Posts

Showing posts from January 13, 2023

इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी,जानिए क्या है मुहूर्त

Image
स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और उपाय हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बड़ा महत्व है डाॅ जयेश मिश्र आचार्य  इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है, जिसका अर्थ है कि सूर्य उत्तर दिशा की ओर बढ़ता है. मकर संक्रांति से मौसम परिवर्तन की शुरुआत होने लगती है. माना जाता है कि मकर संक्रांति के दिन दान करना शुभ होता है.  मकर संक्रांति का पावन पर्व इस बार 15 जनवरी 2023, दिन रविवार को मनाया जाएगा. यह पर्व हिन्दू धर्म के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं. इस दिन मकर राशि में सूर्य प्रवेश कर जाते हैं और इसलिए ही इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. बहुत सी जगहों पर इसे खिचड़ी और उत्तरायण भी कहते हैं. मकर संक्रांति पर प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालुओं का मेला विभिन्न नदियों के घाटों पर लगता है. इस शुभ दिन तिल खिचड़ी का दान करते हैं.  मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त  उदयातिथि के अनुसार, मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. मकर संक्रांति की शुरुआत 14 जनवरी 2023 को रात 08 बजकर 43 मिनट पर होगी. मकर

क्रेन से टकरायी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन, इंजन हुआ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त,ट्रेनो का संचालन हुआ प्रभावित

Image
सियालदह से चलकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस मिर्जापुर जिले में बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। शुक्रवार शाम झींगुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्लीपर प्लेट का काम कर रहे क्रेन से राजधानी एक्सप्रेस का इंजन टकरा गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन की रफ्तार को नियंत्रित किया। क्रेन से हुई जोरदार टक्कर के कारण राजधानी एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं टक्कर के बाद क्रेन का एक हिस्सा ओएचई से जा टकराया और तार टूट गया। एक पोल भी उखड़ गया। इसके चलते रेल परिचालन बाधित हो गया। घटना की सूचना झिंगुरा स्टेशन के माध्यम से एनसीआर मुख्यालय को दी गई। आननफानन राहत कार्य शुरू कर दिया गया। रेलवे की टीमों ने कार्य कर अपलाइन पर संचालन शुरू किया लेकिन डाउन लाइन अभी भी प्रभावित है। इस घटना के चलते कई स्थानो पर छह से दर्जन ट्रेनें खड़ी हैं। वहीं टक्कर के बाद से राजधानी एक्सप्रेस भी खड़ी है और इंजन से लेकर ट्रेन में हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। पड़री थाना क्षेत्र के झिंगुरा गेट के पास शाम को पांच बजे डाउन लाइन पर दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी

दहेज उत्पीड़न के मामले में पति को मिली सशर्त जमानत,पासपोर्ट कोर्ट में जमा नहीं भाग सकता विदेश

Image
जौनपुर। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जौनपुर ने कोतवाली थाना क्षेत्र के दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक के मुकदमे में आरोपि पति महताब आलम को शर्तों के साथ जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। न्यायालय ने कहा है कि आरोपी बिना न्यायालय की अनुमति के देश के बाहर नहीं जाएगा। विचरण के समय कोर्ट में उपस्थित रहेगा तथा सहयोग करेगा तथा मूल पासपोर्ट न्यायालय में दाखिल करेगा। कोतवाली थाने में 22 जनवरी 2021 को पति महताब आलम समेत ससुराल के आठ लोगों के विरुद्ध पत्नी रुकैय्या बानो निवासी मोहल्ला सिपाह ने दहेज उत्पीड़न से संबंधित कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराया था। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर उसे मारते पीटते प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर पांच मई 2019 को मारपीट कर उसे मायके पहुंचा दिया। 26 दिसंबर 2020 को दिन में पति महताब ने वादिनी को फोन पर गालियां देते हुए तीन तलाक दे दिया और कहा कि वह दूसरी शादी करेगा। मामले में ससुराल के अन्य लोगों ने कोर्ट में उपस्थित होकर जमानत कराया। आरोपी पति महताब सऊदी अरब में रहता है और वह कोर्ट से गिरफ्तारी व

युवा अनुशासित होकर लक्ष्य प्राप्त करें : विद्यासागर एमएलसी

Image
युवा हवा बनें तूफान नहींः  प्रो. निर्मला एस. मौर्य जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को शुक्रवार को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने कहा कि युवा मन से होता है उन्हें अनुशासित होकर लक्ष्य प्राप्ति करना चाहिए तभी सही दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में एक दूसरे की संस्कृति और संस्कार को जानने का मौका मिलता है। आज युवा सोच के चलते ही दुनिया हमारे सामने नतमस्तक होती है। समारोह की अध्यक्षता कर रहीं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि अन्य देश बने और मिट गये लेकिन युवाओं की सोच और संस्कृति के बल पर हमारा देश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि युवा हवा की तरह बनें तूफान की तरह नहीं, तूफान विनाश की ओर ले जाता है। कहा कि महोत्सव में ठंड और विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता हुई। इसमें ठंड हारा और विद्यार्थियों की जीत हुई। इसके पूर्व स्वागत गीत और कुलगीत विद्यार्थियों द्वारा किया गया। संचालन नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र, डॉ

रोमांचक मुकाबले में वाराणसी ने मिर्जापुर को दी पटकनी जीता खिताब

Image
जौनपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में द्वारा इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम सिद्दीकपुर में पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदेशीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला आज अपरान्ह 1.30 बजे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न किया गया। कबड्डी मैच का विवरण इस प्रकार है। क्वार्टर फाइनल राउण्ड में पहला मुकाबला वाराणसी व आगरा के मध्य हुआ एकतरफा मुकाबले में वाराणसी ने आगरा को 24-08 से पराजित किया और सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। दूसरा क्वार्टरफाइनल मुकाबला आजमगढ़ व मेरठ के मध्य हुआ जिसमें आजमगढ़ 22-18 से विजेता घोषित हुई। संघर्षपूर्ण मुकाबले में दीपमाला ने आजमगढ़ के लिए सर्वाधिक अंक जुटाये। तीसरा क्वार्टर फाइनल सहारनपुर व लखनऊ के मध्य हुआ जिसमें सहारनपुर ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ को पराजित किया। सहारनपुर की ओर से अनु दूबे ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच देवीपाटन और विन्ध्याचल मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें एकतरफा मुकाबले में 4 के बदले 15 अंकों से विन्ध्याचल मण्डल

सामाजिक न्याय के वट वृक्ष रहे शरद यादव : विवेक रंजन यादव

Image
मण्डल मसीहा पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन से समाजिक न्याय के लोग अत्यंत दुःखी श्रद्धांजलि देकर उनके सपनों को साकार करने का लिया संकल्प जौनपुर। सामाजिक समता के लिए अनवरत संघर्षरत रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय मंच की ओर से सपा के पूर्व प्रदेश सचिव विवेक यादव कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें लोंगो ने श्रद्धांजली देकर नमन किया सपा के निवर्तमान प्रदेश सचिव विवेक रंजन यादव  ने कहा कि शरद यादव के दिल में वंचित एवं उपेक्षित समुदायों का दर्द था। वे हमेशा लोकतंत्र,सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता की नीति को बनाने हेतु संघर्षरत रहे। संविधान के आर्टिकल 340 के तहत निर्मित मण्डल कमीशन की सिफारिशों को लागू करवाने हेतु शरद यादव के महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुये विवेक रंजन यादव  ने कहा कि शरद यादव ने संसद से लेकर सड़क तक मण्डल को लेकर जो संघर्ष किया वैसा किसी और ने नहीं किया।शरद यादव अकेले शख्स थे जिन्होंने मण्डल के लिए जान लड़ा दिया। शरद यादव ने महिला आरक्षण बिल मे वंचित तबकों की महिलाओं के लिए कोटा में कोटा की अ

विवेकानन्द जी ने शून्य का संदेश देकर दुनियां को दी रोशनी- विजय पान्डेय

Image
जौनपुर।राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं दर्शन पर संगोष्ठी नेहरू युवा केंद्र जौनपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार) सहयोग सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि  स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक ज्ञान से  सभी दिशाएं  सुगंधित हो रही है   स्वामी विवेकानंद का संदेश शांति का प्रतीक है उनका वेद वेदांत ही भारतीय दर्शन है। मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय  ने कहा कि दुनिया को शून्य का संदेश देकर आध्यात्मिक शिखर पर पूरी दुनिया को रोशनी दी स्वामी विवेकानंद ने। साहित्यकार सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने कहा कि आशा सभी अधूरी अब तक संत विवेकानंद की कविता पड़ी तो पूरा माहौल बदल गया। साहित्यकार गिरीश श्रीवास्तव गिरीश ने रामकृष्ण परमहंस के शिष्य स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर अपना  काव्य  पाठ किया। भानुजा शरन लाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद  का दर्शन  पूरी दुनिया को अलौकिक

