धूमधाम से हुई देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापना, भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र पान दरीबा मिसिरपुर स्थित शिवाला मंदिर में चौरसिया कल्याण समिति द्वारा बुढ़वा मंगलवार के पावन अवसर पर मां दुर्गा, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्तियों की स्थापना गाजे-बाजे के साथ भव्य रूप से की गई।
जानकारी के अनुसार, शिवाला मंदिर में पहले से भगवान शंकर का प्राचीन शिवलिंग स्थापित है, जहां श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। साथ ही राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की प्रतिमाएं भी विराजमान हैं, जिनकी नियमित पूजा-अर्चना होती है। श्रद्धालुओं की लंबे समय से यह भावना थी कि मंदिर में देवी लक्ष्मी, विष्णु और दुर्गा की मूर्तियों की स्थापना होने से मंदिर पूर्ण स्वरूप लेगा।
इस पुनीत कार्य की प्रेरणा स्व. श्रीमती चौरसिया की अंतिम इच्छा से जुड़ी थी। उनके पति श्यामलाल चौरसिया ने बताया कि उनकी पत्नी की इच्छा थी कि वह मंदिर में इन देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापना कराएं, लेकिन लगभग दस वर्ष पूर्व उनके निधन के चलते यह कार्य अधूरा रह गया था। अब जाकर उन्होंने इस अधूरे संकल्प को पूरा कर पत्नी की इच्छा को साकार किया।
मूर्ति स्थापना के दौरान पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। महिलाएं मंगल गीतों पर झूम उठीं, बच्चे “जय माता दी” के जयकारे लगाते रहे और मंदिर परिसर “हर हर महादेव” और “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप कुमार चौरसिया, अरुण कुमार चौरसिया, दाऊजी चौरसिया, शिव विश्वकर्मा, मृदुल चौरसिया, सुरेश शर्मा, भाग्यवती विश्वकर्मा, साधना शर्मा सहित अन्य स्थानीय लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment