*फट रहा है राशन कार्ड? ऐसे बनवाएं एटीएम कार्ड जैसा पीवीसी कार्ड, समझें पूरा प्रोसेस*
क्या आपका राशन कार्ड भी फट रहा है? दरअसल पुराने कागज की किताब के रूप में आने वाले राशन कार्ड की एक बड़ी समस्या है कि वह समय के साथ फटने लगते हैं। इसके बाद उन्हें ठीक से रखना और संभालना बेहद मुश्किल हो जाता है। हालांकि अब इस समस्या का एक समाधान उपलब्ध है, जो कि है पीवीसी राशन कार्ड। दरअसल आज आप चाहें, तो अपने राशन कार्ड को पूरी तरह से एक ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। Mera Ration नाम की इस सरकारी ऐप का एक खास फीचर यह भी है कि इसमें राशन कार्ड धारकों को उनका डिजिटल राशन कार्ड मिल जाता है। ऐसे में आप चाहें, तो राशन उस डिजिटल राशन कार्ड को एक ATM जैसे पीवीसी यानी कि प्लास्टिक के कार्ड में छपवा सकते हैं। इससे राशन कार्ड के खराब होने या फटने की समस्या नहीं रहती। चलिए इसके बारे में डिटेल में समझते हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं। Mera Ration ऐप इंस्टॉल करें इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Mera Ration ऐप को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद ऐप में लॉगइन करने के लिए आपको Beneficiaries Users को चुनना होगा। अब राशन कार्ड से लिंक आधार नंबर को दर्ज करके कैप्चा को भरें। इसके बाद आप ऐप में...