Posts

Showing posts from August 5, 2025

एस डीएम सोरांव का दौरा कछारी इलाको में बाढ़ प्रभावित लोगों से की मुलाकात

Image
सोरांव उप जिलाधिकारी हीरा लाल सैनी लगातार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में ऑपरेशन राहत को सुचारू रूप से संचालन कर रहे है मंगलवार को भी एस डीएम सोरांव की अगुवाई में फाफामऊ बेला कछार, सराय जयराम, मुबारकपुर,  नारहा, समेत दर्जनों बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और जमीनी हकीकत जानी और वह राहत शिविरों में रह रहे सैकड़ों लोगों को नाश्ता और खाने का पैकेट वितरित किया। बाढ़ प्रभावित लोगों के मवेशियों को भी भूसा चारा की समुचित व्यवस्था कराई गई। एस डीएम सोरांव ने बताया की लगातार लोगों से संपर्क कर स्थिति पर नजर रखीं जा रही है हालांकि जल स्तर आज से घट रहा है लेकिन किसी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन चौकन्ना है उन्होंने बताया कि फिलहाल हालात सामान्य है जहां ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है वह एनडीआरएफ की टीमें लगातार गस्त कर रही है।

मोटे अनाज देते हैं भरपूर पोषण: डॉ.रमेश चंद्र यादव

Image
खेतासराय(जौनपुर) विकासखण्ड शाहगंज सोंधी ब्लॉक के कार्यालय सभागार में मंगलवार को कृषि विभाग की ओर से त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम एवं उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों को मक्का के उत्पादन के साथ-साथ मोटे अनाज (श्री अन्न) के महत्व व उपयोगिता के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि आहार एवं पोषण विशेषज्ञ मोटे अनाजों की खूबियों से इतने प्रभावित हैं कि आज इन्हें सुपरफूड की श्रेणी में रखा जा रहा है। उप परियोजना निदेशक (आत्मा) डॉ. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि मोटे अनाज भरपूर पोषण प्रदान करते हैं। इसकी बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए सरकार ने इसे श्री अन्न नाम दिया है। उन्होंने बताया कि मोटे अनाजों से चीला, खीर, खिचड़ी, दलिया, कटलेट, सूप, उपमा, डोसा, इडली, बिस्किट, स्नैक्स और चिक्की जैसे अनेक व्यंजन तैयार किए जा सकते हैं। डॉ. यादव ने कहा कि श्री अन्न से बने खाद्य पदार्थों को मध्याह्न भोजन (एमडीएम) में सम्मिलित करने से बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ मो...

गंगा नहाने गए पांच किशोरों में तीन की डूबकर मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया

Image
थरवई थाना क्षेत्र की घटना,  प्रयागराज, थरवई। थरवई थाना क्षेत्र के मनसैता गांव में मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के पास स्थित मनकामेश्वर मंदिर के सामने गंगा कछार में नहाने उतरे पांच किशोरों में से तीन गहरे पानी में डूब गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो बच्चों को किसी तरह बचा लिया, लेकिन तीन की जान नहीं बच सकी।मृतकों की पहचान शशांक पाल (16) पुत्र मनोज कुमार पाल निवासी मनसैता, उत्कर्ष पाल (15) पुत्र रवि पाल निवासी बहमलपुर और लकी उर्फ अभिषेक (16 पुत्र शशि कुमार निवासी पूरनतारा, थरवई के रूप में हुई है। तीनों किशोर कक्षा 9 के छात्र थे और आपस में घनिष्ठ मित्र भी बताए जा रहे हैं।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे पांचों किशोर गंगा नहाने पहुंचे थे। नहाते-नहाते वे गहराई की ओर बढ़ गए, जहां पानी में फंसकर तीन लड़के डूब गए। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और जान जोखिम में डालकर शिवम पाल (14) पुत्र शंकरलाल तथा अमन पाल (11) पुत्र भूलेंद्र पाल  उत्कर्ष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जबकि लकी को परिवार का होनहार...

B.P.ED Admission 2025 की अंतिम तिथि 12 अगस्त तक बढ़ी

Image
जौनपुर। B.P.ED पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु महत्वपूर्ण सूचना,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित बी.पी.एड.पाठ्यक्रम(सत्र 2025-2027 में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 12अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई है। वे अभ्यर्थी जो पात्रता परीक्षा में सम्मिलित हो चुके हैं तथा बी.पी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक हैं, वे निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा यह भी सूचित किया जाता है कि [B.P.ED Admission ] बी.पी.एड. की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं काउंसलिंग का आयोजन 19 एवं 20 अगस्त 2025 को प्रातः 08:00 बजे से विश्वविद्यालय परिसर स्थित एकलव्य स्टेडियम में किया जाएगा। इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र 16 अगस्त 2025 से समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध होगा, जिसे अभ्यर्थी अपने लॉगिन आईडी से डाउनलोड कर सकते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दिशा-निर्देश तथा काउंसिलिंग हेतु महाविद्यालयों की सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.vbspu.ac.in पर पृथक से प्रकाशित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के समर्...

13 एवं 14 अगस्त को मनाया जायेगा चेहल्लुम

Image
 इस्लाम की चौक चेहलुम कमेटी ने डीएम को दिया ज्ञापन जौनपुर। शीराजे हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक चेहलुम जो हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलै. द्वारा अपने परिवार एवं मित्रों के साथ दी गयी शहादत की याद में सैकड़ों वर्षों से अपनी सभ्य परम्पराओं के अनुरूप इमामबाड़ा शेख मुहम्मद इस्लाम मरहूम बाजार भुआ पान दरीबा रोड पर मनाया जाता है। इस वर्ष चंद्र दर्शन के अनुसार 13 एवं 14 अगस्त को मनाया जायेगा। चेहलुम के मद्देनज़र कमेटी का प्रतिनिधि मंडल कार्यवाहक मोतवल्ली सैय्यद लाडले हसन ज़ैदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर चेहलुम में नागरिक सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था की मांग किया। इस मौके पर कार्यवाहक मोतवल्ली सैय्यद लाडले हसन ज़ैदी ने बताया कि इस ऐतिहासिक चेहलुम को देश के क्षितिज पर एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है जिसके कारण इसे मनाने के लिए देश के चारों ओर से सभी सम्प्रदाय के श्रद्धालु हजारों की संख्या में यहा उपस्थित होकर हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आरम्भ 13 अगस्त को 8 बजे रात में इमा...

अजीमुशान मजलिस अशरे अरबईन मुफ्ती हाउस का 113वां दौर 6 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा*

Image
*जौनपुर की मशहूर अशरे अरबईन की मजलिस मुफ्ती हाउस में 6 अगस्त से* जौनपुर की मशहूर अशरे अरबईन की मजलिस स्थान मुफ्ती हाउस मुफ्ती मोहल्ला में 6 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगी। इस वर्ष इस अशरे का 113 वां दौर है। मजलिस ठीक साढ़े आठ बजे रात्रि में शुरू होगी। जिसको हिन्दुस्तान के मशहूर ओलमा-ए-कराम धर्मगुरु मौलाना गुलाम रसूल नूरी साहब कश्मीरी खिताब/ सम्बोधित करेगें।   इस अशरे अरबईन की मजलिस की विशेषता ये है कि ये अपने ठीक समय से शुरू होती है और इसमे जौनपुर के सभी मशहूर सोजख़ा सोज़ख्वानी करते हैं, और यहाँ की सभी मशहूर सभी अन्जुमने नौहा पढ़ती व मातम करती है। मजलिस को सुनने के लिए अकीदतमंदों की भारी भीड़ जुटती है।     मुफ्ती हाउस के इस अज़ीमुशान मजलिस अशरे अरबईन, माहे सफर की ग्यारह तारीख से अठ्ठारह सफर तक होती है। जिसकी शुरूआत 1914 में स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद बाक़र ने किया था, और 1934 तक वे  इसकी व्यवस्था देखते रहे। 1935 से 1965 तक स्वर्गीय मुफ्ती वेलायत हुसैन। और 1966 से 2006 तक स्वर्गीय मुफ्ती अबुल हसन काज़मी। 2007 से 2020 तक स्वर्गीय मुफ्ती वसीउल ह...

2027 में बनेगी पीडीए गठबंधन वाली सपा की सरकार, -राकेश मौर्य

Image
सपाइयों ने छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के रास्ते पर चलने का लिया संकल्प जौनपुर --समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने दावा किया कि हम छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के बताए हुये रास्ते पर चल कर आज यह संकल्प लेते हैं कि वर्ष 2027 में यूपी में पीडीए की गठबंधन वाली सरकार बनाएंगे। वह मंगलवार को समाजवादी विचारक व दार्शनिक पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध पंडित जनेश्वर मिश्र की 93 वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम शहर के एक होटल में आयोजित था। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक जन आंदोलन से निकली हुई पार्टी है। जिसकी नीव डॉ.राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र (छोटे लोहिया), मुलायम सिंह यादव ने रखी थी। हम उसी राह पर अग्रसर हैं। आगे भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उसी राह पर जनता के लिए काम करते रहेंगे। जब-जब जनता के साथ अन्याय होगा इसका विरोध होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसान, छात्र, नौजवान ,व्यापारी ,महिला सभी परेशान चल...

किसानों की आय दोगुनी करने की तैयारी ,धर्मापुर ब्लाक में खरीफ कृषक गोष्ठी का आयोजन

Image
गौराबादशाहपुर, जौनपुर -- विकास खण्ड धर्मापुर परिसर में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम एवं त्वरित मक्का विकास योजनान्तर्गत मंगलवार को विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित किसानों की आय दोगुनी करने की उन्हें रणनीति बताई गई। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने किसानोन्मुखी योजनाओं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, इन्टीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम, कृषि ड्रोन प्रौद्यौगिकी का प्रदर्शन किया गया। इलाके के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय दोगुना करने के उद्देश्य से किसानों के बीच उन्नत उत्पादन प्रौद्यौगिकियों जैसे-बीज उपचार, जैव उर्वरकों का प्रयोग करने के बारे में विस्तार से बताया गया। खेतों में उन्नत बुवाई पद्धतियां, प्राकृतिक खेती की जागरुकता के लिये जानकारी उपलब्ध कराई। जिसमें इस प्रणाली से होने वाले लाभ एवं शासन की नीतियों के बारे में कृषक जागरूक हो सकें। कार्यक्रम में कृषकों को आई.एन.एम., आई.पी.एम., संसाधन संरक्षण प्रौद्यौगिकी, उन्नत सिंचाई पद्धतियां, कृषि निवेश व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में किसानों को जागरुक किया...

डीएम के आदेश पर शुरू हुआ नाला सफाई कार्य, शरारती तत्वों के विरोध से कार्य बीच में रुका

Image
  खुटहन ,जौनपुर -- जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर खुटहन ब्लॉक के इमामपुर बाजार स्थित नाला (आराजी संख्या 249, पुराना नंबर 125/56) की सफाई का कार्य शनिवार को शुरू किया गया। राजस्व विभाग की टीम लेखपाल राहुल बिंद और ग्राम सचिव कृष्ण चंद्र यादव की मौजूदगी में, ग्राम प्रधान संतलाल सोनी व युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा की निगरानी में जेसीबी द्वारा नाला सफाई की शुरुआत की गई। यह नाला शांति शिक्षण संस्थान इमामपुर से होकर मेन रोड, भिखारीपुर मोड़ व भिखारीपुर बॉर्डर (पुलिया) तक जाता है, जिसका उद्देश्य अतिक्रमण हटाकर जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करना था। हालांकि, गांव के कुछ शरारती तत्वों — विशेष रूप से छंगन लाल सोनी के पुत्रों द्वारा किए गए विरोध और बाधा के चलते नाला सफाई का कार्य बीच में ही रोकना पड़ा। इससे इमामपुर, भिखारीपुर, ताजूपुर, संजरपुर आदि गांवों के ग्रामीणों में भारी नाराजगी और चिंता व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इस नाले के जरिए आसपास के कई गांवों का पानी गोमती नदी में प्रवाहित होता है, और सफाई अधूरी रहने से बरसात के मौसम में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो स...

