डीएम के आदेश पर शुरू हुआ नाला सफाई कार्य, शरारती तत्वों के विरोध से कार्य बीच में रुका


 खुटहन ,जौनपुर --जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर खुटहन ब्लॉक के इमामपुर बाजार स्थित नाला (आराजी संख्या 249, पुराना नंबर 125/56) की सफाई का कार्य शनिवार को शुरू किया गया। राजस्व विभाग की टीम लेखपाल राहुल बिंद और ग्राम सचिव कृष्ण चंद्र यादव की मौजूदगी में, ग्राम प्रधान संतलाल सोनी व युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा की निगरानी में जेसीबी द्वारा नाला सफाई की शुरुआत की गई।

यह नाला शांति शिक्षण संस्थान इमामपुर से होकर मेन रोड, भिखारीपुर मोड़ व भिखारीपुर बॉर्डर (पुलिया) तक जाता है, जिसका उद्देश्य अतिक्रमण हटाकर जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करना था।

हालांकि, गांव के कुछ शरारती तत्वों — विशेष रूप से छंगन लाल सोनी के पुत्रों द्वारा किए गए विरोध और बाधा के चलते नाला सफाई का कार्य बीच में ही रोकना पड़ा। इससे इमामपुर, भिखारीपुर, ताजूपुर, संजरपुर आदि गांवों के ग्रामीणों में भारी नाराजगी और चिंता व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इस नाले के जरिए आसपास के कई गांवों का पानी गोमती नदी में प्रवाहित होता है, और सफाई अधूरी रहने से बरसात के मौसम में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नाले की सफाई पूर्ण कराई जाए तथा स्थायी नाला निर्माण की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएं।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर: बीएसए के नाम से फर्जी अवकाश की खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारीजांच टीम गठित, भ्रामक प्रचार करने वालों में मचा हड़कंप

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

पिकअप की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की मौत