Posts

Showing posts from November 29, 2025

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग

Image
प्रयागराज / अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से  अजय ट्रेडिंग कंपनी द्वारा गुरुवार को प्रयागराज में रिटेलर्स गेट-टुगेदर एवं ग्रीन वायर प्रोडक्ट लॉन्च कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 130 प्रतिष्ठित रिटेलर्स ने उपस्थित होकर इसे सफल बनाया। कंपनी की ओर से सौरभ रस्तोगी (नॉर्थ इंडिया सेल्स हेड), संजीव उपाध्याय (ईस्ट यूपी सेल्स हेड), निखिल मंगला (नॉर्थ इंडिया मार्केटिंग), हरीश यादव, विवेक सिंह एवं सचिन उपाध्याय ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और नए ग्रीन वायर उत्पाद की विशेषताओं तथा उसके फायदों के बारे में विस्तार से बताया। इस आयोजन का उद्देश्य रिटेलर्स के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना, बाजार की आवश्यकताओं को समझना और कंपनी के नवीनतम उत्पादों की जानकारी प्रदान करना रहा। कार्यक्रम को स्थानीय व्यापार जगत की ओर से सराहनीय सफलता मिली।    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

आभूषण व्यवसायी भाइयों की मनबढ़ों ने की पिटाई

Image
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार सुबह मामूली विवाद में दो आभूषण व्यवसायी भाइयों की मनबढ़ों ने पिटाई कर दी।  घटना में एक भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्रापत जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दिलावरपुर गांव निवासी गणेश सेठ अपनी होण्डा शाइन मोटरसाइकिल से जंगीगंज बेलवा स्थित अपनी आभूषण की दुकान खोलने जा रहे थे। वाराणसी रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगा हुआ था जहां धीरे-धीरे अपनी बाइक निकल रहे थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहे एक वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो जल्द ही हाथापाई में बदल गयी। आरोप है कि तीन मनबढ़ युवकों ने गणेश की ईंट—पत्थर से जमकर पिटाई कर दी। घायल गणेश ने मोबाइल पर अपने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद उनके बड़े भाई सुधीर सेठ भी मौके पर पहुंच गये। सुधीर ने बीच—बचाव करने का प्रयास किया लेकिन हमलावर युवकों ने उनकी भी पिटाई कर दी। मारपीट में दोनों भ...

कफ सिरप केस में अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग

Image
लखनऊ। कुख्यात कफ सिरप प्रकरण में एसटीएफ द्वारा अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस गिरफ्तारी के दौरान हुई  गंभीर अनियमितताओं  को लेकर डीजीपी, उत्तर प्रदेश को विस्तृत शिकायत भेजी है और पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। डॉ. ठाकुर ने कहा कि अंदरूनी सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार अमित सिंह टाटा को  उज्जैन से दर्शन कर लौटते समय  एक बुलेट प्रूफ वाहन में पकड़ा गया था। उस वाहन में कैश और अवैध असलहा मौजूद होने की बात कही गई है। साथ ही यह भी जानकारी सामने आई कि वाहन में  बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह भी मौजूद था । डॉ. नूतन ठाकुर ने आरोप लगाया कि ऊपर से आए दबाव में आलोक प्रताप सिंह को  पैसे और अवैध हथियारों के साथ छोड़ दिया गया  तथा बाद में गाड़ी को बदल दिया गया, जो अत्यंत गंभीर अनियमितता की ओर इशारा करता है और एसटीएफ की कार्रवाई पर बड़ा सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पार्ट...

जौनपुर:एम कॉम फाइनल ईयर की छात्रा ने गोमती नदी में लगाई छलांग :जाको राके साईंया मार सके न कोई

Image
जौनपुर:एम कॉम फाइनल ईयर की छात्रा ने गोमती नदी में लगाई छलांग :जाको राके साईंया मार सके न कोई जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l कोतवाली थाना क्षेत्र के केरारवीर मंदिर के पास स्थित घाट पर आज लगभग सुबह 12:00 बजे सिद्दीकपुर की रहने वाली अस्मिता गौतम 24 वर्ष पुत्री राजमन गौतम केरार मंदिर स्थित घाट पर आकर गोमती नदी मे छलांग लगा दी, करीब में मौजूद रहे ओम प्रकाश निषाद और प्रभाकर निषाद जो बलुआ घाट के निवासी हैं l किसी काम से वहां गए थे देखा कि किसी लड़की ने गोमती नदी में छलांग लगा दी है, दोनों व्यक्ति ने गोमती नदी में कूद कर बचा लिया l उसे बाहर निकले तुरंत डायल 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल लाया जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है l कूदने का कारण पता नहीं चल पाया है , छात्रा मोहम्मद हसन कॉलेज जौनपुर की एम कॉम की फाइनल ईयर की छात्रा है 

पिकअप की टक्कर से रेलवे क्रॉसिंग का बूम उखड़ा, कई घंटे बाधित रहा यातायात

Image
जफराबाद। जौनपुर–केराकत मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार दोपहर एक मनबढ़ पिकअप चालक ने बंद हो रहे बूम में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बूम फाउंडेशन सहित उखड़कर टूट गया। घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही वाली इस क्रॉसिंग पर दोपहर करीब 11:15 बजे जौनपुर की ओर से आ रही पिकअप ने तेज रफ्तार में बूम को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया। जाम में फंसे स्कूल के बच्चों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। करीब आधे घंटे बाद आरपीएफ चौकी प्रभारी प्रभुनारायण सिंह ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को धीरे-धीरे पार कराना शुरू किया। वर्तमान में स्लाइड बूम की मदद से ट्रेनों, मालगाड़ियों और नागरिक वाहनों को पास कराया जा रहा है। चौकी प्रभारी प्रभुनारायण सिंह ने बताया कि पिकअप की पहचान हो चुकी है और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। वहीं स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि टूटे बूम के फाउंडेशन का कार्य चल रहा है, तब तक आरपीएफ जवान स्लाइड बूम के सहारे य...

