Posts

Showing posts from April 20, 2023

नामांकन वापसी के तहत अध्यक्ष पद के 38 और सभासद पद के 117 नामांकन पत्र लिए गये वापस

Image
जौनपुर। निकाय चुनाव 2023 में पर्चा वापसी के दिन नगर पालिका परिषद जौनपुर में अध्यक्ष पद के लिए 03, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 0, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 01, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 04, नगर पंचायत कचगांव में 04, नगर पंचायत जफराबाद में 05, नगर पंचायत खेतासराय में 01, नगर पंचायत मछलीशहर में 03, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 01, नगर पंचायत रामपुर में 06, नगर पंचायत बदलापुर में 07, नगर पंचायत केराकत में 03 कुल 38 उम्मीदवारो की संख्या है।         जौनपुर नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 28,  नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 11, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 05, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 20, नगर पंचायत कचगांव में 10, नगर पंचायत जफराबाद में 05, नगर पंचायत खेतासराय में 13, नगर पंचायत मछलीशहर में 03, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 02, नगर पंचायत रामपुर में 05, नगर पंचायत बदलापुर में 10, नगर पंचायत केराकत में 05 कुल 117 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लिया गया।

जौनपुर आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में मैनेजमेंट कोटे से होगा 20 प्रतिशत छात्रो का प्रवेश

Image
जौनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर के प्रधानाचार्य मनीष कुमार पाल ने बताया कि भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर में प्रबंध समिति कोटे के तहत 20 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। सत्र 2023 में इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमेटी के तहत 20 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को 29 अप्रैल तक संस्थान में संपर्क कर अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने अवगत कराया है कि इस योजना में प्रत्येक वर्ग के अभ्यर्थियों से 500 रुपये महीने का शुल्क निर्धारित किया गया है। 300 रुपये काशन मनी के रूप में जमा करना होगा। एक वर्षीय व्यवसाय में वेल्डर, कोपा, बेसिक कास्मेटोलाजी, स्टेनो हिंदी, ट्रैक्टर मैकेनिक तथा 2 वर्षीय व्यवसाय में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, मशीनिस्ट, वायरमैन, मोटर मैकेनिक आदि व्यवसाय संस्थान में संचालित हैं।

बदलते बयान के बीच शूटर सनी का कबूलनामा: अतीक को मारने के लिए किसने दिए हथियार - लॉरेंस बिश्नोई से गैंग का कनेक्शन

Image
 प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।सूत्र के मुताबिक, पुलिस कस्टडी में शूटर सनी ने कबूल किया है कि इन तीनों आरोपियों को दिल्ली के जितेंद्र गोगी गिरोह के संपर्क से हथियार मिले थे। कानपुर का बाबर भी इसी गैंग से जुड़ा था। बाबर के जरिये ही ये लोग गोगी गैंग के संपर्क में आए थे। हालांकि, पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है कि ये लगातार बयान बदल रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस इन लोगों के दावों को क्रॉस वेरिफाई भी कर रही है। जितेंद्र गोगी गिरोह इन तीनों से एनसीआर में बड़ी वारदात कराना चाहता था। एनसीआर कनेक्शन के चलते ही गोगी गैंग ने एनसीआर चैनल की आईडी, बड़ा कैमरा, आई कार्ड इन्हें दिया था। सितंबर 2021 में जितेंद्र गोगी की रोहिणी कोर्ट में हत्या कर दी गई थी. जितेंद्र हमेशा से लॉरेंस बिश्नोई का बेहद खास था। इससे पहले पुलिस के सामने इन लोगों ने यह भी कबूला था कि तीनों लारेंस विश्नोई के जैसा बनना चाहते थे। इन्होंने बताया कि अस्पताल में पुलिस पर गोली चलाने का कोई प्लान नहीं था। तीनों मरने नहीं आए थे, इसलिए स

