Posts

Showing posts from October 25, 2023

यूपी में जो मदरसे जांच में सहयोग न करे उनकी मान्यता तत्काल रद्द की जाए- मोहसिन रजा

Image
यूपी के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने योगी सरकार से मांग की है कि जो मदरसे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं उनकी मान्यता निलंबित कर दी जाए। उन्होंने कहा कि इनके प्रबंधकों को बच्चों के भविष्य से कोई लेनादेना नहीं है। ये सब सिर्फ अपने स्वार्थ की पूर्ति कर रहे हैं। मोहसिन रजा ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से ही मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। मदरसों में कम्प्यूटर शिक्षा शुरू की गई है। अब वहां हिंदी, अंग्रेजी और गणित पढ़ाई जा रही है जिससे कि यहां पढ़ने वाले बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बन सकें लेकिन कुछ मदरसे जांच में शिक्षा विभाग का सहयोग नहीं कर रहे हैं। इन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 हजार मदरसे हैं जिसमें से आठ हजार गैर मान्यता प्राप्त हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि मदरसे के बच्चों के एक हाथ में किताब हो तो दूसरे हाथ में कम्प्यूटर लेकिन कुछ मदरसे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मान्यता निलंबित कर दी जाए।

अभ्यूदय’23 के दूसरे दिन खेल पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन ,जानें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर कौन रहा

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट के खेल परिसर में अभ्यूदय’23 के दूसरे दिन खेले गये प्रतियेागिता में दौड़ 400मी0 रिेलेरेस, 1000मी0, रस्साकस्सी का मैच खेला गया जिसमें छात्रों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विजेताओं की सूची में अपना नाम दर्ज कराया जिसमें सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।  खेलों के अगले क्रम में ‘‘अशोका प्रिमियर लीग‘‘ क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जो चेयरमैन एकादश बनाम डाइरेक्टर एकादश के बीच मैच खेला गया जिसमें संस्थान के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, शिक्षक और कर्मचारी शामिल थे। इस मैच में डाइरेक्टर एकादश द्वारा टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 95 रन बनाये जिसमें अनुज कुमार द्वारा सर्वाधिक 32 रन का योगदान रहा जिसके जवाब में चेयरमैन एकादश की टीम ने मात्र 9 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली जिसमंे मैन आफ मैच सुनील यादव को घोषित किया गया जिन्होंने नाटआउट रहते हुए सर्वाधिक 45 रन तथा 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलायी।   प्रतियोगिता के रस्सा कस्सी (ब्वायज) में एम0बी0ए0 की टीम प्रथम, कम्प्यूटर साइंस की टीम द

सड़क दुर्घटना: ट्रक की चपेट में आने से ड्यूटी से लौट रहे दरोगा की दर्दनाक मौत, विभाग और परिवार में मचा कोहराम

Image
जनपद भदोही स्थित थाना गोपीगंज कोतवाली के दारोगा (एसआइ) नेमत उल्लाह (52) की बुधवार 25 अक्टूबर की सुबह दस बजे अमवा गांव के पास हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। वह गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना के कुर्रा गांव के मूल निवासी थे। बाइक से अपने हल्का नंबर एक के अमवा गांव की तीन दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का समय व जुलूस की तैयारियों का जायजा लेकर लौट रहे थे। कोतवाली में दस माह से तैनात थे और व्यवहार कुशल और अच्छे पुलिस कर्मियों में उनकी गिनती होती थी। जानकारी मिलते ही दोपहर तक उनके स्वजन भी अस्पताल में पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सहित अन्य कर्मियों ने स्वजन को ढांढ़स बंधाया। नेमत उल्लाह बुधवार की सुबह सात बजे कोतवाली से अमवा गांव पहुंचे। गांव में लगी तीन दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को पूजा समितियों के पदाधिकारियों से बातचीत की। शाम चार बजे तक सभी समितियों ने लालानगर नहर में प्रतिमाएं विसर्जित करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कोतवाली में सूचना दी थी कि दोपहर दो बजे के बाद गांव की तीनों प्रतिमाएं उठेंगी, इसके लिए दस से 12 पुलिस कर्मियों की जरूरत

अब नहीं बढ़ेगा बिजली का दाम जानें क्या है कारण

Image
यूपी में बिजली के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने विरोध के बाद फ्यूल सरचार्ज घटाने का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेज दिया गया है। विभाग के इस निर्णय से बिजली उपभोक्ताओ को बड़ी राहत मिल सकती है। इसके पहले पावर कार्पोरेशन ने सर चार्ज दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उपभोक्ता परिषद के विरोध के बाद नियामक आयोग ने कार्पोरेशन को संशोधित प्रस्ताव देने का निर्देश दिया।अब कार्पोरेशन ने संशोधित प्रस्ताव दाखिल कर दिया है। इसमें फ्यूल सरचार्ज कम किया गया है। उपभोक्ता परिषद ने आयोग को पहले भेजे गए प्रस्ताव का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट तक जाने की धमकी दी थी जिस पर आयोग को विचार करना पड़ा और नया प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया।