एनडीपीएस एक्ट मामले में जौनपुर की अदालत ने आरोपी को 8 माह की सजा और 15 हजार रुपये जुर्माना सुनाया

Image
जौनपुर। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित “ऑपरेशन कनविक्शन” एवं मिशन शक्ति-5 अभियान के अंतर्गत जौनपुर पुलिस द्वारा की गई गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अभियोजन की प्रभावी पैरवी का परिणाम एक बार फिर सामने आया है। इसी क्रम में शनिवार 29 नवंबर 2025 को एएसजे-1 जौनपुर की अदालत ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में आरोपी को दोषसिद्ध कर दंडित किया। थाना मुंगराबादशाहपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 94/11, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले में आरोपी राजेश कहार उर्फ पुप्पुन पुत्र हीरालाल, निवासी पूरामधु, को न्यायालय ने दोषी पाते हुए 8 माह के कारावास एवं 15,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में आरोपी को एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। जौनपुर पुलिस ने इसे “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत त्वरित न्याय का एक और सफल परिणाम बताया है।

वाराणसी विधान परिषद की याचिका समिति की बैठक आयोजित

Image
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l विधान परिषद की याचिका समिति की बैठक कार्यकारी सभापति अशोक अग्रवाल जी के सभापतित्व में सर्किट हाउस सभागार वाराणसी में जनपद जौनपुर के अधिकारियों के साथ आयोजित की गयी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा सभापति तथा समिति के सभी सम्मानित सदस्यगण को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम तथा स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया गया। सभापति ने नमामि गंगे, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, ग्राम विकास विभाग, नगर निगम, आवास-विकास से सम्बन्धित याचिका समिति के समक्ष विधान परिषद सदस्यों ने समय-समय पर उठाए गए जनहित के प्रकरणों से सम्बन्धित अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति की बैठक में सर्वप्रथम अधि० अभियन्ता नमामि गंगे से ग्राम अहिलिया में हैण्डपम्प बोरिंग, आबादी के सापेक्ष नलकूप बोरिंग इत्यादि के संदर्भ में जानकारी ली गई, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से पूर्व की याचिका के संबंध में पुलिया बनाने की मांग, के संदर्भ में जानकारी लेते हुए एक माह के अंदर समिति को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। खेतासराय-खुटहन सड़...

जौनपुर:सांसद प्रिया सरोज ने बांटे निःशुल्क सहायक उपकरण ADIP व राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगजन-वरिष्ठ नागरिकों को लाभ

Image
मीरगंज, जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l जौनपुर के मछलीशहर विकास खंड क्षेत्र के बसेरवा स्थित जवाहर लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को भारत सरकार की ADIP योजना तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज रहीं। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंदों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक हमारी सामूहिक जिम्मेदारी हैं और सरकार उन्हें सशक्त, आत्मनिर्भर व सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। शिविर में व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र, स्मार्ट केन, बैसाखी, छड़ी, चश्मा और कृत्रिम अंग सहित कई प्रकार के सहायक उपकरण लाभार्थियों को प्रदान किए गए। वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि इन उपकरणों से उनके दैनिक जीवन में काफी सहूलियत मिलेगी। सांसद प्रिया सरोज ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर लगातार आयोजित होते रहेंगे, ताकि कोई भी पात...

बरसठी पुलिस ने अपहरण और पाक्सो एक्ट मामले में वांछित आरोपी को दबोचा, पीड़िता बरामद

Image
जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत बरसठी थाना पुलिस ने अपहरण और पाक्सो एक्ट के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मियांचक बस अड्डे से आरोपी आदित्य सिंह पुत्र सुनील सिंह, निवासी ग्राम बरेठी, को दबोच लिया। साथ ही अपहृता को सुरक्षित बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया गया कि आरोपी के खिलाफ थाना बरसठी में मु.अ.सं. 191/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस तथा 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। गिरफ्तार आरोपी का विवरण: आदित्य सिंह पुत्र सुनील सिंह, निवासी ग्राम बरेठी, थाना बरसठी, जौनपुर पंजीकृत अभियोग: मु.अ.सं. 191/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस एवं 3/4 पाक्सो एक्ट, थाना बरसठी, जौनपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक हे.का. अखिलेश यादव का. शेरबहादुर यादव म.का. अंकिता पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का 25 वां स्थापना दिवस बड़े ही भव्य तरीके से मनाया

Image
गरीबों, असहायों, किसानों के साथ है लोक जन शक्ति पार्टी - मुख्य अतिथि राजीव पासवान फाफामऊ ( प्रयागराज) / शुक्रवार को शांतिपुरम गोहरी में लोक जन शक्ति पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम बड़े ही भव्य तरीके मनाया गया। जिसमें पार्टी की स्थापना दिवस के संस्थापक राम विलास पासवान जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव पासवान प्रदेश अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में बतलाया की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) का मुख्य उद्देश्य है कि यह पार्टी गरीबों, असहायों एवं किसानों के साथ हर समय हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर हर समय खड़ी रहती है। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बतलाया की लोक जन शक्ति हम सभी व आम जन मानस इसका हिस्सा बने और हमारा सहयोग करें। हर गरीब असहायों को हमारी पार्टी का पूर्ण सहयोग रहेगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 नवंबर को इस पार्टी की स्थापना दिवस बड़े ही भव्य तरीके से मनाया गया एवं सभी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यताओं ने एक नई सोच व उम्मीद दिलाने में अग्रसर होने की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय कुशवाहा जिला अध्यक्ष प्र...