Posts

Showing posts from December 21, 2025

*फट रहा है राशन कार्ड? ऐसे बनवाएं एटीएम कार्ड जैसा पीवीसी कार्ड, समझें पूरा प्रोसेस*

Image
क्या आपका राशन कार्ड भी फट रहा है? दरअसल पुराने कागज की किताब के रूप में आने वाले राशन कार्ड की एक बड़ी समस्या है कि वह समय के साथ फटने लगते हैं। इसके बाद उन्हें ठीक से रखना और संभालना बेहद मुश्किल हो जाता है। हालांकि अब इस समस्या का एक समाधान उपलब्ध है, जो कि है पीवीसी राशन कार्ड। दरअसल आज आप चाहें, तो अपने राशन कार्ड को पूरी तरह से एक ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। Mera Ration नाम की इस सरकारी ऐप का एक खास फीचर यह भी है कि इसमें राशन कार्ड धारकों को उनका डिजिटल राशन कार्ड मिल जाता है। ऐसे में आप चाहें, तो राशन उस डिजिटल राशन कार्ड को एक ATM जैसे पीवीसी यानी कि प्लास्टिक के कार्ड में छपवा सकते हैं। इससे राशन कार्ड के खराब होने या फटने की समस्या नहीं रहती। चलिए इसके बारे में डिटेल में समझते हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं। Mera Ration ऐप इंस्टॉल करें इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Mera Ration ऐप को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद ऐप में लॉगइन करने के लिए आपको Beneficiaries Users को चुनना होगा। अब राशन कार्ड से लिंक आधार नंबर को दर्ज करके कैप्चा को भरें। इसके बाद आप ऐप में...

मौत का मांझा बेचने वालों पर पुलिस का वार, रविवार को भी जारी रही ताबड़तोड़ छापेमारी

Image
जौनपुर। जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। आम नागरिकों, राहगीरों और पक्षियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने प्रतिबन्धित मांझे की बिक्री और भंडारण पर सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में रविवार को भी पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की और प्रतिबन्धित मांझे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक है, जिससे आए दिन लोगों के घायल होने और पक्षियों के मरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी को देखते हुए जिलेभर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमें प्रतिदिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही हैं और प्रतिबन्धित मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही हैं। रविवार को सिकरारा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ा। इनके कब्जे से कुल 1.840 किलोग्राम प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से मांझा जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। प्रतिबन्धित मांझा बेचने, खरीदने या भंडारण...

“सनातन संस्कार और राष्ट्रहित का संदेश: जौनपुर में राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति का बौद्धिक संवाद”

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने रविवार को जनपद जौनपुर में राष्ट्रीय हित को समर्पित सनातन धर्म पर बौद्धिक संवाद एवं श्रीमद्भगवद्गीता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। यह कार्यक्रम जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धा एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रथम आयोजन ग्राम अमारी में किया गया, जबकि द्वितीय आयोजन सामर्थ राजाराम दिव्यांग बालिका विद्यालय, घनश्यामपुर (बदलापुर) में विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर हुआ। दोनों कार्यक्रमों का उद्देश्य सनातन मूल्यों का प्रसार, नैतिक संस्कारों की स्थापना तथा समाज सेवा की भावना को सुदृढ़ करना रहा। इस अवसर पर  राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति के साथ राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से अवधेश सिंह, आर.पी. सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, विनय कुमार शाही, अजय सिंह, अशोक सिंह एवं अरुण कुमार सिंह समेत अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। अपने संबोधन में  राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने...

“दो घंटे तक धधकती रहीं तीन दुकानें, गौराबादशाहपुर में भीषण आग से 40 लाख का नुकसान”

Image
गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में रविवार सुबह करीब 10:30 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर तीन दुकानें व उनसे जुड़े मकान जलकर खाक हो गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर निवासी विनोद जायसवाल अपने मकान में ही किराना थोक व्यवसाय करते हैं। लगभग 15 फीट चौड़े और 100 फीट लंबे परिसर में पीछे आवास व गोदाम तथा आगे दुकान संचालित थी। मकान के पिछले हिस्से में, जहां पत्तल आदि का भंडारण किया गया था, अचानक आग लग गई। परिवार के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलते हुए गोदाम में रखे सरसों का तेल, रिफाइंड तेल और घी तक पहुंच गई। आग का रूप विकराल होता देख परिवार के लोग पीछे और आगे के रास्तों से सुरक्षित बाहर निकल आए। इसी दौरान आग ने बगल में स्थित दीपू जायसवाल के जनरल स्टोर और फैयाज अहमद की रेडीमेड कपड़ों की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों ही दुकानों के पीछे आवास बने हुए थे,...

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

Image
   जौनपुर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने 13 निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें 13 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है। आदेश के अनुसार प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर रहे निरीक्षक जय प्रकाश यादव को बरसठी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी रहे उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार तिवारी को मुंगराबादशाहपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसी क्रम में स्वाट टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय को खुटहन का थानाध्यक्ष तथा गामा टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव को महराजगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है। बरसठी के प्रभारी निरीक्षक रहे निरीक्षक देवानंद रजक को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है।उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम से थानाध्यक्ष मीरगंज बनाए गए हैं।वहीं महराजगंज के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक...

