Posts

Showing posts from September 23, 2022

बहुप्रतीक्षित इंग्लिश क्लब के चुनाव में पदेन अध्यक्ष डीएम और सचिव नगर मजिस्ट्रेट ज्वाइंट सचिव पर डाॅ कनौजिया का कब्जा

Image
जौनपुर। बहुप्रतीक्षित इंग्लिश क्लब का चुनाव आखिर कार हो ही गया। जिसमें पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी एवं पदेन सचिव के पद पर नगर मजिस्ट्रेट के अलांवा प्राइवेट सेक्टर से उपाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट एवं ज्वाइंट सिक्रेटरी के पद पर डाॅ विनोद कनौजिया हड्डी रोग विशेषज्ञ चुने गये और कोषाध्यक्ष पद कलेक्ट्रेट के बाबू आशीष त्रिपाठी को चुना गया है। यहां बता दे इंग्लिश क्लब कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया लम्बे समय से प्रस्तावित रही लेकिन कुछ तकनीकी कारणो की वजह से चुनाव नहीं हो पा रहा था। जो अब जा कर पूरा हो सका है। यहां यह भी बता दे कि प्राइवेट सेक्टर के लोंगो चुनाव में कई लोग जोर आजमाइश कर रहे थे लेकिन डाॅ कनौजिया सब पर भारी पड़े और ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद हासिल कर लिया। 

मातृभाषा के प्रति हीन भावना रखने के बजाय हमें गर्व करना चाहिए- सुरेश चन्द्र शुक्ल

Image
हिन्दी भाषा और संस्कृति एक दूसरे को जोड़े रखती है : प्रो. निर्मला एस मौर्य  विदेशों में हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता विषय पर हुई अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को  विदेशों में हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता, विश्व भाषा के रूप में हिंदी के बढ़ते कदम विषयक एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी आइक्यूएसी प्रकोष्ठ, भाषा केंद्र एवं जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। संगोष्ठी में  बतौर मुख्य अतिथि भारतीय- नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम,नार्वे के अध्यक्ष,लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार  सुरेश चंद शुक्ल 'शरद आलोक' ने कहा कि मातृभाषा के प्रति हीन भावना के शिकार नहीं हों नागरिक। हमें अपनी मातृभाषा  पर गर्व करना चाहिए.  उन्होंने कहा कि नॉर्वे में भारतीय रोजगार के लिए गए थे, उनके साथ उनकी मातृभाषा  हिंदी भी वहाँ पहुँच गई जो आज खूब फल- फूल रही है. उन्होंने कहा कि नार्वे के श्रमदान की परंपरा से हमें सीख लेने की जरूरत है। इससे व्यक्ति में देश प्रेम की भावना जागृत

सतर्कता समिति की बैठक में डीएम जौनपुर ने आपूर्ति विभाग को जानें क्या दिया शख्त निर्देश

Image
  जौनपुर। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने राशनकार्डो में आधार फीडिंग की प्रगति, पात्रता सूची में सम्मिलित नये लाभार्थियो की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम -2013 तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह - अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 तक खाद्यान्न वितरण की स्थिति, विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यो की स्थिति, निलम्बित/रिक्त दुकानों की स्थिति, आई0जी0 आर0एस0/जनसूचना, सिंगल स्टेज डिलीवरी के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना/आयुष्मान कार्ड, आई0सी0डी0एस0 खाद्यान्न वितरण की स्थिति की बिन्दुवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि शेष प्रचलित कार्डो पर आधार फीडिंग को पूर्ण कराये। अन्त्योदय राशनकार्ड का लाभ लेने वाले अपात्र लाभार्थियों को ऑनलाइन सूची से उन्मूलित कराकर उसके सापेक्ष पात्र लाभार्थियों को सम्मिलित किये जाने, निष्क्रिय राशनकार्डधारकों को सूची से उन्मूलित कराने, नये राशनकार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रा

वोकल फार लोकल सरकारी प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन,

Image
जौनपुर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साह तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया है कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत 23 सितम्बर 2022 को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह ,जौनपुर में वोकल फार लोकल कार्यक्रम के अन्तर्गत ओ0डी0ओ0पी0 एवं हस्तनिर्मित स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीमा द्विवेदी,राज्य सभा सदस्य एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रदर्शनी में एक जनपद, एक उत्पाद ऊनी दरी व अन्य स्थानीय उत्पादों के कुल 25 स्टाल लगाये गये। स्टालों का मुख्य अतिथि द्वारा भ्रमण कर अवलोकन किया गया तथा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया गया।  विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पराज सिंह द्वारा उद्यमियों को और अधिक उत्पाद बढाने हेतु प्रेरित किया गया।  कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उपायुक्त, स्वतः रोजगार ओ0पी0 यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर0डी0 यादव, जिला सेवा योजन अधिकारी, राजीव सिंह अपर साख्यिकीय अधिकारी मो0 रजा, जय प्रकाश, सहायक प्रबंधक

डाक्टर से साढ़े छ लाख रुपए की ठगी अश्लील वीडियों शोसल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी

Image
  जनपद वाराणसी के शिवपुर में सुद्धिपुर निवासी चिकित्सक हनी ट्रैप का शिकार हुआ। अश्लील वीडियो का हवाला देकर जालसाज ने चिकित्सक को ब्लैकमेल कर साढ़े छह लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद भी पैसे की मांग को लेकर धमकी दी। पीड़ित चिकित्सक ने थाने में साइबर एक्ट सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया।  चिकित्सक के अनुसार 17 सितंबर की रात में उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल आई, कॉल रिसीव करते ही दूसरी ओर से एक महिला अश्लील हरकत करते दिखी। इस पर उसने फोन कट कर दिया। इसके बाद एक व्यक्ति ने फोन किया और अपना नाम राकेश अस्थाना बताया और कहा कि वह साइबर क्राइम का कमिश्नर है। ब्लैकमेल करते हुए उसने पैसे की मांग की, धमकी दी कि पैसा नहीं मिलेगा तो यह अश्लील वीडियो और फोटो यूट्यूब और सोशल मीडिया सहित अन्य साइट पर वायरल कर देगा। सम्मान और लोकलाज के भय में आकर कई बार में उसके बताए हुए बैंक खाते में छह लाख 68 हजार रुपये भेजा। हालांकि इसके बाद भी वह पैसे की को लेकर ब्लैकमेल करता रहा। तंग आकर थाने और साइबर सेल में इसकी शिकायत की। इंस्पेक्टर शिवपुर सतीश यादव के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

शिक्षक की प्रताड़ना से छात्र ने की आत्महत्या शिक्षक पर एफआईआर, पुलिसिया जांच शुरू

Image
जनपद रायबरेली स्थित मिल एरिया थाना क्षेत्र के सेंट पीटर्स स्कूल के छात्र यश सिंह मौर्य (12) ने शिक्षिका व प्रधानाचार्य की प्रताड़ना से आहत होकर बृहस्पतिवार को पंखे के हुक से दुपट्टे से लटककर जान दे दी। गुरुवार को बायोलॉजी की परीक्षा में नकल करते पकड़ने पर शिक्षिका ने उसकी न सिर्फ पिटाई की बल्कि सबके सामने अपमानित भी किया। फिर प्रधानाचार्य के पास ले गईं। उन्होंने भी उसी तरह अपमानित किया। इससे क्षुब्ध यश घर पहुंचा और बिना कुछ कहे घर के सबसे ऊपर वाले कमरे में चला गया। सुसाइड नोट लिखकर पंखे से लटक गया। उसके शव के पास मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा था "मैंने पेपर में चीटिंग की। बॉयोलॉजी के पेपर में। मैं मरने जा रहा हूं। इसके लिए मेरे अंकल-आंटी, मम्मी-पापा को दोष मत देना। गलती करने के बाद किसी को एक मौका जरूर देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। मैं अपनी गलती पर खूब रोया। मैं शर्मिंदा था। मेरे साथियों ने भी शेम-शेम बोला। अब मेरा दिमाग मेरे वश में नहीं है। मुझे बुरे ख्याल आ रहे हैं। मैं माता-पिता, साथियों व टीचर्स से सॉरी बोलता हूं।’ नकल करना एक गलती हो सकती है।

आखिर सड़क पर आने को क्यों मजबूर है सीडा के उद्यमी, इकाई बन्द कर लगाये धान

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर प्रयागराज मार्ग पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया (सीडा) का हाल जिम्मेदार अधिकारियों और जिला प्रशासन की अनदेखी और लापरवाहियों के कारण बेहाल है। जिसका खामियाजा इस औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को भुगतना पड़ रहा है। इंडस्ट्रियल एरिया में आईआईए के अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव ने बताया कि यहां की समस्याओ को लेकर लगातार जिम्मेदार और जिला प्रशासन के लोंगो को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गयी। अब सतहरिया के उद्यमी अपने उद्योग को बन्द करने को मजबूर हो रहे है। श्री यादव ने बताया कि लगभग सीडा के स्थापना काल से ही यहां पर वर्षात के पानी से जल जमाव की स्थिति रहती है। इस मुद्दे को लेकर जल निकासी के लिए तमाम पत्राचार किये गये लेकिन किसा भी स्तर से जल निकासी का प्रबंध नहीं किया गया। जिसका परिणाम है कि वर्षात के समय में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाईयां बन्द हो जाती है। क्योंकि जल जमाव के कारण कच्चा माल न तो आ सकता है न ही यहां का उत्पाद बाहर जा पाता है। ऐसी दशा में उद्योग इकाई को बन्द करना ही पड़ता ह

यूपी में न तीन जनपदो के 13 केन्द्रो पर होगी पीसीएस की परीक्षा, 5796 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र

Image
सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)- 2022 की मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से शुरू होगी। यह प्रदेश के तीन शहरों में 13 केंद्रों पर कराई जाएगी। दो पालियों में चार दिन चलने वाली मुख्य परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने तैयारी पूरी कर ली है। पीसीएस मुख्य परीक्षा में इसमें 5796 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सबसे अधिक अभ्यर्थी लखनऊ में परीक्षा देंगे। यूपीपीएससी की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। मार्च में शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया पीसीएस-2022 की भर्ती प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई थी। 384 पदों के लिए यह भर्ती हो रही है। प्री परीक्षा 12 जून को हुई थी, जिसमें 3,29,310 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 27 जुलाई को जारी किए गए परिणाम में 5964 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिन्होंने मुख्य परीक्षा के लिए आफलाइन फार्म भरा है। इसमें 168 अभ्यर्थियों का फार्म आयोग को निर्धारित समय पर नहीं मिला, इसलिए वह मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। इस तरह मुख्य परीक्षा में 5796 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों की संख्या के क्रम में आयोग ने प्र

यात्री गण कृपया ध्यान दें वाराणसी- लखनऊ सहित ये ट्रेने चार अक्तूबर तक रहेगी निरस्त

Image
उत्तर रेलवे के प्रतापगढ़ जंक्शन पर रिमाडलिंग कार्य के तहत चार अक्तूबर तक कई ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा। वहीं कई ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया जाएगा।  जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी रेल मंडल अशोक कुमार ने बताया कि जंघई-वाराणसी रेल खंड उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत आता है। वाराणसी जंक्शन से चलने वाली ट्रेन नंबर 14213/14 वाराणसी-बहराईच 22 सितंबर से चार अक्तूबर तक, ट्रेन नंबर 15107/08 बनारस-लखनऊ 22 सितंबर से तीन अक्तूबर, ट्रेन नंबर 05117/05118 वाराणसी-प्रतापगढ़ अनारक्षित ट्रेन 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। इसी क्रम में 22 से 29 सितंबर तक ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवां आरक्षित एक्सप्रेस परिवर्तित रूट प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर वाया-वाराणसी सिटी-औड़िहार से चलाई जाएगी। इसी क्रम में 24, 29, 30 सितंबर से तीन अक्तूबर तक आरक्षित ट्रेन नंबर 15127 वाराणसी-नईदिल्ली वाराणसी जंक्शन पर एक घंटे विलंब होकर गतंव्य को रवाना की जाएगी।