Posts

Showing posts from January 30, 2026

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गांधीजी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा गांधी वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं एनएसएस से जुड़े पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधन संकाय के प्रोफेसर मानस पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी समाज को सकारात्मक भाव से जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर हुई थी तथा उनके शहादत दिवस पर विश्वविद्यालय द्वारा ‘बापू बाजार’ की शुरुआत की गई ,  जो गांधीजी के आदर्शों को व्यवहार में उतारने का सशक्त प्रयास रहा है। बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए अहिंसा को अपना मार्ग बनाया। उनके विचार और सिद्धांत वर्तमान समय में भी उतने ही प्रासंगिक हैं और समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर राष्ट्र...