हद ही हो गयी: बीएचयू की लापरवाही का ये आलम, बदल दी एडिशनल सीएमओ की लाश
कोरोना काल में बीएचयू के अंदर लापरवाही के कई किस्से सुनने और देखने को मिल रहे थे। लेकिन इस बार जो कुछ हुआ है उसने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया क्या बीएचयू एम्स का दर्जा पाने लायक भी है अथवा नहीं ? आज बीएचयू के कर्मचारियों ने लापरवाही की सभी हदें पार करते हुए कोरोना संक्रमित मृत की लाश लेने पहुंचे परिजनों को दूसरे की लाश सौंप दी। ये लापरवाही किसी और के साथ नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग के दूसरे नंबर के रह चुके अधिकारी के शव के साथ हुई। बीएचयू कोविड हॉस्पिटल में एडमिट रिटायर्ड पीपीएस अधिकारी की मौत कोरोना से बुधवार की सुबह में हो गयी थी। परिजनों को सूचित कर बीएचयू ने कार्यवाही शुरू की, लिखा पढ़ी के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों के अनुसार कुछ दूर जाने पर शव के कद काठी को देखकर यह एहसास हुआ कि शव हमारा नहीं है, परिजन पीपीई किट खोलकर चेहरा देखा तो शव किसी और का मिला। परिजनों के अनुसार जब हम बीएचयू वापस पहुंचे तो पता चला कि उन्हें दिया गया शव एडिशनल सीएमओ का था जिनकी देर रात कोरोना से मौत हुई थी। परिजनों ने बताया कि हमने फ...