अवैध गतिविधियों जैसे गौ-तस्करी, शराब तस्करी, हथियार तस्करी आदि की सूचना देने हेतु वैभव कृष्ण, डी0आई0जी0 वाराणसी रेंज द्वारा नागरिकों के लिये जारी किये गये “पुलिस सतर्क मित्र“ whatsapp bot
वाराणसी रेंज के तीन जनपदों- जनपद जौनपुर, गाजीपुर एवं चन्दौली के किसी भी क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधि होते यदि किसी नागरिक को सूचना मिले अथवा देखा जाये तो उसकी सूचना गोपनीय रुप से देने हेतु डी0आई0जी0 वाराणसी रेंज द्वारा एक whatsapp bot विकसित कराया गया है जिसे पुलिस सतर्क मित्र का नाम दिया गया है। इस whatsapp bot पर कोई भी अवैध गतिविधि की सूचना whatsapp bot नंबर 7839860411 परwhatsapp massage भेजकर अथवा नीचे दिये गये QR Code को स्कैन करके भेजी जा सकती है।
यह whatsapp bot इस प्रकार विकसित किया गया है कि सूचना देने वाले नागरिक का मोबाइल नम्बर अथवा अन्य कोई भी जानकारी पुलिस के पास नहीं आएगी अतः सूचनाकर्ता की पूर्ण गोपनीयता बनी रहेगी। साथ ही कोई भी नागरिक इस पर यदि मात्र कोई एक शब्द लिखकर भी message करेगा अथवा QR Code scan करेगा तो यह नम्बर अपने आप उस व्यक्ति से विभिन्न विकल्पों के माध्यम से पूर्ण सूचना प्राप्त कर लेगा। उदाहरणार्थ यदि इस पर Hi लिखकर भेजा जाता है तो पहले यह भाषा का विकल्प पूछेगा एवं उसके बाद जिस अवैध गतिविधि के विषय में सूचना देनी हो उसके विकल्प से सम्बन्धित समस्त सूचनाएं बारी-बारी से ले लेगा।
जिन अवैध गतिविधियों की सूचना कोई भी नागरिक दे सकता है वह निम्नवत् हैं-
1. गौ-तस्करी/गौवध (गायों के अवैध परिवहन या वध से सम्बन्धित)
2. अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स, शराब, हुक्का बार)
3. अवैध हथियार (उत्पादन, वितरण या बिक्री से सम्बन्धित)
4. जुआ / सट्टा
5. वेश्यावृत्ति / महिला एवं बाल तस्करी / अवैध स्पा
6. छेड़छाड़ वाले स्थान (ऐसे स्थान जहाँ पर महिलाओं से छेड़छाड़ होती है परन्तु पुलिस की ड्यूटी नहीं पायी जाती है)
7. अवैध खनन / ओवरलोड वाहन
8. जबरन वसूली / पुलिस भ्रष्टाचार
9. जबरन धर्म परिवर्तन
10. अन्य कोई सूचना
इस whatsapp bot पर अवैध गतिविधि की सूचना फोटो, वीडियो, आडियो मैसेज, text मैसेज के माध्यम से भेजी जा सकती है एवं इसे जारी करने का मुख्य कारण यह है कि क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों की सूचना देने में क्षेत्र के नागरिकों को अपनी गोपनीयता भंग होने का संकोच/डर न रहे एवं समाज के लोग क्षेत्र को अवैध गतिविधियों से मुक्त रखने हेतु पुलिस का सहयोग करें। अतः उपरोक्त अंकित किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि यदि क्षेत्र में किसी नागरिक को होते हुये दिखाई दे तो उसका फोटो खींचकर अथवा वीडियो बनाकर भेजा जा सकता है एवं लिखकर अथवा बोलकरwhatsapp massage भी इस whatsapp bot पर भेजा जा सकता है।
कई बार ऐसा देखा गया है कि जनपदों में होने वाली किसी गम्भीर घटना जैसे हत्या, लूट, चैन स्नैचिंग आदि की सीसीटीवी फूटेज अथवा इन घटनाओं की फोटो अथवा अपराधियों की फोटो नागरिकों के पास होती है परन्तु उनका नाम सार्वजनिक न हो जाये इस डर अथवा संकोच से ये फोटो/वीडियो/अन्य जानकारी पुलिस को नहीं दी जाती है अतः ऐसी किसी भी सूचना को देने का भी विकल्प इस whatsapp bot में रखा गया है।
इस whatsapp bot पर जो भी सूचनाएं दी जायेंगी वह सीधे सम्बन्धित जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं डी0आई0जी0 वाराणसी कार्यालय रेंज कार्यालय में प्राप्त होंगी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा इन सभी सूचनाओं पर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने हेतु किसी अधिकारी को whatsapp के माध्यम से ही सम्बन्धित सूचना भेजी जायेगी एवं इस पर कार्यवाही किये जाने के बाद सम्बन्धित अधिकारी द्वारा कृत कार्यवाही का विवरण फोटो/ वीडियो/मैसेज के द्वारा वापस भेजा जायेगा। प्रत्येक सूचना पर आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त सूचना देने वाले नागरिक को भी इस whatsapp bot से automatic message चला जायेगा।
यदि जनपद जौनपुर, गाजीपुर एवं चन्दौली के किसी थाने अथवा चौकी के पुलिसकर्मी भी किसी अवैध गतिविधि जैसे गौ-तस्करी, शराब तस्करी, अवैध हथियार तस्करी अथवा अन्य किसी अवैध गतिविधि/भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये जाते हैं तो वह सूचना भी नागरिकों के द्वारा इस whatsapp bot पर दी जा सकती है।
इस whatsapp bot के संचालन हेतु जनपदीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं डी0आई0जी0 वाराणसी रेंज कार्यालय के प्रयोगार्थ backend dashboard तैयार किये गये हैं जिनमें अवैध गतिविधियों के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के विश्लेषण किये जाने का विकल्प है जैसे अवैध गतिविधियों के hotspots, थानावार प्राप्त विभिन्न प्रकार की अवैध गतिविधियों से सम्बन्धित सूचनाओं का तुलनात्मक विवरण, प्राप्त सूचनाओं का साप्ताहिक/पाक्षिक/मासिक विश्लेषण, सूचनाओं में प्राप्त फोटो/वीडियो के आधार पर संवेदनशीलता का वर्गीकरण किये जाने आदि से सम्बन्धित विकल्प दिये गये हैं।
वाराणसी रेंज के जनपद-जौनपुर, जनपद-गाजीपुर एवं जनपद-चन्दौली में नागरिक इस “पुलिस सतर्क मित्र“ whatsapp bot 7839860411 एवं दिये गये QR Code का अधिक से अधिक प्रयोग करें एवं अवैध गतिविधियों से मुक्त एक स्वच्छ समाज देने में पुलिस की मदद करें।
पुलिस सतर्क मित्र whatsapp bot - 7839860411
पुलिस सतर्क मित्र QR Code -
Comments
Post a Comment