एसआईआर अभियान की रफ्तार परखने पहुंचे जिलाधिकारी, अवकाश के दिन भी चला मतदाता सूची सत्यापन

नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय व तहसील बदलापुर में औचक निरीक्षण, कर्मियों का बढ़ाया उत्साह
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय तथा तहसील बदलापुर सभागार में अभियान की प्रगति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची के डिजिटाइज्ड डाटा को वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग किए जाने की प्रक्रिया का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि अवकाश के दिन भी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर अभियान के कार्य निरंतर जारी हैं, जिससे मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के सामूहिक प्रयास और कर्मचारियों की मेहनत से अभियान को गति मिली है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), सुपरवाइजर, लेखपाल और शिक्षकगण से सीधे संवाद कर उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मैपिंग कार्य को शीघ्र और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कर्मियों को पूरी ऊर्जा और सतर्कता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. दिनेश चंद्र ने अब तक किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिम्मेदारी और समर्पण के साथ किया जा रहा यह प्रयास विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को समयबद्ध तरीके से सफल बनाएगा। उन्होंने सभी कार्मिकों का उत्साहवर्धन करते हुए अभियान को तय समयसीमा में पूरा करने पर जोर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा