Posts

Showing posts from August 28, 2025

अवैध टैक्सी स्टैंड के विरोध मे स्थानीय व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन

Image
फाफामऊ। बुधवार को फाफामऊ बाजार के गोल चौराहे के चारो तरफ मोड पर अवैध टैम्पो, टैक्सी स्टैंड के विरोध मे स्थानीय व्यापरियों ने प्रदर्शन कर विरोध किया। और स्थानीय पुलिस निष्क्रियता के प्रति आक्रोश जताया व्यापरियों ने कहा कि फाफामऊ गोल चौराहे के चारो तरफ अवैध टैक्सी स्टैंड होने की वजह से नबालिग व नशेड़ी तथा पाकेट मार चालकों की भरमार है। और सडक पर आडातिरक्षा टैम्पो, टैक्सी खडी करने से जाम लगा रहता है। इन्हीं चालकों मे नशेड़ी, यात्रियों को परेशान भी करते है। तथा आए दिन झगड़ा लडाई भी करते है। व्यापरियों के दुकान व घर के सामने गाड़ी लगाकर हार्न व तेजध्वानि मे बाजा बजाते रहते है। जब कोई व्यापारी मना करता है तो भद्दी भाषा मे गालियां व मारपीट करते है।  जबकि पुलिस सबकुछ जानकर भी कोई कार्यवाही नही करती है। इसी से परेशान होकर व्यापार मंडल ने व्यापरियों के साथ मिलकर गोल चौराहे पर प्रदर्शन किया। जिसपर थानाध्यक्ष अश्विन कुमार सिंह ने दो दिन के बाद अवैध टैक्सी स्टैंड हटवाने का आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ।        कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें...