जौनपुर में रैपिडो बाइक सर्विस का ज़बरदस्त लॉन्च: युवाओं को मिला रोजगार, यात्राएं हुईं और स्मार्ट!
जौनपुर शहर में अब रैपिडो बाइक सर्विस ने दस्तक देकर यातायात के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खोल दिए हैं। यह सेवा, जो पहले शहर में उपलब्ध नहीं थी, अब लोगों को बाइक के ज़रिए पिक-एंड-ड्रॉप की सुविधा देने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को ड्राइवर के तौर पर जॉब भी प्रदान कर रही है। युवाओं के लिए यह सेवा आय का ज़रिया बन गई है, वहीं यात्रियों को बिना किसी झंझट के अपने गंतव्य तक पहुँचने का आसान तरीका मिला है।
कैसे बदल रही है शहर की तस्वीर? जानें खास बातें
रैपिडो की यह सर्विस यूजर्स को बाइक पार्किंग की टेंशन से मुक्ति दिलाती है। मिसाल के तौर पर, अगर आपको रेलवे स्टेशन, मार्केट, या ऑफिस जाना है, तो ऐप पर बाइक बुक करें और ड्राइवर आपको सीधे लोकेशन तक पहुँचाएगा। बाइक को गंतव्य पर छोड़ने की सुविधा के कारण यात्रियों को वापसी की कोई चिंता नहीं। साथ ही, स्थानीय युवा जो बाइक चलाने में कुशल हैं, वे रैपिडो के साथ जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं। इससे शहर में बेरोजगारी दूर करने में भी मदद मिल रही है।
अगले चरण में 30 किमी तक का विस्तार, ग्रामीण इलाकों को भी फायदा
फिलहाल यह सुविधा शहर की सीमा में ही उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे 25-30 किलोमीटर के दायरे तक विस्तारित किया जाएगा। इससे आसपास के गाँवों के लोग भी शहर आसानी से पहुँच सकेंगे और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। शहरवासियों का कहना है कि यह सर्विस न सिर्फ समय और पैसे की बचत कराती है, बल्कि यातायात के पर्यावरणीय बोझ को भी कम करेगी। जौनपुर अब "आधुनिक सुविधाओं वाला स्मार्ट शहर" बनने की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है!
नोट: रैपिडो की यह सेवा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जहाँ यूजर्स रियल-टाइम ट्रैकिंग, सुरक्षित भुगतान और किफायती दरों का लाभ उठा सकते हैं।
Comments
Post a Comment