Posts

Showing posts from August 6, 2024

जौनपुर में घूसखोरी करतै हुए दरोगा रंगेहाथ चढ़ा एनटी करप्शन टीम के हाथ मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल

Image
जौनपुर।  जनपद के थाना तेजीबाजार के दरोगा हैदर अली को आज 06 अगस्त को दिन में लगभग एक बजे के आसपास तेजीबाजार नहर के पास से एक व्यक्ति से दस हजार रुपए नकद की रिश्वत खोरी करते हुए एनटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया और थाना बदलापुर ले जाकर विधिक कार्यवाई कर लिखा पढ़ी करने के पश्चात घूसखोर दरोगा को लेकर वाराणसी चली गयी है। मिली खबर के अनुसार थाना तेजीबाजार क्षेत्र के ग्राम बलियारपुर निवासी आशुतोष यादव जेसीबी मशीन चलवाता है। विगत पांच दिन पहले जेसीबी मशीन थाने में बन्द की गई थी मशीन छोड़ने के लिए दरोगा आशुतोष से दस हजार रूपए की मांग किए और धमकी दे रहे थे कि नहीं दिया तो जेल में डाल दूंगा। दरोगा की धमकी से परेशान आशुतोष यादव एनटी करप्शन टीम के नीरज सिंह से सम्पर्क किया और पूरी योजना के तहत पैसा देने का वादा किया।  आज 06 अगस्त को दिन में एक बजे के आसपास तेजीबाजार नहर के पास जैसे ही दरोगा को दस हजार रुपए दिये एनटी करप्शन की टीम पहुंच कर दरोगा को दबोच लिया गिरफ्तार होने के बाद दरोगा भागने का प्रयास किये लेकिन असफल रहे। उन्हे थाना बदलापुर ले जाकर एनटी करप्शन टीम ने मुकदमा दर्ज कराया औ

हौसला बुलन्द बदमाशो ने पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर दो सिपाही घायल एक राहगीर की मौत,बदमाश हुए फरार

Image
जौनपुर। जनपद की पुलिस लगभग हर दिन आपरेशन लंगड़ा के तहत अपराधियों के पैर में गोली मारकर दहशत कायम करने में जुटी है लेकिन अपरधियों के हौसले कम नहीं हो रहे है अब तो पुलिस टीम को भी कुचलने जैसी घटना का बदमाश अंजाम देते नजर आ रहे है। जी हां आज 06 अगस्त को दोपहर  11 बजे के आसपास थाना बक्शा क्षेत्र पुलिस टीम द्वारा बदमाशो का पीछा करने के दौरान स्कार्पियो सवार बदमाशो ने पुलिस की गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मारते हुए एक राहगीर को कुचल दिया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई इस दुर्घटना में दो पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली खबर के अनुसार थानाध्यक्ष बक्शा उदय प्रताप सिंह अपने सहयोगी जवानों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। उसी समय जरिए मुखबिर सूचना मिली कि स्कॉर्पियो पर सवार कुछ बदमाश आ रहे हैं। जैसे ही स्कॉर्पियो दिखाई पड़ी पुलिस ने पीछा किया। बक्शा पुलिस द्वारा बदमाशो का पीछा किए जाने की खबर वायरल होते ही सिकरारा एवं अन्य थाने की पुलिस भी पीछे लग गई।  बदमाश बेतहाशा भागने लगे जिसके कारण स्काॅर्पियो की चपेट में एक राहगीर आ गया  और मौके पर की मौत हो गई। बदमाशों ने भागते समय बक्शा पुलि

अयोध्या दुष्कर्म काण्ड: विवेचना के दौरान जानिए लगातार क्या नये खुलासे हो रहे है

Image
यूपी के अयोध्या में 12 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना में विवेचना के दौरान नये नये खुलासे हो रहे है। दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को आरोपी पक्ष कई दिन से बरगलाने की कोशिश कर रहा था। निषाद समाज के अन्य लोगों के माध्यम से मामले में समझौता करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन भी दिए जा रहे थे। पुलिस की जांच व परिजनों के बयानों में एक-एक कड़ियां खुल रही हैं। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में भदरसा में बालिका से दुष्कर्म के साथ सपा नेता पर दूसरे आरोपी राजू को संरक्षण देने का भी आरोप है। मूलरूप से सीतापुर निवासी राजू ढाई माह पहले खेत में काम कर रही बालिका को बेकरी में काम करने के लिए ले गया था। दर्ज एफआईआर के अनुसार पहले सपा नेता मोईद खान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। राजू ने वीडियो बनाया और फिर बालिका को ब्लैकमेल करके उसने भी दुष्कर्म किया। बालिका की तबीयत बिगड़ने पर मामला उजागर हुआ तो आरोपी पक्ष के लोग परिजनों को तरह-तरह से बरगलाने की कोशिश कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, राजू घटना के बाद से ही सीतापुर में ही छिपा था।  सुलह-समझौता की कोशिशें नाकाम होने पर मुकदमा दर्ज हुआ तो

अभिलेख में फ्राड कर जमीन हड़पने और जिन्दा व्यक्ति को मृतक घोषित करने वालो पर मुकदमा हूआ दर्ज विवेचना शुरू

Image
जौनपुर। जिन्दा व्यक्ति को सरकारी अभिलेख में मृतक घोषित कर जमीन हड़पकर और बेचने वाले छह आरोपियों पिता-पुत्र, ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल व कानूनगो के खिलाफ पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच अब पुलिस कर रही है। बता दें तहसील बदलापुर क्षेत्र स्थित ग्राम सभा भगवानपुर निवासी वीरभद्र उपाध्याय उर्फ बिरहू बीते दिवस जिले के अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई कि हम जिन्दा है साहब  हमें सरकारी अभिलेख में मृतक घोषित कर हमारी जमीन हड़प कर बेच दी गई है। इस पर प्रशासन गम्भीर हुआ साथ ही पीड़ित ने थाना सुजानगंज में तहरीर दी और आरोप लगाया कि 18 जुलाई 2018 को गांव के ही पड़ोसी विभव उपाध्याय ने तहसील कर्मचारीगण के साथ मिलकर साजिश करके हमको मृतक घोषित करा कर हमारी जमीन को अपने पुत्र शुभम उपाध्याय के नाम फर्जी वसीयत को आधार बना कर दर्ज करा लिया। दो वर्षों पूर्व प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में पीड़ित प्रयागराज जेल में बंद था। इसी दौरान विभव व शुभम उपाध्याय ने प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, कानूनगो के मिलीभगत

जौनपुर में आपरेशन लंगड़ा के तहत एक बदमाश को फिर बायें पैर में लगी पुलिस की गोली

Image
जौनपुर। जनपद के पुलिस इन दिनो लगभग प्रतिदिन एक अपराधी को आपरेशन लंगड़ा की जद में ले रही है लेकिन इसका अपराधियों में कितना दहशत है यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन पुलिस बदमाश को पैर में घुटने के नीचे गोली मारकर लंगड़ा बनाने के बाद अपनी पीठ खूब थपथपा रही है। आपरेशन लंगड़ा के क्रम में बीती रात थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित बरगुदर पुल के पास फिर रजनीश यादव  पुत्र अरविन्द यादव  निवासी ग्राम मोहउद्दीपुर जहीरगंज,थाना पूराकलन्दर, जनपद अयोध्या के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने का दावा किया है।  पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश के पास से देशी तमन्चा.315 बोर,  01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का जौनपुर तथा अयोध्या के कई थानो में अपराधिक इतिहास दर्ज है। एक बदमाश भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है। इस मुठभेड़ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने जारी अपने बयान में जो कहांनी बताई है उसके अनुसार 05 अगस्त की देर रात लगभग 11 बजे सिकरारा और बक्शा थाने की पुलिस बरगुदरपुल के पास स

जानिए किसकी लापरवाही के कारण एसपी जौनपुर को हाईकोर्ट ने किया आठ अगस्त को तलब

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर के ग्यासपुर जेपी नारायण सर्वोदय छात्रावास में दो जुलाई को नौवीं की छात्रा की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर नाराजगी जताई है। साथ ही आठ अगस्त सुबह 10 बजे जौनपुर के एसपी और जलालपुर थाना प्रभारी को कोर्ट में तलब किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ और बृजराज सिंह की खंडपीठ ने छात्रा के मामा गोविंद निषाद की याचिका पर दिया है। इससे पहले कोर्ट ने प्रदेश सरकार से छात्रा की मौत की जानकारी होने के बाद पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का ब्योरा तलब किया था। सोमवार को सुनवाई के दौरान जानकारी मिली कि एक महीने बाद भी पुलिस ने अब तक परिजनों की एफआईआर दर्ज नहीं की है। इससे खफा हाईकोर्ट ने जौनपुर के एसपी और जलालपुर थाना प्रभारी को आठ अगस्त को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। बता दें जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका छात्रावास में नौवीं की छात्रा रूबी का शव फंदे से लटका मिला था। रूबी बदलापुर क्षेत्र के जगदीशपुर बहरीपुर बटाऊबीर निवासी दिनेश निषाद की बेटी थी। रूबी के जन्म