Posts

Showing posts from December 14, 2022

सदन में उठा जौनपुर के जर्जर सड़को का मुद्दा, सांसद श्याम सिंह यादव ने मरम्मत कराने की किया मांग

Image
जौनपुर। सांसद श्याम सिंह यादव ने जौनपुर की जर्जर एवं गढ्ढा युक्त सड़को की चर्चा सदन में उठाते हुए प्रदेश सरकार को ऐसी सड़को को मरम्मत कराने का निर्देश देने की मांग किया है। अपने संबोधन के दौरान सांसद ने कहा कि जौनपुर की तमाम सड़के ऐसी हो गयी है कि उस पर चलने पर ऊंट की सवारी का एहसास होता है।सड़क पर नौजवान ही नहीं बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओ को भी चलना पड़ता है। जिनके लिए सड़क हर समय खतरे का संकेत दे रही है। सांसद श्री यादव ने बख्शा से बंधवा वाया लोहिन्दा, लाला बाजार से छबिलेपुर , सरायमोहद्दी से बिशुनपुर ,गौसपुर तिराहा से पट्टी नरेंद्रपुर, कुंवरपुर से मधुपुर सड़क का हवाला देते हुए कहा कि ये सड़के पूरी तरह से गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है।यात्री इन मार्गो पर जोखिम भरी यात्रा करने को मजबूर है।उन्होंने कहा की यूपी सरकार को निर्देशित किया जाये कि सड़को को पूरी तरह से न बनवा सकें तो कम से कम उसकी मरम्मत ही करवा दें ताकि जनपद वासियों को राहत मिल सके और गढ्ढे के हिचकोले से निजात पा सकें।

बहुत जल्दी ही 21 हजार सिपाही बन जायेगे हेड कांस्टेबल

Image
पुलिस महकमे में 21295 सिपाहियों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। उप्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने डीजीपी मुख्यालय को पूरी सूची सौंप दी है। प्रमोशन के लिए रेस में 21777 सिपाही थे, लेकिन 21295 के प्रमोशन को हरी झंडी दी गई है। जल्दी ही डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान के अनुमोदन के बाद इनकी सूची संबंधित जिलों में भेजी जाएगी। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि डीजीपी मुख्यालय से वर्ष 2011 तक भर्ती सिपाहियों की प्रोन्नति के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे। भर्ती बोर्ड ने कुल 6 विभागीय प्रोन्नति समिति बनाई थी। इन समितियों ने एक-एक सिपाही की स्क्रीनिंग कर कुल 21295 को प्रोन्नति के लिए उपयुक्त पाया है। भर्ती बोर्ड की ओर से पूरी सूची डीजीपी मुख्यालय को भेज दी गई। डीजीपी मुख्यालय से पदोन्नत सिपाहियों की सूची जिलों के पुलिस कप्तान को भेजी जाएगी। कप्तान यह सुनिश्चित करेंगे कि जिस पुलिस कर्मी का प्रमोशन हुआ है वह मौजूदा समय में निलंबित तो नहीं है या किसी मामले में उसके खिलाफ कोई केस दर्ज तो नहीं है?यह सत्यापन करने के बाद जिले के कप्तान उसी स्थान

जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में श्रावण कुमार सोनी तथा सीनियर वर्ग में रिया यादव ने मारी बाजी

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर में बुधवार को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनभर से अधिक स्कूल के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल का प्रदर्शन किया। जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के श्रवण कुमार सोनी तथा द्वितीय स्थान अभय पटेल व तृतीय स्थान पर ज़ोहरा बानो रही, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान  रिया यादव द्वितीय स्थान वैष्णवी व तृतीय स्थान परअभिनव मोदनवाल रहे, तथा बी आर पी इंटर कॉलेज ,शिया इंटर कॉलेज ,अशोक इंटर कॉलेज एवं मोहम्मद हसन गर्ल्स इंटर कॉलेज ,सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज  ,राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज जौनपुर, का सांत्वना पुरस्कार हेतु चयन हुआ।जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव के निर्देशानुसार एवं उनकी गरीमामयी उपस्थिति में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में बीआर पी इंटर कॉलेज जौनपुर ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जौनपुर ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जफराबाद,शिया इंटर कॉलेज,अशोक इंटर कॉलेज,राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज,सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज,मोहम

पोस्ट मार्टम हाउस के सामने बनाये पार्क, डोर टू डोर कूड़ा उठाये नगर पालिका - मनीष कुमार वर्मा

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में समस्त नगर निकाय/नगर पंचायत/जिला शहरी विकास अभिकरण की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। अधिशासी अधिकारी केराकत एवं जफराबाद के द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जमीन चिन्हित न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिकूल प्रवष्टि देने के निर्देश दिया और कहा कि आगे 07 दिन में नहीं कर पाए तो निलंबित कर दिए जाएं। अधिशासी अधिकारी रामपुर को भी चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए गये। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देश दिया कि पोस्टमार्टम हाउस के सामने खाली जमीन पर पार्क बनाये जाने का प्रस्ताव भेजा जाए। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि डोर टू डोर कूड़ा उठाना सुनिश्चित करें। सामुदायिक शौचालय का उपयोग कराना सुनिश्चित करें और कोई भी बाहर शौच न करने जाएं। उन्होंने ईओ नगरपालिका को निर्देशित किया कि ट्रांजिट हास्टल एवं कचहरी के सामने के शौचालय को अपग्रेड किया जाये, बदलापुर पड़ाव पर नए शौचालय बनाये। नई नगर पंचायतो का संपत्ति रजिस्टर 03 दिन के भीतर बनाया जाए, साफ-सफाई, अभियान चलाकर कराये। ईओ गलियों में जाकर देखे

नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में डीएम जौनपुर का यह रहा निर्देश

Image
जौनपुर। नगर निकाय निर्वाचन-2023 की तैयारी के संबंध में विकास भवन के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह ने बताया कि मतगणना कार्मिकों की तैनाती कर दी गयी है। मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रकार की तैयारियां कर ली जाये। फ्लाइंग स्क्वायड की टीम लगाई जाए, रुट चार्ट बना लिया जाए। मतपेटियों, डाक मतपत्र एवं बेरिकेडिंग के सम्बन्ध में तैयारी कर लेने के निर्देश दिये गये। डी0डी0ए0जी0 विडिओग्राफी एवं सीसीटीवी के सम्बंध में तैयारी कर ले। इस अवसर पर उपजिलानिर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राम अक्षयबर, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, कोषाधिकारी सुनील कुमार, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बिना अध्ययन के नहीं मिलती उपलब्धि - डॉ. एस सावित्री

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के पर्यावरण विज्ञान विभाग में गुरु नानक महाविद्यालय चेन्नई के डीन एकेडमिक ऑफ साइंस डॉ.एस. सावित्री एवं डायरेक्टर रिसर्च डॉ प्रेम एम. मारन ने  शिक्षक एवं छात्रों से बुधवार को संवाद किया। विगत वर्ष गुरुनानक कालेज चेन्नई, तमिलनाडु के साथ शैक्षणिक गतिविधियों के परस्पर सहयोग हेतु एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया था । टीम ने एक दूसरे से पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे कार्य और प्रगति पर चर्चा की। डॉ. प्रेम ने पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन रिसर्च कराने हेतु, विभाग को बधाई दी और यह भी बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में पर्यावरण के बच्चे और अच्छा कार्य कर सकते हैं। इस क्षेत्र में उन्होंने अपना सहयोग प्रदान करने की भी बात कही और साथ ही में पर्यावरण विज्ञान के बच्चों के सवालों से प्रभावित हुए। उन्होंने कुछ बच्चों को अपने यहां उच्च शिक्षा और रिसर्च हेतु लेने की इच्छा जाहिर की। डीन एकेडमिक ऑफ साइंस डॉ.एस. सावित्री ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए व्यक्ति को स्वयं आगे आना होगा जिस तरह खाने सोने और मनोरंजन करने का समय

कोर्ट का आदेश: निकाय चुनाव अधिसूचना पर लगी रोक 20 दिसम्बर तक रहेगी जारी जानें कारण

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर 12 दिसम्बर को लगाई गई रोक 20 दिसंबर तक तक जारी रखने का आदेश दिया है। नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू करने में प्रक्रिया का पालन न करने का आरोप राज्य सरकार पर लगाते हुए, दाखिल जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह आदेश दिया है। बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने जवाबी हलफनामा देने के लिए तीन दिन का समय दिए जाने की मांग की जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया। इससे पहले कोर्ट ने मामले में सरकार से पूरी जानकारी मांगी थी। सरकार की तरफ से मंगलवार को कोर्ट से जवाब पेश करने के लिए एक दिन का वक्त मांगा गया था। इस पर न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव की खंडपीठ ने समय देते हुए अगली सुनवाई बुधवार को नियत की थी।  मामले में याची का यह भी कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत जब तक राज्य सरकार तिहरे परीक्षण की औपचारिकता पूरी नहीं करती तब तक ओबीसी को कोई आरक्षण नहीं दिया जा सकता। जबकि यह औपचारिकता पूरी किए बगै

बारात से वापस लौट रही कार ट्रेलर के जोरदार टक्कर में कार सवार तीन बरातियों की मौत,दो गम्भीर रूप घायल

Image
मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र स्थित अकोढ़ी गांव के पास मंगलवार की देर रात शादी समारोह से लौट रहे कार सवारों को ट्रेलर ने सामने से टक्कर मार दिया। हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए  सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लेकर आई। जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। देहात कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी अनिल शर्मा के रिश्तेदार के यहां विवाह था। उनका पुत्र आदर्श शर्मा (22) उनके बड़े भाई अशोक शर्मा (55), भतीजा सत्यम शर्मा (24), राहुल शर्मा ( 24) पुत्र बबलू शर्मा गांव के चालक इब्राहिम खान ( 25) के साथ कार में सवार होकर गैपुरा के आगे एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात सभी लोग घर लौट रहे थे। कार विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही ट्रेलर ने कार में धक्का मार दिया। हादसे मे

सभासद के हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को घटना के 36 घन्टे बाद भी नहीं किया दाह-संस्कार

Image
  जौनपुर। जनपद के थाना बदलापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सरोखनपुर के पास एक दुकान पर चाय पीने के दौरान बदमाशों ने बदलापुर नगर पंचायत के एक सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी है। परिजन अभी तक शव का दाह- संस्कार नहीं किये है। हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठ गये है। हलांकि पुलिस का कथन है कि नामजद छ: अभियुक्तो में तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। अज्ञात अभियुक्तो के परिजन थाने पर बैठाये गये है। इसके बाद भी मृतक सभासद के परिजन दाह-संस्कार नहीं कर रहे है। पुलिस बता रही है कि मारा गया सभासद हिस्ट्रीशीटर (एच एस मजारिया) भी था। यहां बता दे कि गत 12 दिसम्बर की देर रात लगभग 10 बजे के आसपास वार्ड संख्या 14 के सभासद योगेश यादव (32) निवासी सुल्तानपुर वार्ड संख्या 14 से सटे सरोखनपुर के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था और रात लगभग 10 बजे  अपने कुछ साथियों से कुछ बात भी कर रहा था। इसी दौरान आए बाइक सवार बदमाशों ने सभासद पर फायर झोंक दिया। जब तक लोग समझ पाते हैं तब तक बदमाश गोली मारने के बाद फरार हो गए। साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस हिरासत में व्यापारी की हत्या के आरोप में 11 पुलिस कर्मी निलंबित, चिकित्सक बना मुजरिम

Image
यूपी के कानपुर देहात स्थित शिवली में एक सप्ताह पहले सर्राफ से लूट के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए लुटे व्यापारी के भतीजे को हिरासत में लेकर रनियां थाने ले गई, जहां देर रात अचानक उसकी हालत बिगड़ गई उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किए जाते ही पुलिसकर्मी भाग गए। इसके बाद स्वजन ने पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। व्यापारी के कूल्हे के नीचे चोट के निशान मिले हैं।  एसपी सुनीति ने रनियां व शिवली थाना प्रभारी, मैथा चौकी प्रभारी, एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। रनियां थाने में हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पांच पुलिसकर्मियों को नामजद करने के अलावा जिला अस्पताल के अज्ञात डाक्टर को संदिग्ध भूमिका के लिए आरोपित बनाया गया है। मामले की पड़ताल के लिए एसआइटी बनाई गई है। डीएम नेहा जैन ने बताया कि मजिस्ट्रेट से भी जांच कराई जाएगी।  सरैया लालपुर निवासी सर्राफ चंद्रभान सिंह की शिवली के मैथा बाजार में जेवरात और खाद की दुकान है। छह दिसंबर को रात में घर लौटते समय रास्ते में बाइक सवार बदमाशों न

सेक्स के धन्धे से मुक्त कराई गई किशोरी निकली तीन माह की गर्भवती

Image
यूपी के जनपद आगरा स्थित थाना ताजगंज क्षेत्र के नाहरगंज में एक घर से मुक्त कराई गई किशोरी तीन माह की गर्भवती निकली। पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट में यह पता चला। पुलिस अब उसका बयान कोर्ट में कराएगी। पुलिस को बडे़ रैकेट के सक्रिय होने की आशंका है।  एक एनजीओ की सूचना पर बीती रात को थाना ताजगंज पुलिस ने नाहरगंज स्थित एक घर में छापा मारा था। 17 वर्षीय किशोरी को बरामद किया था। एक महिला (कथित मौसी) को गिरफ्तार किया था। महिला किशोरी को अपनी बेटी बता रही थी। बाद में बहन की बेटी कहने लगी। किशोरी भी खुद के अपनी मर्जी से रुके होने की बात कर रही थी। घर से देह व्यापार से संबंधित आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई थीं। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। किशोरी को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। मेडिकल कराया गया। इसमें पता चला कि किशोरी तीन महीने की गर्भवती है। सहायक पुलिस आयुक्त सदर अर्चना सिंह ने बताया कि मेडिकल परीक्षण में किशोरी गर्भवती निकली है। अब उसके बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। विवेचक जांच कर रहे हैं। किसी बड़े रैकेट से जुड़े होने के बारे में पता किया जा