बौनेपन से जुड़े कलंक और रूढ़िवादिता को मिटाने की जरूरत: प्रो. अरूण कुमार

Image
जौनपुर। विश्व बौनापन दिवस के अवसर पर बुधवार को रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि टीडीपीजी कालेज के प्रोफेसर अरूण कुमार चतुर्वेदी रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. चतुर्वेदी ने कहाकि बौनापन जागरूकता दिवस बौनापन के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बौनेपन से जुड़े कलंक और रूढ़िवादिता को समाप्त करने का दिन है। बौनेपन से पीड़ित कई लोग गाड़ी चलाते हैं, अपनी शिक्षा पूरी करते हैं, शादी करते हैं और यहां तक कि उनके अपने बच्चे भी होते हैं। बौनेपन से पीड़ित कई प्रसिद्ध लोग भी हैं। इन प्रसिद्ध लोगों में अभिनेता, मनोरंजनकर्ता, हास्य अभिनेता, संगीतकार, एथलीट और राजनेता शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन मुख्य समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। सभी का आभार नसीम अख्तर ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह, सचिन कुमार यादव, नीरज कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य गौतम चन्द, विशेष शिक्षक रविरंजन प्रकाश, जितेन्द्र कुमार, दामिनी यादव, सै. गुलाम अब्बास जैदी, होरेन्द्र मौर्य आदि मौजूद रहे।

जौनपुर के आशिर्वाद हास्पिटल में आईबीएफ लैब के जरिए टेस्ट वेवी का सफलतापूर्वक हुआ जन्म, जानिए डाॅ अन्जू का क्या है दावा

Image
जौनपुर। जनपद स्थित आशिर्वाद हास्पिटल में नवरात्र के पावन अवसर से आईबीएफ लैब के जरिए टेस्ट वेवी से बच्चे का सफल जन्म कराके निःसंतान दम्पत्तियों को मातृ सुख प्रदान करने का काम गायनिक चिकित्सक डाॅ अन्जू कनौजिया के चिकित्सकीय परीक्षण से शुरू हो गया है। टास्टे वेवी सेन्टर (आईबीएफ लैब) का आगाज बुधवार 25 अक्टूबर को आशिर्वाद अस्पताल की चिकित्सक ने पूरी टीम के साथ जन्म दिवस सक्सेज पार्टी करते हुए मीडिया से रूबरू होकर इस आईबीएफ लैब के संदर्भ में जानकारिया दी है। मीडिया से रूबरू होते हुए महिला चिकित्सक डाॅ अन्जू कनौजिया ने बताया कि इस सेंटर की शुरूआत विगत नौ माह पहले से किया गया था और टेस्ट वेवी के लिए रिसर्च शुरू कर दिया गया था। मरीजो के जरिए इसका प्रचार प्रसार हुआ कई ऐसे दम्पति आये जो निःसंतान रहे उनका टेस्ट शुरू कर दिया गया था। उसी में पहले दो दम्पत्तियों को नवरात्र के छठवें और आठवें दिना सफलता के साथ दो बच्चियों का जन्म हुआ जिनका नाम मां दुर्गा के नाम पर गौरी और पार्वती रखा गया। दोनो बच्चियों का सफल जन्म कराने के बाद आशिर्वाद हास्पिटल की टीम ने टेस्ट वेवी जन्म दिवस सक्

जानिए कब से यूपी में रोडवेज कर्मचारीगण करेंगे चक्का जाम, रहेंगे हड़ताल पर

Image
उत्तर प्रदेश में लगभग 50 हजार रोडवेज कर्मियों के हितों की अनदेखी से उनमें नाराजगी बढ़ रही है। उप्र रोडवेज कर्मचारी संघ द्वारा मांगों को उठाए जाने के बावजूद कार्रवाई भी नहीं हो रही। ऐसे में कर्मचारी संघ आठ नवंबर से बसों का चक्का जाम करने की तैयारी में है। इसके लिए नोटिस दिया जा चुका है। दो नवंबर को संविदा कर्मियों की सेवा नियमावली नहीं बनाए जाने के मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर जनजागरण अभियान भी चलेगा। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि रोडवेज में तैनात लगभग 50 हजार कर्मियों का शोषण हो रहा है। जिसके खिलाफ 14 सूत्री मांगों को लेकर बसों का चक्का जाम करने की नोटिस दी गई है। मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्र की माने तो उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के रवैये के कारण कर्मचारियों के शोषण, अन्याय, अत्याचार हो रहा है, रोडवेज का निजीकरण किया जा रहा है। नियमित कर्मचारियों के 10 फीसदी डीए का भुगतान नहीं करने जैसे कई मुद्दे उठाए गए हैं। आठ नवंबर को परिवहन निगम मुख्यालय पर आंदोलन की शुरूआत होगी।  कर्मचारी संघ द्वारा उ