“दो घंटे तक धधकती रहीं तीन दुकानें, गौराबादशाहपुर में भीषण आग से 40 लाख का नुकसान”

गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में रविवार सुबह करीब 10:30 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर तीन दुकानें व उनसे जुड़े मकान जलकर खाक हो गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर निवासी विनोद जायसवाल अपने मकान में ही किराना थोक व्यवसाय करते हैं। लगभग 15 फीट चौड़े और 100 फीट लंबे परिसर में पीछे आवास व गोदाम तथा आगे दुकान संचालित थी। मकान के पिछले हिस्से में, जहां पत्तल आदि का भंडारण किया गया था, अचानक आग लग गई। परिवार के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलते हुए गोदाम में रखे सरसों का तेल, रिफाइंड तेल और घी तक पहुंच गई।

आग का रूप विकराल होता देख परिवार के लोग पीछे और आगे के रास्तों से सुरक्षित बाहर निकल आए। इसी दौरान आग ने बगल में स्थित दीपू जायसवाल के जनरल स्टोर और फैयाज अहमद की रेडीमेड कपड़ों की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों ही दुकानों के पीछे आवास बने हुए थे, जिन्हें खाली करा लिया गया।

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि प्रयास सफल नहीं हो सके। सूचना के करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसने कुछ हद तक आग पर काबू पाया, लेकिन पानी खत्म होने के कारण आग पूरी तरह नहीं बुझ सकी। इसके बाद जौनपुर से एक, मार्टिनगंज तहसील (आजमगढ़) से दो तथा लालगंज तहसील (आजमगढ़) से एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। चार दमकल गाड़ियों की संयुक्त मशक्कत के बाद लगभग दो घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।

इस अग्निकांड में तीनों दुकानों में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। अनुमान के अनुसार करीब 40 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। सबसे अधिक क्षति विनोद जायसवाल को हुई, जिनका दुकान का माल ही नहीं बल्कि घर-गृहस्थी का सामान, बिस्तर, चारपाई, नकदी और जेवरात भी आग की भेंट चढ़ गए।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा