Posts

Showing posts from August 28, 2025

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

Image
विधवा पत्नी को मिलेगा मुख्यमंत्री आवास, अन्त्योदय कार्ड और विधवा पेंशन — शुरू हुई कल्याणकारी योजनाओं की प्रक्रिया सिकरारा (जौनपुर)।  मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार की शाम हुए दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया। इस हादसे में कुल्हनमऊ निवासी ई-रिक्शा चालक  शिवा गौतम (30 वर्ष)  की जान उस समय चली गई जब वह नाले में करंट की चपेट में आए युवक-युवतियों को बचाने के लिए कूद पड़ा। दूसरों की जिंदगी बचाने की कोशिश में अपनी जान गवां देने वाले इस बहादुर युवक के परिवार के आंसू अब भी थम नहीं रहे हैं। गुरुवार को मृतक शिवा के घर पूरे दिन प्रशासनिक अमला डटा रहा। अधिकारियों ने मृतक की पत्नी  प्रियंका गौतम  और परिवार को ढांढस बंधाया तथा उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। सुबह से ही  खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, एडीओ (आईएसबी) कृष्णकुमार मिश्रा, सचिव प्रदीपशंकर श्रीवास्तव और समाजकल्याण विभाग से शशिबाला  मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के पिता  जमुना गौतम  से मुलाकात की और परिजनों को हर संभ...

शौर्य ने दिखाई अपनी प्रतिभा, यूपी अंडर 16 में बनाई जगह

Image
बरसठी | क्षेत्र के बेलौनाकला (बबुरीगांव) निवासी शौर्य पांडेय ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर यूपी अंडर-16 बास्केटबॉल टीम में जगह बनाकर गाँव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे गाँव में हर्ष की लहर दौड़ गई है। शौर्य पांडेय का जन्म बबुरीगांव में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने महाराष्ट्र में प्राप्त की और फिलहाल गाजियाबाद के नेहरू वर्ल्ड स्कूल में अध्ययनरत हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति जुनून और निरंतर अभ्यास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है।पिता राहुल पांडेय ने कहा कि इस सफलता के पीछे कई संस्थाओं और प्रशिक्षकों का योगदान है। उन्होंने विशेष रूप से मस्तान वाईएमसीए, मुंबई साउथ वेस्ट बास्केटबॉल डिस्ट्रिक्ट, नेहरू वर्ल्ड स्कूल और ट्रिपल टैक्स बास्केटबॉल अकादमी का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और दादा ओमप्रकाश पांडेय के आशीर्वाद से ही यह उपलब्धि संभव हो सकी। शौर्य के चयन की खबर मिलते ही गाँव और आसपास के लोगो मे खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

राष्ट्रीय राजमार्ग बना आवारा पशुओं का विश्राम स्थल, राहगीरों के लिए मुसीबत

Image
जौनपुर। मछलीशहर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों आवारा पशुओं ने अपना विश्राम स्थल बना लिया है। मछलीशहर से जंघई के बीच ये छुट्टा गो वंश मछलीशहर कस्बे,तिलौरा बाजार, बंधवा बाजार,चौकी खुर्द, गोधना बाजार, मोलनापुर बाजार में सुबह-शाम तथा रात में सड़कों पर आराम फरमाते मिलेंगे।आराम फरमाते ये छुट्टा गो वंश लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहें हैं। वास्तव में ये छुट्टा जानवर दिन में सड़क किनारे लोगों के खेतों में चरते हैं बारिश के मौसम में खेतों में कीचड़ होने के कारण ये सूखे स्थानों पर आराम करना चाहते हैं जिसके लिए हाइवे सबसे सुविधाजनक स्थान इन्हें महसूस होता है। इसी पर वे रात गुजारते हैं।विशेषकर रात में काले रंग वाले गो वंश बिल्कुल पास आने पर दिखाई देते हैं।तेज रफ्तार में चल रहे लोगों को सम्हलने का मौका नहीं मिल पाता है जिससे आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं।इन छुट्टा पशुओं के लिए गौशालाएं बनी हुई हैं ऐसे में इनका इस तरह से टहलना प्रशानिक निष्क्रियता की कहानी बयां कर रही है।

भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिये अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Image
  तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुये न्यायिक कार्य किया ठप मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को प्रातःकाल अधिवक्ताओं ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की और अदालती काम ठप रहा। दोपहर में बार की बैठक में अध्यक्ष द्वारा बिना वार्ता किये मामले को हल करने के लिखित पत्र देने पर अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया। बैठक में भ्रष्टाचार समाप्त करने के मुद्दे पर वार्ता करने से अधिकारियों द्वारा इनकार करने पर हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अधिकारी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के बजाय भ्रष्टाचार को उजागर करने वालों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहे हैं जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के विपरीत है। इसी क्रम में खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकारों पर की गयी कार्यवाही की निन्दा की गयी। तहसील में हर कार्यालय में काम के बदले दाम की कायम परम्परा को खत्म करने के लिये वार्ता करने का निर्णय लिया गया है। बार अध्यक्ष को प्रतिनिधिमण्डल के साथ जाकर वृहस्पतिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से वार्ता करने के लिये अधिकृत किया गया है। वार्त...

दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में युवक की मौत

Image
लपरी बाज़ार में हुआ सड़क हादसा  खेतासराय(जौनपुर) । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी बाजार में बृहस्पतिवार की दोपहर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में 24 वर्षीय युवक मोहम्मद आमिर की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया ।  शाहगंज-जौनपुर मार्ग से यातायात रिलीज़ कराया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लपरी गांव का निवासी मोहम्मद आमिर अपनी मोटरसाइकिल से गुरैनी बाजार घरेलू सामान की खरीदारी करने जा रहा था। जैसे ही वह राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित लपरी बाजार के पास पहुँचा, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं । दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया । जिसमें इलाज के दौरान आमिर की मौत हो गई । कुकड़ीपुर निवासी राम जी की हालत नाजुक बनी हुई है । प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया की मृतक के...

"खेल मंत्री के जिले में हॉकी गायब: मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हकीकत ने उड़ा दिए होश!"

Image
  जौनपुर में हाकी के खिलाड़ियों का टोटा: राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को याद, लेकिन हाकी गायब! जौनपुर। हर साल 29 अगस्त को  राष्ट्रीय खेल दिवस  के रूप में मनाया जाता है, जो भारत के महानतम हॉकी खिलाड़ी  मेजर ध्यानचंद  को समर्पित है। लेकिन दुखद विडंबना यह है कि खुद खेल मंत्री  गिरीश चंद्र यादव  के गृह जनपद जौनपुर में  हॉकी जैसे ऐतिहासिक खेल की स्थिति न के बराबर  रह गई है। शुक्रवार को  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय  के  इंदिरा गांधी स्टेडियम  में राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन की तैयारियां तो की जा रही हैं, लेकिन  हॉकी के खिलाड़ियों की भारी कमी  के कारण आयोजकों को  अन्य खेलों और दौड़ प्रतियोगिताओं से रस्मअदायगी  करनी पड़ रही है। हॉकी कहां गुम हो गई? सीनियर खिलाड़ी दिनेश सिंह, राजवीर सिंह बताया कि एक समय था जब जौनपुर के  टी.डी. पी.जी. कॉलेज , प्रमुख  इंटर कॉलेजों  और स्कूलों में हॉकी समेत तमाम खेलों की धूम थी।  प्रदेशीय अंतर विश्वविद्यालयी और राष्ट्रीय स्तर की प्...

एक्सईएन की लापरवाही के चलते रसूलपुर ओझैनिया मार्ग बना दुर्घटना का केंद्र

Image
जौनपुर। लोक निर्माण विभाग  की लापरवाही के चलते मुफ्तीगंज विकास खण्ड के इटैली बाजार से रसूलपुर ओझैनिया मार्ग दुर्घटना का केंद्र बनता जा रहा है। खस्ताहाल इस मार्ग पर गाड़ियों से चलना तो दूर पैदल चलने वाले भी दुर्घटना के शिकार हो  रहे हैं। अब तक दर्जनों दो पहिया और चार पहिया वाहन  दुर्घटना के शिकार हो चुके है। गड्ढे में तब्दील इस सड़क पर चलना मौत को दावत देने से कम नहीं है। इस गांव के निवासी व समाजसेवी राजकुमार सिंह का कहना है कि हम लोगों ने अपनी बात पीडब्ल्यूडी के एसई तक पहुंचाई तो उन्होंने कहा कि एक्सईएन राजेश राव को बोल दिया हूॅं समस्या का समाधान हो जाएगा। जब इस संबंध में एक्सईएन राजेश राव से बातचीत की गई तो वह पूरी तरह से हीला हवाली पर उतर आए जो शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है।  क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर इस मार्ग का निर्माण जल्द नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी जौनपुर की होगी।

परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक मदद, नौकरी देने की मांग-राकेश मौर्य

Image
जौनपुर।  मछलीशहर पड़ाव की हृदय विदारक घटना और दुख की घड़ी में घटनास्थल पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं ज़िला महासचिव आरिफ हबीब अपने पदाधिकारियों के साथ पीड़ित परिजनों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी। देर रात्रि पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंपे जाने तक सपा नेता, पदाधिकारी पीड़ित परिवार के साथ रहे। बुधवार की सुबह 11 बजे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने मृतकों के परिजनों से घर जाकर संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार को मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक मदद एवं परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन ने पीड़ित परिवार वालों की मदद नहीं की इसके लिए किसी भी तरह के आंदोलन और संघर्ष के लिए संकल्पबद्ध रहूंगा।

जौनपुर में हादसा: सीढ़ी से गिरकर 12 वर्षीय बालक की मौत

Image
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के भौराजीपुर मोहल्ले में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां सीढ़ी से गिरने पर 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला निवासी गुड्डू कुमार गौड़ का पुत्र सुमित कुमार गौड़ (12) शाम करीब 6 बजे घर की लोहे की सीढ़ी से नीचे उतर रहा था। उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और गिरते समय लोहे की सीढ़ी से उसके गले पर गंभीर चोट लग गई। परिजन आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चौकी प्रभारी सिपाह आलोक कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, घटना के बाद मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

एनसीसी कैडेट चयन के लिए आदर्श इंटर कॉलेज रेहारी में शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न

Image
चंदवक (जौनपुर)। आदर्श इंटर कॉलेज रेहारी में बुधवार को 98 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट चयन के लिए शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में कुल 125 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 34 छात्राएँ और 91 छात्र शामिल रहे। बताया गया कि प्रबंधक वीरेंद्र सिंह की पहल पर इसी वर्ष विद्यालय में एनसीसी की सब-यूनिट शुरू की गई है। चयन प्रक्रिया बटालियन कमांडर कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के निर्देशन में हुई। इसमें सूबेदार नहर सिंह थापा, हवलदार धीर बहादुर शाही, डंवर बहादुर पून, प्रेम बहादुर गुरुड़ और मंजींदर सिंह ने अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अवधेश, सीटीओ देवेंद्र यादव सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

जौनपुर: चोरी की दो बाइक और तमंचे संग तीन आरोपी गिरफ्तार

Image
खुटहन। थाना खुटहन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बुधवार रात तीन आरोपियों को चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी राउतपुर रोड किनारे चोरी की बाइकों को बेचने की फिराक में थे। मौके पर दबिश देकर पकड़े गए आरोपियों की पहचान उज्जवल तिवारी पुत्र लालबहादुर निवासी रमनीपुर (थाना खुटहन), आदित्य उपाध्याय पुत्र मंगल उपाध्याय निवासी देनुआ (थाना बदलापुर) और विष्णु सेठ पुत्र दीपक सेठ निवासी घनश्यामपुर (थाना बदलापुर) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उज्जवल तिवारी से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि बरामद मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थीं। पूछताछ में आरोपियों ने जौनपुर और अंबेडकरनगर जिले से बाइक चोरी करने की बात कबूल की। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना खुटहन में मु.अ.सं. 250/2025 धारा 317(2)/336(3)/340 बीएनएस एवं 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

परीक्षा-2025 को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को प्रशासन तैयार: जिलाधिकारी

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष, नकलविहीन और शुचितापूर्ण वातावरण में संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। जनपद में परीक्षा 06 और 07 सितंबर को चार पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली में 15,768 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस तरह कुल 63,072 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की निगरानी हेतु 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति एक दिन पूर्व ही देख लें और समय से केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा सामग्री के सुरक्षित परिवहन, सीसीटीवी निगरानी, संभावित वर्षा से बचाव और अभ्यर्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर चौहान को नोडल अधिकारी और अतिरिक्त उपजिलाधिकारी (द्वितीय) अजय कुमार उपाध्याय को सह-नो...

जौनपुर: करंट हादसे में मौत के मामले में AAP का कैंडल मार्च, जिम्मेदार अधिकारियों के निलंबन और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग

Image
जौनपुर। मछलीशहर पड़ाव पर 25 अगस्त को हुए करंट हादसे में प्राची, समीर और शिवा गौतम की मौत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम अंबेडकर तिराहे से क्रांति स्तंभ होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इससे पूर्व पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने मृतक परिजनों से मुलाकात की और प्राची की बहन से राज्यसभा सांसद एवं यूपी प्रभारी संजय सिंह की फोन पर बातचीत कराई। पार्टी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता जताई। पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्र ने जिला प्रशासन के समक्ष पांच सूत्री मांगें रखीं— बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता (XEN) सहित जिम्मेदार अधिकारियों का तत्काल निलंबन। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सहित दोषी अधिकारियों का निलंबन। अमृत योजना के तहत बनी क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई और वेतन अवरुद्ध करना। मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा। प्रकरण की निष्पक्ष एवं न्यायिक जांच। ज...

अवैध टैक्सी स्टैंड के विरोध मे स्थानीय व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन

Image
फाफामऊ। बुधवार को फाफामऊ बाजार के गोल चौराहे के चारो तरफ मोड पर अवैध टैम्पो, टैक्सी स्टैंड के विरोध मे स्थानीय व्यापरियों ने प्रदर्शन कर विरोध किया। और स्थानीय पुलिस निष्क्रियता के प्रति आक्रोश जताया व्यापरियों ने कहा कि फाफामऊ गोल चौराहे के चारो तरफ अवैध टैक्सी स्टैंड होने की वजह से नबालिग व नशेड़ी तथा पाकेट मार चालकों की भरमार है। और सडक पर आडातिरक्षा टैम्पो, टैक्सी खडी करने से जाम लगा रहता है। इन्हीं चालकों मे नशेड़ी, यात्रियों को परेशान भी करते है। तथा आए दिन झगड़ा लडाई भी करते है। व्यापरियों के दुकान व घर के सामने गाड़ी लगाकर हार्न व तेजध्वानि मे बाजा बजाते रहते है। जब कोई व्यापारी मना करता है तो भद्दी भाषा मे गालियां व मारपीट करते है।  जबकि पुलिस सबकुछ जानकर भी कोई कार्यवाही नही करती है। इसी से परेशान होकर व्यापार मंडल ने व्यापरियों के साथ मिलकर गोल चौराहे पर प्रदर्शन किया। जिसपर थानाध्यक्ष अश्विन कुमार सिंह ने दो दिन के बाद अवैध टैक्सी स्टैंड हटवाने का आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ।        कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें...