Posts

Showing posts from April 14, 2024

बसपा ने वाराणसी में खेला मुस्लिम कार्ड पीएम को नहीं दिया वाक ओवर, जानें किसे दिया टिकट

Image
बसपा ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाक ओवर न देते हुए उनको घेरने के लिए मुस्लिम कार्ड खेला है और वाराणसी लोकसभा सीट पर बसपा ने अतहर जमाल लारी पर भरोसा जताया और चुनाव मैदान में उतार दिया है। अब वाराणसी में भाजपा प्रत्याशी और प्रधान मंत्री मोदी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मैदान में उतारा है तो, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने महामण्डलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी को चुनावी जंग में उतार दिया है। इसके बाद मुख्तार की मौत के बाद मुसलमान वोटरो को साधने के लिए बसपा ने मोदी के खिलाफ मुस्लिम चेहरा लाकर खड़ा कर दिया है। वाराणासी संसदीय क्षेत्र में जो आंकड़े वायरल है उसके अनुसार साढ़े तीन लाख मुस्लिम वोटर है। और दलित मतदाताओ की संख्या भी दो लाख से अधिक बताई जा रही है। इस तरह बसपा ने प्रधान मंत्री को वाक ओवर नहीं दिया बल्कि उनके सामने कड़ा मुकाबला करने की रणनीति के तहत प्रत्याशी घोषित किया है।

बाबा साहब का संविधान बचाने को एकजुट पीडीए का आवाह्न - राकेश मौर्य

Image
समाजवादी पार्टी ने ज़िला कार्यालय पर संविधान निर्माता,अर्थशास्त्री, महान राजनेता, समाज सुधारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव  अंबेडकर जी की 133वीं जयंती ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाई गई। उक्त अवसर पर उपस्थित सपाजनों ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि संविधान शिल्पकार बाबासाहब सदैव सामाजिक समरसता, समता मूलक समाज, और देश की एकता अखंडता के लिए संघर्षशील रहे। उन्होंने देश में जातिवाद, छुआछुत के समूल नाश और पीडीए समाज के उत्थान के लिए बड़ा संघर्ष कर संविधान में एकता, अखंडता संप्रभुता और सभी को समान अधिकार दिया।आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान को बचाए रखने के लिए पीडीए समाज को एकजुट होकर समंतवादियों को परास्त करना आवश्यक हो गया है। पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव और पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ने कहा कि बा

सर्व समाज के हित का बाबासाहेब ने रखा ध्यान - प्रो.पाथर्डीकर

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती पर उनके कार्यों को याद करते हुए मुख्य वक्ता प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने डॉ अंबेडकर द्वारा किए सर्वसमाज के हित में किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा कि  बाबा साहब ने एक वर्ग विशेष का ध्यान न रखते हुए संपूर्ण समाज के लिए कार्य किया । उन्होंने आर्य इन्वेजन सिद्धांत को नकारा। अपनी पुस्तक ’शूद्र कौन थे” में उन्होंने तथ्यों पर आधारित बताया कि आर्य इसी भारत की संतान हैं उन्होंने पश्चिमी इतिहासकार मैक्स मूलर के सिद्धांत को सिरे से नकार दिया।  उन्होंने भारत के श्रम कानूनों को बनाया जो कि सर्वसमाज के लिए थे न कि किसी एक जाति वर्ग के लिए। परिणाम स्वरूप उसका भारत में सर्व समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। विश्वविद्यालय परिसर में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर डॉ. मनोज पांडेय, कर्मचारी नेता श्री स्वतंत्र कुमार , रघुनंदन, रामनाथ समेत विश्वविद्यालय के छात्र एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस बीच विश्वविद्यालय परिसर में  मैकेनिकल इंजीनियरिंग

हजरत अब्बास की जिंदगी वफादारी की मिसाल -डॉ अब्बास रज़ा नय्यर

Image
साहिल पर जो अब्बास से दिलावर नहीं आते  एहसास में फिर प्यास के मंजर नहीं आते  जौनपुर।हुसैनिया इमामबाड़ा दक्षिण पट्टी बबरखां में जश्ने बाबुल हवाएज का आयोजन किया गया जिसमें हिंदुस्तान के अलग-अलग शहरों से मशहूर शायर तस्वीर ले महफिल का आयोजन तरह ही कलाम पर किया गया जिसमें सभी शायरों ने हजरत अब्बास की शान में कसीदे पढ़े  महफिल का संचालन प्रोफेसर अब्बास रजा नैय्यर ने किया  शायर वसीम खुर्रम ने अपनी शायरी में हजरत अब्बास की तारीफ की उन्होंने शायरी में कहा  हम लोग फरिश्ते के बराबर नहीं आते  अब्बास के परचम के तले तर नहीं आते मसहद जलालपुरी में कहा साहिल का यह सन्नाटा बताता है अभी तक अब्बास जहां हो वहां लश्कर नहीं आतेबुजुर्ग शायर जफर आजमी ने कहा साहिल पर जो अब्बास से दिलावर नहीं आते एहसास में फिर प्यास के मंजर नहीं आते । शायर नैय्यर जलालपुरी ने शायरी में कहा  यह मिस्र की गलियां मेरा मेयार नहीं है  युसूफ तो यहां आते हैं अकबर नहीं आते सभी शायरों ने अपनी शायरी के जरिए हजरत अब्बास की जिंदगी एवं बहादुर बहादुर की प्रशंसा की तकरीर मौलाना कैसर अब्बास ने की महफिल में शायर वसीम खुर्रम

बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर गरीब परिवार में जन्म लिया,अपने संघर्ष की बदौलत विदेश पहुंच कर शिक्षा लिए- गिरीश चन्द यादव

Image
भारतीय जनता पार्टी ने मनाया बाबा साहेब अम्बेडकर का जयंती जौनपुर:  भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के नेतृत्व मे भाजपाइयो ने अम्बेडकर तिराहा पर स्थित अम्बेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई।  माल्यार्पण के पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा की बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म आज के ही दिन महाराष्ट्र के एक महार परिवार में हुआ इनका बचपन ऐसी सामाजिक, आर्थिक दशाओं में बीता जहां दलितों को निम्न स्थान प्राप्त था दलितों के बच्चे पाठशाला में बैठने के लिए स्वयं ही टाट-पट्टी लेकर जाते थे। अपनी शिक्षा पुरी करने के लिए वो मुंबई चले गये, वहां से उन्होंने बीए की शिक्षा पूरी की और फिर अपने आगे की पढ़ाई के लिए वो अमेरिका चले गये उसके बाद उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और इंग्लैंड से अपनी मास्टर्स और पीएचडी की डिग्री प्राप्त की और वर्ष 1923 में भारत लौट आए। लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने कहा कि उन्होने बॉम्बे के उच्च न्यायालयों में अपनी वकालत शुरू की उन्होंने सामाजिक कार्य करने के साथ-साथ लोगों को शिक्ष

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

Image
  जौनपुर। लम्बे इन्तजार के बाद सपा ने आज सात लोकसभा के प्रत्याशियों की घोषणा कर दिया है। इसमें जौनपुर से सपा ने मौर्य समाज के उपर दांव लगाया है। बाबू सिंह कुशवाहा को भाजपा के कृपाशंकर सिंह के मुकाबले चुनाव मैदान में उतार दिया है। अब जौनपुर में मौर्य समाज साइकिल की सवारी करेगा जो अभी तक कमल खिला रहा था।  हलांकि मछलीशहर (सु) लोकसभा से सपा ने पासी समाज पर दांव लगाया है। सुश्री प्रिया सरोज को चुनावी जंग में उतारा है अब मछलीशहर सुरक्षित से सपा भाजपा बसपा तीनो दलो के प्रत्याशी पासवान समाज के है। सपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही चुनावी तस्वीर भी जन मानस के पटल पर परिलक्षित होने लगी है। सपा ने जिन प्रत्याशियों की सूची जारी की है वह निम्नवत है।

उद्घाटन के चन्द माह के अन्दर राम की नगरी से इन शहरो के लिए विमान सेवा हो गई बन्द, जानें क्या है कारण

Image
महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से बीते एक माह में चार शहरों की सीधी विमान सेवाएं ठप हो गई हैं। इनमें कुछ ऐसी भी फ्लाइट हैं, जो शुरू होने के बाद एक सप्ताह भी सही से नहीं चलीं। ऐसे में अब कनेक्टिंग फ्लाइट के सहारे यात्रियों को हवाई सफर करना पड़ रहा है। इसके चलते किराये पर भी असर देखने को मिल रहा है। इन विमान सेवाओं के ठप होने की वजह यात्रियों की कमी बताई जा रही है। नौ फरवरी को रामनगरी से स्पाइसजेट ने जयपुर, दरभंगा और पटना समेत छह शहरों की सीधी विमान सेवाएं शुरू की थीं। 30 दिसंबर को एयरपोर्ट के लोकार्पण के बाद एक ही माह में एक साथ कई शहरों की फ्लाइट शुरू होने से रामनगरी की एयर कनेक्टिविटी खासा बेहतर हो गई थी। धीरे-धीरे यात्रियों की कमी ने एयरलाइन कंपनी को विमान सेवाएं ठप करने पर मजबूर कर दिया। यही हाल देहरादून की फ्लाइट का भी हुआ। छह मार्च को देहरादून एयरपोर्ट से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए एलायंस एयर का विमान रवाना किया था। ये फ्लाइट सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अयोध्या आनी थी, लेकिन शुरुआती एक सप्ताह के बाद ये विमान सेवा ठप हो गई।

विधायक अब्बास अंसारी के शिकायती पत्र पर न्याय पालिका का हस्तक्षेप, खानें में जहर देने की शिकायत पर दिया यह आदेश

Image
मऊ विधायक अब्बास अंसारी के खाने की जांच और सुरक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में करने का आदेश कासगंज जेल अधीक्षक को न्यायालय ने दिया है। बीते छह अप्रैल को व्यापारी नेता के जमीन हड़पने के मामले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने पर विधायक ने जेल में जान का खतरा बताया था। प्रार्थना-पत्र पर सुनवाई करते हुए एमपी/ एमएलए कोर्ट और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद की अदालत ने आदेश जारी किया है। यह जानकारी विधायक के अधिवक्ता लियाकत अली ने मीडिया को दी है। उधर शनिवार की भोर में 4.36 बजे जिला कारागार से अब्बास अंसारी को कड़ी सुरक्षा के साथ पुलिस कासगंज कारागार लेकर रवाना हो गई। मऊ विधायक अब्बास अंसारी के अधिवक्ता लियाकत अली ने बताया कि व्यापारी नेता अबू फखर खां की जमीन हड़पने के मामले में बीते छह अप्रैल को एमपी / एमएलए कोर्ट और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद की अदालत में सुनवाई थी। इस दौरान कासगंज कारागार से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अब्बास अंसारी न्यायालय में पेश हुए थे।  उन्होंने मौखिक तौर से जेल में खतरा बताते हुए कहा कि खाने की जांच नहीं हो रही है। कुछ

आखिर कांशीराम आवास योजना क्यों रह गई अधूरी,गरीब खुले आसमान के नीचे बगैर छत के जीवन जीने को है मजबूर

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से चार किमी दूर शाहगंज मार्ग पर स्थित करंजाकला विकास खंड के पास कांशीराम आवास योजना के तहत बने एक हजार आवास 15 साल बाद भी अधूरे हैं। बजट नहीं मिलने से साल 2008 में शुरू हुआ निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है। सिर्फ बिल्डिंग खड़ी हो पाई, जो अब जर्जर हो गई। दरवाजे-खिड़कियां लगाईं गईं थी वो भी चोर उखाड़ ले गए।वहीं आवास की आस लगाए गरीबों को छत नसीब नहीं हो सकी। लोग कच्ची दीवारें खड़ी कर उन पर झोपड़ी व पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं। कांशीराम आवास योजना के तहत करंजाकला में बने आवास इस समय खंडहर बन गए हैं। 2008 में शुरू हुआ आवासों का निर्माण चार वर्ष बाद 2012 में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही काम रुक भी गया था। आवास निर्माण की जिम्मेदारी आवास विकास परिषद के पास थी। सरकार बदलते ही बजट की दिक्कत के कारण इन आवासों का निर्माण बंद कर दिया गया। इन आवासों में लगे लोहे की चौखट और खिड़कियां चोरी हो चुकी हैं। वहीं आसपास के ग्रामीण अब इन आवासों को शौचालय के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। अराजक तत्वों ने भी भवन को अपना अड्डा बना लिया है। प्रशासन की