं देना शुरू करेंगे इससे हम मां और बच्चे को सुरक्षित कर सकते हैं और मॉ और शिशु मृत्यु दर को कम कर सकते हैं और समय-समय पर गर्भवती महिलाओं की जांच सुनिश्चित करना और संस्थागत प्रसव करव

युवा अपनी क्षमताओं का सही उपयोग करेः प्रो. मानस पांडेय

Image
विद्यार्थियों को अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिएः कुलसचिव जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय में युवा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को केंद्रीय पुस्तकालय और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विषय प्रवर्तन मानद पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. मानस पांडेय ने कहा कि स्वामी जी से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि युवा अपनी क्षमताओं का सही तरीके से उपयोग करें और समृद्धि और समर्थन के साथ समाज के लिए योगदान करें। परिचर्चा में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी बड़ी लाइन को मिटाकर छोटा करने से अच्छा है खुद उससे बड़ी लाईन बना देना। वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमें युवा शक्ति की महत्वपूर्णता को समझाया है। उनका संदेश है कि हमें अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाना चाहिए और समाज के लिए सकारात्मक परिवर्तन करना चाहिए। परीक्षा नियंत्रक अजीत कुमार सिंह ने

स्वामी विवेकानंद हर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत - विद्या सागर सोनकर

Image
क्रिकेट खिलाड़ियों ने युवा दिवस का जश्न मनाया स्वामी विवेकानंद को याद किया जौनपुर।14वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला/पुरुष सॉफ्टबाल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 के चौथे दिन आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में किया गया चैंपियनशिप की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की एवंम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संजय पांडेय मुख्य वक्ता एमएलसी विद्यासागर सोनकर,विशिष्ट अतिथि अंबुजा नंद महाराज,सोनकर,डॉ आलोक कुमार यादव,दिलीप जायसवाल रहे मुख्य वक्ता विद्यासागर सोनकर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमेशा युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे हर युवाओं को विवेकानंद को आदर्श मानना चाहिए आए हुए अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की स्मृति पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किए आज का दिन युवा दिवस के रूप में भी मनाया गया इसके बाद आए हुए राज्य की सभी टीमों से परिचय प्राप्त किया मैच का शुभारंभ किया गया महिला वर्ग जम्मू कश्मीर बनाम गुजरात के बीच क्वार्टर फाइनल खेला गया जिसमें जम्मू कश्मीर में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाएं जम्मू कश्मीर बल्लेबाज शुबिना ने 1

पीयू में देखा गया युवा दिवस पर पीएम, सीएम लाइव

Image
युवाओं की ताकत पर अर्थव्यवस्था में मजबूती आईः नरेन्द्र मोदी भारत से ही होकर जाता है विश्व कल्याण का रास्ताः योगी आदित्यनाथ जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को युवा दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लाइव देखा गया। इस दौरान नासिक में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि युवाओं के ताकत पर ही भारत दुनिया कि पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में आया है। आज का ये दिन भारत की युवाशक्ति का दिन है। ये दिन उस महापुरुष को समर्पित है जिसने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था। ये मेरा सौभाग्य है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मैं आप सब नौजवानों के बीच नासिक में हूं। स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे कि भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है। स्वामी विवेकानंद का ये मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। लखनऊ में एकेटीयू में युवा दिवस के तहत आयोजित कार्यक

स्वामी विवेकानन्द आध्यात्मिक मनीषी: प्रो. रणजीत पाण्डेय

Image
समोधपुर पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ आयोजन  जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में 12 जनवरी 24 को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पाण्डेय ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई । संगोष्ठी में बोलते हुए प्राचार्य प्रोफेसर पांडेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक आध्यात्मिक मनीषी थे। उन्होंने स्वामी जी के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रसंगों को बताया। भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि प्रत्येक युवा को निश्चित लक्ष्य बनाना चाहिए और उसकी प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्न करना चाहिए । अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नीलमणि सिंह ने विवेकानंद जी के बारें में बताते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को किसी भी कार्य को मनोयोग से करना चाहिए । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि हमें विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर दृढ़ निश्चय से लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहिए । बीएड विभाग के प्राध्यापक डॉ लालमणि प्रजापति ने स्वामी विवेकानंद के शिक्षा के उद्देश

रंगेहाथ घूस लेते घूसखोर लेखपाल हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Image
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की टीम द्वारा लगातार घूसखोर अधिकारी और कर्मचारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाई की जा रही हे इसके बाद भी कोई ऐसा विभाग नहीं जहां बगैर रिश्वत के काम हो रहा हो। नया मामला है कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की टीम ने गुरुवार को पचपटिया गांव से एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने यह कार्रवाई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान की। जिससे प्रशासनिक अमले में भी खलबली मच गई। लेखपाल को टीम चौरी थाने ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मामले की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लेखपाल भी थाने पर पहुंच गए। भदोही तहसील के अमवा खुर्द निवासी रामअचल राजभर ने नौ जनवरी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की मिर्जापुर टीम से शिकायत दर्ज कराई थी कि बहू के नाम जमीन पट्टा होना है और लेखपाल दशरथ कुमार रिपोर्ट लगाने के नाम पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत पर टीम लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ने के लिए लग गई। लेखपाल दशरथ कुमार अमवा के अलावा पचपटिया ग्रामसभा का भी लेखपाल हैं।  गुरुवार को पचटिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वि

प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को यूपी में घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश,बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर

Image
राम मंदिर के प्राण मंदिर समारोह के दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को आगामी पर्व त्योहारों के दृष्टिगत सुदृढ़ कानून-व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के साथ सरकारी दफ्तरों को भी बंद रखा जाए। वीवीआईपी मूवमेंट के दृष्टिगत अयोध्या जाने वाले हर प्रमुख मार्ग को ग्रीन कॉरीडोर बनाया जाए। योगी ने कहा कि समारोह में देश-विदेश से धर्म, राजनीति, उद्योग, विज्ञान, सिनेमा, साहित्य, कला सहित अनेक क्षेत्रों के लब्धप्रतिष्ठ जन, संत समाज साक्षी बनेगा। तत्पश्चात मकर संक्रांति से गोरखपुर में खिचड़ी मेला, प्रयागराज में माघ मेला प्रारंभ हो रहा है। फर्रुखाबाद में भी प्राचीनकाल से कल्पवास की व्यवस्था है। वहीं, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह है। यह समय अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे में हमें पुख्ता इंतजाम करने होंगे। यह हमारे लिए प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का भी सुअवसर है। इस अवसर पर दिन में लोग देव मंदिरों में भजन-कीर्तन करेंगे और सायंकाल 'श्रीरामज्योति