बुढ़वा मंगल पर दर्शन पूजन के लिये अजोसी महावीर धाम में उमड़े श्रद्धालु

Image
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अजोशी गांव स्थित पवन महावीर धाम पर बुढ़वा मंगल को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जय बजरंगी, जय हनुमान, संकट मोचन कृपा निधान आदि जयकारे से परिसर गुंजायमान रहा। धाम के पुजारी अरविंद मिश्र, आकाश मिश्र व शुभम मिश्र की देख—रेख में भोर में 4 बजे गर्भगृह में हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिये मंदिर का पट खोल दिया गया। कतारबद्ध श्रद्धालु अपने इष्ट का दर्शन—पूजन कर मन्नते मांगते रहे। पूरा धाम जयकारों से गूंजता रहा। सुरक्षा व्यवस्था में सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाने की पुलिस व महिला कांस्टेबल व पीएसी बल मन्दिर परिसर व मेला क्षेत्र में चक्रमण करता नजर आया। महिलाओं ने मनौती के लिये कढ़ाही चढ़ायी। श्रद्धालुओं ने सुन्दर काण्ड, हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, हनुमान बाहुक, बजरंग बाण का पाठ करके हवन पूजन किया। इस मौके पर लगे विशाल मेले में लोगों ने जमकर खरीददारी की जबकि बच्चों ने झूले का लुत्फ उठाया। जिलाधिकारी ने महावीर के दर पर टेका मत्था सिकरारा, जौनपुर। बुढ़वा मंगल पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्...

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट मामले का खुलासा, 72 घंटे में तीन लुटेरे गिरफ्तार, 8.10 लाख नकद व असलहे बरामद

Image
 जौनपुर --जनपद की नेवढ़िया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 31 जुलाई को थाना क्षेत्र के सीतमसराय चौराहे पर बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से रूपयों से भरा बैग लूट लिया था और फरार हो गए थे। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ स्वयं मौके पर पहुंचे और तत्काल चार पुलिस टीमों का गठन कर लुटेरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। ऐसे पहुंची पुलिस तक सफलता: जांच के दौरान पुलिस टीमों ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान की। इसी बीच 5 अगस्त की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस की घेराबंदी के दौरान तीनों को दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के समय लुटेरे पुलिस की कार्रवाई में घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त: अरविंद राजभर राजन राजभर एक अन्य आरोपी (नाम पुलिस ने उजागर नहीं किया) इनमें से अरविंद और राजन राजभर के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अध...

नगर पंचायत कार्यालय परिसर में फाइलेरिया जागरूकता कैंप का आयोजन, एमएमडीपी किट वितरित

Image
जौनपुर जफराबाद -- स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया रोग की रोकथाम एवं जनजागरूकता को लेकर मंगलवार को नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय परिसर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आए हुए स्थानीय लोगों को फाइलेरिया रोग, उसके लक्षण तथा बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने फाइलेरिया के लक्षणों, इसके उपचार तथा समय रहते जांच की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी को फाइलेरिया के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत जिला अस्पताल में जाकर जांच कराएं और इलाज शुरू करें। शिविर के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से आए 20 लोगों को एमएमडीपी किट वितरित की गई। किट वितरण का कार्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. सरफराज खान ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि लोग समय रहते रोगों से बचाव कर सकें। शिविर के दौरान सभासद प्रतिनिधि जोगेन्द्र नि...

पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों संग की संवादात्मक बैठक, सौहार्द व समन्वय पर रहा ज़ोर

Image
जौनपुर -  पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के साथ एक संवादात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों और पुलिस प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करना एवं जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आपसी समन्वय स्थापित करना रहा। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदु केंद्र में रहे: कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मीडिया की भूमिका:  पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानते हुए जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में मीडिया की सक्रिय सहभागिता पर विचार किया गया। अपराध नियंत्रण में सूचना का आदान-प्रदान:  किसी भी घटना की त्वरित जानकारी पुलिस तक पहुंचाने के लिए मीडिया के सहयोग को अहम बताया गया, जिससे अपराधों पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके। जन-जागरूकता कार्यक्रमों में सहयोग:  साइबर अपराध, नशा उन्मूलन, ट्रैफिक नियमों के पालन और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों में मीडिया से सहयोग की अपेक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सभी ...

धूमधाम से हुई देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापना, भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

Image
जौनपुर।  स्थानीय क्षेत्र पान दरीबा मिसिरपुर स्थित शिवाला मंदिर में चौरसिया कल्याण समिति द्वारा बुढ़वा मंगलवार के पावन अवसर पर मां दुर्गा, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्तियों की स्थापना गाजे-बाजे के साथ भव्य रूप से की गई। जानकारी के अनुसार, शिवाला मंदिर में पहले से भगवान शंकर का प्राचीन शिवलिंग स्थापित है, जहां श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। साथ ही राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की प्रतिमाएं भी विराजमान हैं, जिनकी नियमित पूजा-अर्चना होती है। श्रद्धालुओं की लंबे समय से यह भावना थी कि मंदिर में देवी लक्ष्मी, विष्णु और दुर्गा की मूर्तियों की स्थापना होने से मंदिर पूर्ण स्वरूप लेगा। इस पुनीत कार्य की प्रेरणा स्व. श्रीमती चौरसिया की अंतिम इच्छा से जुड़ी थी। उनके पति श्यामलाल चौरसिया ने बताया कि उनकी पत्नी की इच्छा थी कि वह मंदिर में इन देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापना कराएं, लेकिन लगभग दस वर्ष पूर्व उनके निधन के चलते यह कार्य अधूरा रह गया था। अब जाकर उन्होंने इस अधूरे संकल्प को पूरा कर पत्नी की इच्छा को साकार किया। मूर्ति स्थापना के दौरान पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल ...

बुढ़वा मंगल पर हुआ कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन

Image
गौराबादशाहपुर क्षेत्र में पहलवानों ने आजमाया दांव पेंच गौराबादशाहपुर, जौनपुर ---गौराबादशाहपुर के बनरहियाबाग में बुढ़वा मंगल पर ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों से आए दर्जनों पहलवानों ने दांव पेंच आजमाए। अधिकांश कुश्ती बराबरी पर ही रही। बनारस के पहलवान अभिषेक ने गाजीपुर के अंश को, गाजीपुर के शहनवाज ने जौनपुर के सागर को, गाजीपुर के अंकित ने जौनपुर के धीरज को, बहरीपुर के विशाल ने धर्मापुर के अरबाज को और पतरही के हरिश्चंद्र ने धर्मापुर के हिमांशु को पराजित किया। रेफरी सुबाष यादव रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने अखाड़े का पूजन कर और पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि खेलकूद में ऐसी प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। यह भी कहा कि हार जीत का कोई मायने नहीं रखता । जो जीत गया वह जीत गया, जो हार गया उसे आगे चलकर और तैयारी करने की जरूरत है। पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने भरोसा दिया कि पहलवानों और खिलाड़ियों के लिए हमारे स्तर से जितना अधिक हो सकेगा वह किया जाएगा। इसमें धन की कोई समस्या...

नई शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने पर राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में संगोष्ठी आयोजित

Image
“उपलब्धियां और चुनौतियां” विषय पर हुआ गंभीर विमर्श   सिंगरामऊ (जौनपुर)। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, सिंगरामऊ में मंगलवार 05 अगस्त 2025 को “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : उपलब्धियां और चुनौतियां” विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की इकाई द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्राचार्य, राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में शिक्षा नीति की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नीति भारतीय शिक्षा प्रणाली को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने वाला एक ऐतिहासिक दस्तावेज है। उन्होंने बहुभाषिक शिक्षा, कौशल विकास, लचीले पाठ्यक्रम और विद्यार्थी केंद्रित शिक्षा को इसके प्रमुख स्तंभ बताया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने नीति के क्रियान्वयन से हो रहे व्यापक शैक्षिक परिवर्तनों की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अनुकूल वातावरण ...