एस डीएम सोरांव का दौरा कछारी इलाको में बाढ़ प्रभावित लोगों से की मुलाकात
सोरांव उप जिलाधिकारी हीरा लाल सैनी लगातार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में ऑपरेशन राहत को सुचारू रूप से संचालन कर रहे है मंगलवार को भी एस डीएम सोरांव की अगुवाई में फाफामऊ बेला कछार, सराय जयराम, मुबारकपुर, नारहा, समेत दर्जनों बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और जमीनी हकीकत जानी और वह राहत शिविरों में रह रहे सैकड़ों लोगों को नाश्ता और खाने का पैकेट वितरित किया। बाढ़ प्रभावित लोगों के मवेशियों को भी भूसा चारा की समुचित व्यवस्था कराई गई। एस डीएम सोरांव ने बताया की लगातार लोगों से संपर्क कर स्थिति पर नजर रखीं जा रही है हालांकि जल स्तर आज से घट रहा है लेकिन किसी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन चौकन्ना है उन्होंने बताया कि फिलहाल हालात सामान्य है जहां ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है वह एनडीआरएफ की टीमें लगातार गस्त कर रही है।