Posts

Showing posts from August 20, 2024

जौनपुर शहर कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की जयंती

Image
जौनपुर। युवा सशक्तिकरण के प्रेरक,देश में सूचना प्रौद्योगिकी व कंप्यूटर क्रांति के जनक आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती आज मंगलवार को इंदिरा भवन शहर कांग्रेस कार्यालय पर मनाया गया तत्पश्चात संगोष्ठी का आयोजन किया गया  इस मौके पर बोलते हुए शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने कहा इंदिरा गांधी जी की हत्या के बाद 1984 से 1989 के बीच राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे. इन  वर्षों में ही युवा प्रधानमंत्री ने अपने कार्यों से देश की जनता के दिलो दिमाग में अमिट छाप छोड़ी. एक ही कार्यकाल में कई ऐसे कार्य किए, जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. युवा सोच वाले राजीव गांधी को 21 वीं सदी के भारत का निर्माता भी कहा जाता है. 40 वर्ष में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया, प्रौद्योगिकी व कंप्यूटर को वह देश में लेकर आये ताकि भारत भविष्य के लिए तैयार रहे और दुनिया के साथ वह तेजी आगे बढ़ सके उन्ही की सोच का नतीजा है की आज भारत का लोहा प्रौद्योगिकी व कंप्यूटर के क्षेत्र मे पुरी दुनियां म

21 अगस्‍त को भारत बंद रहेगा, क्‍या है वजह- क्‍या खुलेगा और कौन-सी सेवाएं रहेंगी ठप

Image
21 अगस्‍त यानी कल भारत बंद रहेगा। दरअसल एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न दलित संगठन 21 अगस्‍त को सड़कों पर उतरेंगे। इस बंद को कौन-सी राजनीतिक पार्टियां समर्थन दे रही हैं तो क्‍या-क्‍या खुलेगा और क्या बंद रहेगा?  अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को 'भारत बंद' का  आह्वान किया है। बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं। ऐसे में सवाल ये हैं कि भारत बंद क्यों बुलाया गया है? सुप्रीम कोर्ट का वो कौन-सा फैसला है, जिसका दलित संगठन विरोध कर हैं? दलित संगठनों की क्या मांगे हैं? संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में लेटरल एंट्री क्यों सवालों के घेरे में है? भारत बंद के दौरान क्‍या-क्‍या खुलेगा और क्या बंद रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था,''सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए

युवा और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना राजीव गांधी का सपना था – जया दूबे

Image
जौनपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी का 80वीं जयंती आज मंगलवार को दौलतपुर गांव में स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष मनाई गई इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य जया दूबे ने कहा कि युवा भारत का निर्माण करना ही राजीव गांधी जी का सपना था जिसके लिए उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष में मतदान करने का अधिकार दिया,महिलाओं को पंचायती राज में सहभागिता सुनिश्चित कर उनको ज़िम्मेदारी देकर उन्होंने महिलाओं को जो अधिकार दीया है उसके तहत ही महिलाएं तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं, उनको याद करना गर्व की बात है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इन्द्रमणि दूबे,गुरु प्रसाद तिवारी,शिव प्रसाद यादव,अरूण दूबे,मनोज प्रजापति, निशी पाण्डेय सहित तमाम लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

डीएम का शख्त आदेश राजस्व विभाग के लोग 16 अक्टूबर 24 तक अभियान चलाकर उत्तराधिकारियों का नाम खतौनी मे करें दर्ज

Image
जौनपुर। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन राजस्व अनुभाग-9 लखनऊ के निर्देश के क्रम में वरासत अभियान 16 अगस्त 24 द्वारा निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज करने हेतु,16 अगस्त 24 से 16 अक्टूबर 24 तक दो माह का विशेष अभियान चलाया  जाएगा। इसके बाबत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने अधिनस्थ सभी अधिकारी एवं राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया है कि 16 अगस्त से 31 अगस्त 24 तक राजस्व /तहसील अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर राजस्व ग्रामों में प्रचार प्रसार तथा खतौनियों का पढ़ा जाना तथा लेखपाल द्वारा वरासत हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हे आनलाईन भरा जाना है। 01 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 तक क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा परिषद के आदेश संख्या 9616/4-34ए/2018 (वरासत) दिनांक 29.10.2018 में दी गयी व्यवस्था ’’लेखपाल द्वारा आनलाईन जॉच की प्रकिया’’ के अनुसार कार्यवाही किया जाना है। 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक राजस्व निरीक्षकों द्वारा परिषद आदेश में दी गयी व्यवस्था ’’राजस्व निरीक्षक जॉच एवं आदेश पारित करने की प्रकिया; के अनुसार कार्यवाही किया जाना, राजस्व निरीक्षक (कार्यालय) द्वारा राजस्व नि