फर्जी दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

Image
जौनपुर। थाना रामपुर की पुलिस ने फर्जी दरोगा को नीली बत्ती लगी स्कार्पियों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक हैण्डसेट मय चार्जर, 02 मोबाइल,10 आधार कार्ड भिन्न भिन्न, 3 मोहर मय पैड, 2 एटीएम कार्ड, 1 कार्ड भारत सरकार,1 जोडी वर्दी उ0नि0 पद मय साज सज्जा के सामान सहित वाहन बरामद करते हुए उसके विरुद्ध मुअसं 05/23 धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 171 भादवि के तहत पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है। इस संदर्भ में पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष रामपुर भदोही जौनपुर मार्ग पर पचवल ग्राम के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के कर रहे थे उसी दौरान जनपद भदोही की तरफ से एक स्कार्पियो गाड़ी आती दिखी जिस पर लाल नीली बत्ती लगी हुई थी। जिसे रोककर सम्मान पूर्वक व मर्यादित ढंग से उसमे बैठे कथित पुलिस वाले से पूछ-ताछ किया गया तो अपना नाम शैलेन्द्र कुमार भारद्वाज पुत्र स्व0 बाबूलाल नि0 ग्राम शीतल टोला पो0 आथर थाना नवानगर जिला बक्सर  बिहार प्रान्त बताया। उक्त व्यक्ति संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पूछताछ में कड़ाई किया तो बताया कि मैं दरोगा की वर्दी पहन कर लाल नीली बत्ती

एफसीआई गोदाम में केन्द्रीय जांच ब्यूरो टीम का छापा,तीन कर्मचारी हिरासत में

Image
जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र स्थित ताखा पश्चिम रेलवे फाटक के पास एफसीआई गोदाम में गुरुवार की दोपहर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने छापा मारा। लेवी के चावल की आपूर्ति में अवैध धन वसूली के मामले में हुई इस कार्रवाई से एफसीआई के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने करीब पांच घंटे तक तीन कर्मियों से पूछताछ की। इस दौरान कुछ नकदी भी बरामद किए जाने की सूचना है। रात आठ बजे तक छापे की कार्रवाई जारी रही। सूत्रों से पता चला कि लेवी के चावल की सप्लाई में गुणवत्ता परख के नाम पर धन उगाही किए जाने की शिकायत मिली थी। जिसके क्रम में सीबीआई की टीम ने छापे की कार्रवाई की। ताखा पश्चिम स्थित रेलवे फाटक के समीप केंद्रीय भंडारण निगम के गोदाम में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) अपने अनाज को रखता है। वहीं कैंपस में ही विभागीय ऑफिस भी मौजूद हैं। जिसमें तैनात कर्मचारियों के संबंध में सीबीआई को शिकायत मिली कि लेवी के चावल की सप्लाई में गुणवत्ता परख के नाम पर अच्छी खासी रकम की वसूली की जा रही है।  इस शिकायत पर सीबीआई की एक टीम गठित हुई और गुरुवार की दोपहर एफसीआई गोदाम पर पहुंची। टीम ने मौके से तीन

कोहरे का प्रभाव जारी लेकिन तापमान का का पारा उपर की ओर, ठन्ड से कुछ राहत

Image
जौनपुर। हवा की रफ्तार पहले से कम हो गई है। आधी रात बाद से कोहरा पड़ना शुरू हो रहा है। दिन में अच्छी धूप भी हो रही है। इस वजह से ठंड से भी थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहा। है। जहां नम पछुआ हवाओं की रफ्तार में कमी देखने को मिली वही सुबह घना कोहरा था लेकिन दस बजते बजते कम होगयाऔरधूपनिकलगयी। इस वजह से ठंड भी ज्यादा नहीं लग रही थी। जिस तरह से दो दिन से दिन में तेज धूप खिल रही है,उसका असर है कि तीन दिन पहले जहां अधिकतम तापमान कम होकर 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था वो भी बढ़कर गुरुवार को 19 तक पहुंच गया। शुक्रवार को भी दिन में अच्छी धूप होने के आसार है। हालांकि मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे का कहना है कि अभी भी पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है,इस वजह से इस सप्ताह तक कोहरा छाए रहने और हवा में नमी की वजह से ठंड की संभावना बनी है।