Posts

Showing posts from October 21, 2025

मिशन शक्ति ही महिलाओं को बना रही सशक्त : बढ़ रहे बेटियों के हौसले

Image
 मिशन शक्ति फेज 5.0 बेटियों के लिए बन रही ढाल : बेटियां हो रहीं हैं जागरूक  थरवई / आज वर्तमान समय में मिशन शक्ति ही बेटियों को बना रही सशक्त। साथ ही महिलाओं व बेटियों की सुविधा के लिए प्रत्येक थानों में मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है जिससे महिलाएं बिना भय व संकोच किये बिना अपनी समस्या को थानों में बनाये गए मिशन शक्ति केंद्र में जाकर अपनी समस्या को बता सकती हैं और महिलाओं की समस्या को सुनने के लिए प्रत्येक मिशन शक्ति केंद्र पर एक महिला एस आई को मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी बनाया गया है जिसमें आए हुई महिला महिलाओं की समस्या को सुना जाता है। सोमवार को थाना थरवई में गठित एंटी रोमियो स्क्वाड व मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र थरवई अंतर्गत पांडेश्वर धाम पड़िला व इस्माइलगंज में जाकर महिलाओं व बेटियों को महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरुक करते किया गया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं में कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, निराश्रित पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, विधवा पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना...