क्वाटराइन नियमों का पालन न करने वाले 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - डी एम जौनपुर
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के अनुसार जनपद जौनपुर में अब तक 434 लोग ऐसे हैं जो विदेश से आए हैं और लगभग 12080 लोग हैं जो विभिन्न राज्यों से आए हैं।इन सभी को अपने-अपने घरों में अलग बिल्कुल रहना है किसी को स्पर्श नहीं करना है ।और इस तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि वह लोग घर के बाहर निकलते हैं घूमते हैं।सभी थानाध्यक्ष को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए अब तक 11 लोगों के खिलाफ क्वाटराइन के नियमों को ना मानने के कारण एफ आई आर दर्ज की गई है। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं जिनको 14 दिन से अधिक हो गए लेकिन उनमें किसी प्रकार के लक्षण हैं तो उनको घर से लाकर की प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्था में क्वॉरेंटाइन में रखा जाए और उनकी निगरानी हो।इसी प्रकार ऐसे लोग हैं जिनका 14 दिन अभी पूरा नहीं हुआ लेकिन उनमें किसी प्रकार के लक्षण परिलक्षित होते हैं तो उनको भी लाकरके प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्था के अंतर्गत रखा जाए एवं निगरानी की जाएगी। तथा ऐसी सभी संदिग्ध लोगों के नमूने लेकर के बीएचयू में जांच के लिए भेजा जाये।मेरी पुनः ऐ