Posts

Showing posts from September 5, 2021

5 सितंबर से 7 सितंबर तक तीन दिवसीय योग की कार्यशाला का हुआ आयोजन

Image
  सर्वोत्तम स्वास्थ्य के लिए वरदान है योग- विरेन्द्र योगी योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से जन जन तक योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुंचाकर लोगों को पूर्णतः स्वस्थ और खुशहाल बनानें के उद्देश्य के तहत युवा भारत के जिला प्रभारी भूपेंद्र योगी के नेतृत्व में अमिलिया स्थित बलहाकम संस्थान में रविवार से तीन दिवसीय योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया है। रविवार को प्रातः कालीन योग सत्र में बतौर मुख्य अतिथि पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा योग के मूलभूत सिद्धांतों के साथ क्रियात्मक अभ्यासों को कराते हुए उनसे होनें वाले लाभों को बताया गया। श्री हरीमूर्ति के द्वारा सर्वाइकल, स्पोन्डलाइटिस, कमर, गर्दन, और कंधों से सम्बन्धित समस्याओं से पूर्णतः समाधान हेतु उनसे सरल और सहज व्यायामों के साथ आसनों का अभ्यास कराया गया और बताया कि जब नियमित और निरन्तर किसी ध्यानात्मक अवस्था में किसी विशेष आसन में लम्बें समय तक प्राणायामों का अभ्यास किया जाता है तो उसका मनोदैहिक स्वास्थ्य पर बहुत ही गह...

कपलिंग लाक खुल जाने से ट्रेन की बोगियां दो भागों में बंटी,मचा हडकंप 45 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन

Image
पूर्वोत्तर रेलवे के भदोही जिले के जंगीगंज स्टेशन यार्ड में आज रविवार को दोपहर डाउन दानापुर एक्सप्रेस दो भाग में बंट गई। दो एसी बोगियों का कपलिंग लॉक खुलने से ट्रेन लगभग 45 मिनट खड़ी रही। चालक, गार्ड और आरपीएफ टीम ने पसीना बहाते हुए कपलिंग को जोड़ कर एक्सप्रेस को आगे बढ़ाया। 45 मिनट तक एक्सप्रेस के यार्ड में खड़ी रहने से यात्रियों को उमस भरी गर्मी में परेशान होना पड़ा। विभागीय सूत्रों ने बताया कि लगभग 11:27 बजे डाउन पवन एक्सप्रेस पास हुई थी। 11:29 बजे भीटी स्टेशन से डाउन दानापुर एक्सप्रेस छोड़ने पर जंगीगंज स्टेशन की ओर से थ्रू सिग्नल देकर धीमी रफ्तार से जंगीगंज यार्ड को पार करने का संकेत चालक दल को वायरलेस से मिला। एक्सप्रेस जैसे ही जंगीगंज स्टेशन के पश्चिमी गेट से बढ़ती वैसे ही किलोमीटर पोल संख्या 274/9 के सामने एसी कोच बी-5 और ए-1 का कपलिंग लॉक छटक गया। कपलिंग लॉक खुलने के कारण दोनों एसी कोच इससे पीछे लगे तीन कोच 200 मीटर का गैप लेकर अलग-अलग हो गए। कोच को अलग देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और कोच में बैठे यात्री किसी अनहोनी के भय से उतरने लगे। इतना रहा कि यार्ड को पार करते स...

स्नान करते समय महिला का अश्लील वीडियो बना कर युवक ने बनाया शारीरिक संबंध,अब एफआईआर मुजरिम की तलाश जारी

Image
एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उसके सांथ संबंध बनाने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसके बाद आरोपी युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना जनपद आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला का एक युवक ने नहाते समय वीडियो बना लिया। उसी वीडियो को दिखाकर और वायरल करने की धमकी देकर अवैध संबंध बनाए, फिर वीडियो को वायरल भी कर दिया। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि रोहन विश्वकर्मा नाम के युवक ने चोरी-छुपे उसके स्नान करने का वीडियो बना लिया। इसके बाद वही वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी देते हुए उसका यौन शोषण भी किया। बार-बार उसने वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ कई बार संबंध बनाए।त उसने जब विरोध करना शुरू किया तो रोहन ने वो वीडियो व फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाल मंजय कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव को समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी जौनपुर के तत्वाधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए  समाजवादी चिंतक वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि ओम प्रकाश जी बचपन में आर यस सस से चलकर समाजवाद की राह पकड़ी। वह अपने स्वभाव को प्राप्त कर लिए थे वे उत्तर प्रदेश की सरकार में कैबिनेट चिकित्सा शिक्षा मंत्री रहे। मुख्य अतिथि बीएचयू के प्रोफेसर डॉ आर एन सिंह  ने कहा श्रीवास्तव जी के  सहजता सरलता विद्वता कार्यकुशलता के सभी कायल थे वह जनपद के आफताब थे। विशिष्ट अतिथि डॉ. पी सी विश्वकर्मा ने कहा  वह गरीबों मजदूरो मजलूमो की आवाज थे संघर्ष में कई बार आंदोलनों में जेल भी गए। वीरेंद्र सिंह डिफाल्टर ने कहा कि ओम प्रकाश जी का वास्तविक मूल्यांकन नहीं हो पाया समाज में। व्यक्ति का जो व्यक्तिगत आचरण है वही उसका राजनीतिक प्रतिबिंब है। आदित्य प्रसाद उपाध्याय ने कहा  वह चंद्रशेखर  के साथ-साथ र्आचार्य नरेंद्र देव कृपलानी का भी सानिध्य रहा। दुष्यंत सिंह ने कहा कि जब ओमप्रकाश कहिए तो चंद्रशेखर ,जी और चंद्रशेखर जी कहिए तो  ओ...

शिक्षक विद्यार्थियों को जीना सिखाता है- प्रो. कीर्ति सिंह

Image
पीयू में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह प्रो. कीर्ति सिंह एवं कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने अंगवस्त्रम और सम्मान पत्र देकर शिक्षकों को किया सम्मानित  जौनपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर  वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय में पहली बार इतने वृहद् स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर कीर्ति सिंह ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा है कि सेंट्रल पब्लिक  स्कूल, बीएचयू में पढ़ाई के दौरान सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को देखने और खेल प्रतियोगिता में उनके हाथों पुरस्कार पाने का अवसर मिला। तत्कालीन कुलपति के पद पर आसीन राधाकृष्णन जी को देखकर उनके  मन में यह सवाल आया था कि वह कभी उनकी तरह बन पायेंगें  कि नहीं? कहा कि राधाकृष्णन जी मेरे आदर्श रहे है।  शिक्षक होना गौरव की बात है। माता- पिता जन्म देते है और शिक्षक जीना सिखाता है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि शिक्षक कुम्हार  होता है...

भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है इसके शासन काल में किसान नौजवान छात्र व्यापारी सभी है परेशान - अखिलेश यादव

Image
सपा 2022 के चुनाव में छोटे दलों के साथ गठबंधन करने को तैयार है, चाचा छोटे दल वाले है उनके लिए सीटें छोड़ दिया है जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि  भाजपा प्रदेश की जनता को गुमराह करती है झूठ के दम पर सरकार में आ गयी है उससे बड़ा झूठ कोई नहीं बोल सकता है। आज भाजपा राज में किसान, छात्र, नौजवान और व्यापारी सभी बुरी तरह परेशान हैं। भाजपा ने जनता से जो भी वादे कियः है अब तक उसे पूरा नहीं कर सकी है। जनता ने इस बार भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है।  अखिलेश यादव आज रविवार को विकास खण्ड धर्मापुर के ग्राम उतरगांवा में सपा  नेता एवं गो सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन रहे डॉ केपी यादव के निधन पर शोक व्यक्त करने आए थे। उन्होंने डॉक्टर केपी यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात परिवार के सदस्यों से मिलने के पश्चात मीडिया से रूबरू होने पर सबसे पहले स्व डॉ केपी यादव के प्रति संवेदना व्यक्त किया और कहा कि स्व के पी यादव का पूरा जीवन संघर्ष में बीत ...

UPSSSC:अवर अभियंता और फोरमैन के परिक्षा का कार्यक्रम जारी,जानें कैसे होगी परीक्षा

Image
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अवर अभियंता के 1470 पद, संगणक के चार व फोरमैन के तीन कुल 1477 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। इसे आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने शनिवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। प्रथम प्रश्नपत्र में दो भाग होंगे। पहले भाग में सामान्य हिंदी व अंग्रेजी के 25-25 प्रश्न 50-50 अंकों के होंगे। सामान्य बुद्धि परीक्षण, सामान्य जानकारी और सामान्य कंप्यूटर ज्ञान के 100 प्रश्न 300 अंकों के होंगे। यह सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा। द्वितीय प्रश्नपत्र के भाग एक में सिविल अभियंत्रण, विद्युत अभियंत्रण यांत्रिक, अभियंत्रण एवं कृषि अभियंत्रण के 150 प्रश्न 600 अंक के होंगे। कुल 300 प्रश्न 1000 अंक के होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग यानी ऋणात्मक अंक दिए जाएंगे जो पूर्णांक का 1/4 अंक (25 प्रतिशत) होगी। अवर अभियंता सिविल अभियंत्रण, विद्युत अभियंत्रण, यांत्रिक अभियंत्रण व्यवसाय से संबंधित प्राठ्यक्रम शासन के पत्र दो दिसंबर 2015 ...

यूपी कालेज में 20 साल बाद में खुला प्रवेश का फर्जीवाड़ा, जांच शुरू छात्र को नोटिस जारी

Image
  वाराणसी के उदय प्रताप (यूपी) कॉलेज में 20 साल बाद प्रवेश में फर्जीवाड़े का मामला सामना आया है। छात्र ने बिहार का मूल निवासी होने के बाद यूपी के कोटे से 2001 में स्नातक कृषि में प्रवेश लिया था। छात्र वर्तमान में बिहार में कृषि समन्वयक के पद पर तैनात है। प्राचार्य डॉ. एसके सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। छात्र से एक सप्ताह के अंदर जवाब तलब किया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं बिहार सरकार ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है। छात्र ने हाईस्कूल की परीक्षा बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण की थी। उस पर छात्र का बिहार का पता दर्ज था। महाविद्यालय में प्रवेश के समय छात्र ने महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य का स्थायी पता अंकित कर दिया। प्रवेश के समय प्रवेश सेल ने इस अनियमितता पर ध्यान नहीं दिया। 2013 में निवर्तमान प्राचार्य डॉ. गुलाबचंद सिंह ने भी इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए आरोपी छात्र को नोटिस जारी किया था। इस मामले में अनियमितता की शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट सुधांशु कुमार सिंह ने प्राचार्य से की।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को कोर्ट से राहत फर्जी डिग्री की याचिका हुई खारिज

Image
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए दी गई अर्जी स्थानीय अदालत ने सुनवाई के बाद खारिज कर दी। यह आदेश अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नम्रता सिंह ने आरटीआई एक्टिविस्ट दिवाकर नाथ त्रिपाठी की ओर से दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3) के अंतर्गत पेश अर्जी पर उनके अधिवक्ता के तर्कों को सुनने एवं कैंट थाना की आख्या का अवलोकन करने के बाद दिया। अदालत ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने का आदेश रूटीन तौर पर नहीं दिया जाना चाहिए। संज्ञेय अपराध का होना प्रथम दृष्टया जब तक स्पष्ट न हो मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश नहीं दिया जाना चाहिए। इन्हीं निष्कर्षों के साथ एवं लगाए गए आरोपों के संबंध में मत व्यक्त कर प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। अदालत ने आरोपों के संबंध में ये कहा अदालत ने प्रार्थना पत्र में केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर एक-एक आरोपों के संबंध में अपना मत व्यक्त किया। पहला आरोप - अदालत ने कहा कि जिन अंकपत्र को आधार बनाकर यह प्रार्थना पत्र दिया गया है वह फोटो प्रति है इसकी प्रमाणित सत्य प्रतिलिपि प्रस्तुत नहीं की गई है और न ही न्याया...