Posts

Showing posts from May 25, 2025

जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी ने दिया ढैंचा की खेती पर जोर

Image
जैविक खेती को प्रोत्साहित करने की दिशा में जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने ढैंचा की खेती को बढ़ावा देने की पहल शुरू की है। उन्होंने बताया कि रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता को कम करने और मिट्टी की उर्वरता को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने हेतु किसानों को ढैंचा बोने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। डॉ. चंद्र ने बताया कि ढैंचा एक ऐसी फसल है जिसे केवल डेढ़ महीने में उगाकर खेतों में जोत दिया जाता है। इसकी जड़ों में मौजूद गांठों में भरपूर नाइट्रोजन होता है, जिससे मिट्टी की जैविक संरचना मजबूत होती है। इसके उपयोग से यूरिया, डीएपी, पोटाश जैसे महंगे रासायनिक उर्वरकों की आवश्यकता काफी हद तक घट जाती है। जिलाधिकारी ने किसानों से आह्वान किया कि वे इस कम लागत वाली, पर्यावरण-संवेदनशील और लाभकारी विधि को अपनाएं ताकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्धारित किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को साकार किया जा सके। ढैंचा न केवल हरी खाद के रूप में उपयोगी है, बल्कि इसके रस में कीटनाशक गुण भी होते हैं। साथ ही, यह पौधा कार्बन डाईऑक्साइड अवशोषित कर मिट्ट...

जल जीवन मिशन परियोजना का नोडल अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

Image
जौनपुर।  निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने आज जनपद के फूलपुर गांव में संचालित पेयजल परियोजना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजना के विभिन्न घटकों जैसे ओवरहेड टैंक, पंप हाउस, बाउंड्री वॉल, सोलर पैनल तथा सोलर पंप आदि का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि योजना के सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा ग्राम आराजी फूलपुर के सभी कनेक्शनों से सुचारु रूप से जलापूर्ति की जा रही है। श्री अग्रवाल ने स्वयं नल खोलकर जलापूर्ति की गुणवत्ता की जांच की और ग्राम समूह की महिलाओं ने भी पानी की गुणवत्ता की पुष्टि की। निरीक्षण के बाद आयोजित चौपाल में नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया और "हर घर नल से जल" योजना के अंतर्गत मिलने वाले जल कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने टेक्निकल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं एवं योजना से लाभान्वित लाभार्थियों से भी संवाद किया ...

*योगी सरकार ने 28 पीपीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखिए सूची*

अंशु जैन सीओ बागपत, गौरव शर्मा सीओ फतेहपुर, अवधेश कुमार पांडेय सीओ तकनीकी सेवाएं यूपी, सुधांशु शेखर सीओ एसटीएफ लखनऊ, अजीत चौहान सीओ हरदोई, सुरेश कुमार सीओ कन्नौज, अजय त्रिवेदी सीओ एसीओ मुख्यालय लखनऊ, सुनील कुमार वर्मा सीओ यूपीपीसीएल अलीगढ़, देवेंद्र कुमार सेकेंड सीओ चंदौली, अभयनाथ मिश्र सीओ संतकबीरनगर,   श्वेता आशुतोष ओझा सहायक सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी, मनोज कुमार सिंह सीओ झांसी, अजय सिंह सीओ आजमगढ़, राजीव कुमार सिसोदिया सीओ रेलवे सहारनपुर, सतीश चंद्र शुक्ला सीओ भदोही, अमित सक्सेना एसीपी गाजियाबाद, रजनीश यादव  सीओ बलिया, हरिराम यादव सीओ देवरिया, विनीत कुमार मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़, विनीत सिंह एसीपी लखनऊ, प्रीमत पाल सिंह  सीओ मथुरा, जितेंद्र परिहार सीओ खीरी, अपेक्षा निम्बाडिया सीओ शामली, सृष्टि सिंह सीओ औरैया, राजेश कुमार राय सीओ सोनभद्र, नागेंद्र कुमार चौबे सीओ सीतापुर, और अभय राय को सीओ इटावा बनाया गया है।