बहुप्रतीक्षित इंग्लिश क्लब के चुनाव में पदेन अध्यक्ष डीएम और सचिव नगर मजिस्ट्रेट ज्वाइंट सचिव पर डाॅ कनौजिया का कब्जा


जौनपुर। बहुप्रतीक्षित इंग्लिश क्लब का चुनाव आखिर कार हो ही गया। जिसमें पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी एवं पदेन सचिव के पद पर नगर मजिस्ट्रेट के अलांवा प्राइवेट सेक्टर से उपाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट एवं ज्वाइंट सिक्रेटरी के पद पर डाॅ विनोद कनौजिया हड्डी रोग विशेषज्ञ चुने गये और कोषाध्यक्ष पद कलेक्ट्रेट के बाबू आशीष त्रिपाठी को चुना गया है।
यहां बता दे इंग्लिश क्लब कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया लम्बे समय से प्रस्तावित रही लेकिन कुछ तकनीकी कारणो की वजह से चुनाव नहीं हो पा रहा था। जो अब जा कर पूरा हो सका है। यहां यह भी बता दे कि प्राइवेट सेक्टर के लोंगो चुनाव में कई लोग जोर आजमाइश कर रहे थे लेकिन डाॅ कनौजिया सब पर भारी पड़े और ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद हासिल कर लिया। 

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।