जौनपुर:एम कॉम फाइनल ईयर की छात्रा ने गोमती नदी में लगाई छलांग :जाको राके साईंया मार सके न कोई

जौनपुर:एम कॉम फाइनल ईयर की छात्रा ने गोमती नदी में लगाई छलांग :जाको राके साईंया मार सके न कोई

जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l कोतवाली थाना क्षेत्र के केरारवीर मंदिर के पास स्थित घाट पर आज लगभग सुबह 12:00 बजे सिद्दीकपुर की रहने वाली अस्मिता गौतम 24 वर्ष पुत्री राजमन गौतम केरार मंदिर स्थित घाट पर आकर गोमती नदी मे छलांग लगा दी, करीब में मौजूद रहे ओम प्रकाश निषाद और प्रभाकर निषाद जो बलुआ घाट के निवासी हैं l किसी काम से वहां गए थे देखा कि किसी लड़की ने गोमती नदी में छलांग लगा दी है, दोनों व्यक्ति ने गोमती नदी में कूद कर बचा लिया l उसे बाहर निकले तुरंत डायल 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल लाया जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है l कूदने का कारण पता नहीं चल पाया है , छात्रा मोहम्मद हसन कॉलेज जौनपुर की एम कॉम की फाइनल ईयर की छात्रा है 

Comments

Popular posts from this blog

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*