अवैध गतिविधियों जैसे गौ-तस्करी, शराब तस्करी, हथियार तस्करी आदि की सूचना देने हेतु वैभव कृष्ण, डी0आई0जी0 वाराणसी रेंज द्वारा नागरिकों के लिये जारी किये गये “पुलिस सतर्क मित्र“ whatsapp bot

Image
वाराणसी रेंज के तीन जनपदों- जनपद जौनपुर, गाजीपुर एवं चन्दौली के किसी भी क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधि होते यदि किसी नागरिक को सूचना मिले अथवा देखा जाये तो उसकी सूचना गोपनीय रुप से देने हेतु डी0आई0जी0 वाराणसी रेंज द्वारा एक whatsapp bot विकसित कराया गया है जिसे पुलिस सतर्क मित्र का नाम दिया गया है। इस whatsapp bot  पर कोई भी अवैध गतिविधि की सूचना whatsapp bot नंबर 7839860411 परwhatsapp massage भेजकर अथवा नीचे दिये गये QR Code को स्कैन करके भेजी जा सकती है।  यह whatsapp bot इस प्रकार विकसित किया गया है कि सूचना देने वाले नागरिक का मोबाइल नम्बर अथवा अन्य कोई भी जानकारी पुलिस के पास नहीं आएगी अतः सूचनाकर्ता की पूर्ण गोपनीयता बनी रहेगी। साथ ही कोई भी नागरिक इस पर यदि मात्र कोई एक शब्द लिखकर भी message करेगा अथवा QR Code scan करेगा तो यह नम्बर अपने आप उस व्यक्ति से विभिन्न विकल्पों के माध्यम से पूर्ण सूचना प्राप्त कर लेगा। उदाहरणार्थ यदि इस पर Hi लिखकर भेजा जाता है तो पहले यह भाषा का विकल्प पूछेगा एवं उसके बाद जिस अवैध गतिविधि के विषय में सूचना देनी हो उसके विकल्प से स...

एसआईआर अभियान की रफ्तार परखने पहुंचे जिलाधिकारी, अवकाश के दिन भी चला मतदाता सूची सत्यापन

Image
नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय व तहसील बदलापुर में औचक निरीक्षण, कर्मियों का बढ़ाया उत्साह जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय तथा तहसील बदलापुर सभागार में अभियान की प्रगति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची के डिजिटाइज्ड डाटा को वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग किए जाने की प्रक्रिया का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि अवकाश के दिन भी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर अभियान के कार्य निरंतर जारी हैं, जिससे मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के सामूहिक प्रयास और कर्मचारियों की मेहनत से अभियान को गति मिली है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), सुपरवाइजर, लेखपाल और शिक्षकगण से सीधे संवाद कर उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मैपिंग कार्य को शीघ्र और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कर्मियों को पूरी ऊर्जा और सतर्कता के साथ कार्य करने क...

सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में मासूम समेत चार घायल

Image
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ागांव बाजार के समीप सड़क दुघर्टना में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में मासूम समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। क्षेत्र के बड़ागांव बाजार में रविवार को नगर के नयी आबादी मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय अमन चौहान पुत्र नागेन्द्र चौहान व 31 वर्षीय साधना चौहान पत्नी सुभाष चौहान अपनी चार वर्षीय पुत्र शौलवी के साथ बाइक से सरपतहा थाना क्षेत्र के सवायन गांव जा रहें थे कि बड़ागांव बाजार के समीप बडौना गांव निवासी 15 वर्षीय आकाश बिंद पुत्र नरेंद्र बिंद तेज रफ्तार बाइक आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त सभी घायलों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

जौनपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ जन जागरण अभियान तेज*

Image
*रविवार को भी वृहद स्तर पर चला पोस्टर अभियान* *कीलर मांझा प्रतिबंध अभियान समिति के बैनर तले चला दूसरे दिन भी पोस्टर अभियान सैकड़ों नागरिकों ने लिया हिस्सा* जौनपुर, 21  दिसंबर 2025: मकर संक्रांति से पहले पतंगबाजी की खुशी को मौत के जाल में बदल देने वाले प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन/सिंथेटिक मांझे व तात के धागे के खिलाफ जौनपुर में जन आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के 2017 के सख्त आदेश के बावजूद बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहे इस घातक धागे के विरुद्ध कीलर मांझा प्रतिबंध अभियान समिति के नेतृत्व में आज रविवार को भी शहर में नेतृत्वकर्ता विकास तिवारी के नेतृत्व में वृहद स्तर पर पोस्टर अभियान चलाया गया। भारी संख्या में नागरिकों ने स्वेच्छा से इसमें भाग लिया और शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, सड़कों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सैकड़ों पोस्टर चिपकाए गए। समिति के संयोजक अधिवक्ता विकास तिवारी व अतुल सिंह, सुधांशु सिंह, दिव्यप्रकाश सिंह, अंकित यादव एवं अन्य साथियों ने अभियान को विस्तार देते हुए कहा कि प्रशासन को जगाने और समाज मे जागरूकता ला...