नमाज स्थलो की सफाई सुनिश्चित करे नगर पालिका, सड़क पर नहीं होगी नमाज कड़ाई से हो पालन - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। ईद एवं अलविदा जुमा के मौके पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से गुरुवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजयपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से शाही ईदगाह एवं शिया जामा मस्जिद का निरीक्षण किया और धर्मगुरुओं से बातचीत की। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए ईद के अवसर पर नमाज अदायगी के लिए की जाने वाली व्यवस्था की जानकारी ली और सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि ईदगाह पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। सुरक्षा की दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी शहर कुलदीप गुप्ता, सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

अतीक अशरफ के शूटर रिमांड के पहले दिन एसआईटी की पूछताछ में जानें क्या दिया जबाव

Image
  अतीक अहमद व अशरफ हत्याकांड के शूटरों से कस्टडी रिमांड के पहले दिन दो राउंड में पूछताछ हुई। हत्या की वजह पूछने पर उन्होंने फिर अपना पुराना बयान दोहराया कि वह नाम कमाना चाहते थे। हालांकि जब उनसे स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) अफसरों ने पूछा कि वह किसी और को भी चुन सकते थे और उन्होंने अतीक व अशरफ को ही क्यों टारगेट किया, तो तीनों ने चुप्पी साध ली। कोर्ट के आदेश के बाद दोपहर दो बजे के करीब तीनों शूटरों सनी सिंह, लवलेश तिवारी व अरुण मौर्य को एसआईटी ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया। इसके बाद उन्हें मेडिकल के लिए बेली अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच दफ्तर में ले जाकर पूछताछ शुरू की गई।सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने शूटराें से सबसे पहले हत्या की वजह की जानकारी लेनी की कोशिश की। पूछा कि आखिर उन्होेंने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया। इस पर शूटरों ने एक बार फिर वही बयान दिया कि वह चाहते थे कि जरायम की दुनिया में उनका नाम हो जाए। इसी मकसद से उन्होंने यह वारदात की। इस पर अफसरों ने पूछा कि इसके लिए अतीक-अशरफ को ही क्यों चुना? वह किसी और को भी निशाना बना सकते थे तो तीनों ने इ

सुभासपा को फिर लगा झटका प्रदेश उपाध्यक्ष ने छोड़ा पार्टी लगाया यह संगीन आरोप

Image
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आज अपनी नीतियों से भटक चुकी है। पुत्र मोह में पड़कर ओमप्रकाश राजभर अपने ही समाज के भक्षक बन चुके हैं। कार्यकर्ताओं के पसीने से सींचकर खड़ी हुई सुभासपा स्वार्थ के समुंदर में गोते लगा रही है। ऐसी उद्देश्यविहीन पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा देता हूं। उक्त बातें सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह मुन्ना ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने कहा कि सुभासपा आज केवल पिता-पुत्र की पार्टी बन चुकी है और निम्न स्तर पर उतर कर मात्र अपने परिवार के लिए राजनीतिक वजूद तलाशते नजर आ रहे हैं। हमारे जीवन का लक्ष्य और संकल्प पूर्वांचल का विकास, आर्थिक, सामाजिक उत्थान रहा है। इसके लिए वह आगामी नौ मई को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर बड़ा ऐलान करेंगे और अपनी पुरानी मांग पूर्वांचल राज्य का गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण प्रदान किए की लड़ाई को नया आयाम देंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश के दर्जनों नेता उनके संपर्क में बने हुए हैं और वे अपने समर्थकों के साथ इस मुहिम को जमीन उतारने का निर्णय लेंगे। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को नसीहत देते

अतीक की मजार पर तिरंगा रखने वाले राजकुमार सिंह के खिलाफ जानें क्या हुई कार्रवाई

Image
प्रयागराज में माफिया रहे मृतक अतीक अहमद  को लेकर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यहां कांग्रेस नेता और पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा रख दिया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। पार्टी ने इसका तुरंत संज्ञान लिया और उनको निलंबित कर दिया। कांग्रेस नेता राजकुमार ने अतीक अहमद को शहीद तक बता दिया था। इतना ही नहीं उसे भारत रत्न देने की मांग कर दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शहर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया। वहीं कांग्रेस ने इसे राजकुमार का निजी बयान बताया है और कहा है कि उसका इससे कोई लेना देना नहीं है। उनकी पार्षद उम्मीदवारी भी वापस ले ली गई है। राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर अतीक की हत्या कराने का आरोप लगाया था. उन्होंने सीएम के इस्तीफे की मांग की थी।  उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है. बता दें कि राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में हैं। वे नगर निगम के व

एक क्लिक पर अब मिलेगी पीयू की सूचनाएं विश्वविद्यालय के हर काम को ऑनलाइन करने की तैयारी

Image
कुलपति ने भी इक्यूबेशन सेंटर पहुंचकर देखा प्रस्तुतीकरण जौनपुर। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के डिजीटल इंडिया और जीरो टालरेंस का सपना वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जल्द पूरा होते दिखेगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की पहल पर इसकी तैयारी शुरू करने के लिए शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को आईबास साफ्टवेयर सैल्यूसन के इन्टरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) की प्रतिनिधि सुश्री सेल्वी ने गुरुवार को इक्यूबेशन सेंटर में प्रशिक्षण दिया है। इसका मुख्य उद्देश्य पेपरलेस वर्क है। अब कुछ ही दिनों में वीबीएसपीयू आईबास पर क्लिक करते ही विश्वविद्यालय की सभी सूचनाएं आपको मिल जाएगी।    कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि सूचना क्रांति के दौर में ऑनलाइन सिस्टम में काम करना अब जरूरी हो गया है। किसी फाइल का स्टेटस भी अब आनलाईन पता चलेगा कि फाइल कहां है और क्यों रुकी है? इसमें कुल 28 पैरामीटर के बारे में बताया गया है। शिक्षक की व्यक्तिगत प्रोफाइल के साथ-साथ उसकी अकादमी जानकारी भी इस साइट पर उपलब्ध रहेगी। इस कारण विश्वविद्यालय में आइक्यूएसी सेल से

जानिए कैसे दूसरे नंबर की लेडी डान बन गयी शाइस्ता और अफशां,पुलिस तलाश में है विह्वल

Image
दशकों तक यूपी के जरायम जगत के बेताज बादशाह रहे अतीक अहमद उसके दबंग भाई असद की कहानी के पन्ने तो फट गये लेकिन अभी उनके गुर्गों के पन्ने पलटे जा रहे हैं। वहीं कभी सियासत में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले गाजीपुर के माफिया डान मुख्तार अंसारी पर कानून का शिकंजा दिनों दिन कसता ही जा रहा है। हालांकि इन दोनों माफिया डानों में से एक की हत्या हो गई और दूसरे को उसके अच्छे दिन नही दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब इससे थोड़ा अलग हटकर अब इनकी बीबियां अब यूपी की लेडी डान के रूप में चर्चित हो चुकी हैं। पुलिस प्रशासन की भृकुटी अब इन पर तन गई है और दोनों भूमिगत हो गई हैं। शासन ने इनकी गिरफ्तारी पर 50-50 हजार के इनाम घोषित कर दिये हैं। पहले नंबर की इनामी महिला उत्तर प्रदेश में दीप्ति बहल हैं। बाइक बोट घोटाले में आरोपित दीप्ति बहल पर यूपी पुलिस ने पिछले साल 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इसके बाद शाइस्ता और अब अफशां पर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ है। इस हिसाब से यह लेडी डान अब दूसरे नम्बर पर हैं।  अतीक अहमद के आतंक का शिकार हो चुके प्रॉपर्टी डीलर जीशान ने हाल ही में शाइस्ता को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उ

निकाय चुनाव: 12 पीठासीन 11 मतदान कर्मी के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

Image
जौनपुर। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान को लेकर बुधवार को टीडी इंटर कालेज में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रथम पाली में 635 एवं दूसरी पाली में 635 कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसमें कुल 12 पीठासीन व 11 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित रहे, जिस पर प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण ने निर्देश दिया कि एक दिन के भीतर कार्यालय जिला विकास अधिकारी में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। अन्यथा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा विभिन्न कक्षों में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया गया। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि सभी गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लें और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपनी समस्याओं का समाधान करें। इस मौके पर डीडीओ बीबी सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल आदि उपस्थित रहे।