कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्राथमिक विद्यालयो के बाबत मुख्यमंत्री ने जारी किया यह शख्त आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना के बढ़े के केसों के मद्देनज़र बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना होगा। यह जरूरी है कि स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए और इसे सख्ती से लागू किया जाए। मुख्यमंत्री बुधवार को टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से विभिन्न राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एनसीआर के जिलों में भी इसका प्रभाव है। बीते 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 103 और गाजियाबाद में 33 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। एनसीआर के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए। एनसीआर के जिलों तथा लखनऊ में सभी के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए। प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 856 है। पिछल...