Posts

Showing posts from September 2, 2024

जन समस्याओ को निस्तारित कराना हम सभी जनप्रतिनिधियों की है जिम्मेदारी - सांसद जौनपुर

Image
जौनपुर। सांसद जौनपुर बाबूसिंह कुशवाहा संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान सोमवार 02 सितम्बर को लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में जनता की समस्याओ को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारित कराने का काम किया। जन समस्याओ को सुनने के पश्चात सच खबरें से रुबरू होते हुए सांसद श्री कुशवाहा ने बताया कि संसदीय क्षेत्र की आम जनता के समक्ष बिजली सड़क पानी और स्वास्थ्य सहित जमीनी विवाद जैसी समस्यायें है। जिसका निस्तारण सरकारी तंत्र द्वारा करने में घोर लापवाहियां बरती गई है। सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने बताया कि बिजली की समस्याओ में सबसे अधिक खराब एवं जर्जर ट्रान्सफार्मर एवं जर्जर विद्युत वायरो के कारण आम जनता बिजली के संकट से जूझने को मजबूर है। आखिर जर्जर तारो को क्यों नहीं बदला जा रहा है। ट्रान्सफार्मर जले पड़े है महीने भर विभाग के जिम्मेदार उसे बदलने का नाम नहीं लेते है।  उन्होंने कहा बिजली की जो स्थित है उसके लिए कहीं न कहीं सरकार भी दोषी है। आखिर व्यवस्था देने की जिम्मेदारी सरकार की ही तो है। जिले की बिजली की समस्या को अब सदन में उठाया जाएगा।  इसी

नौकरानी के साथ दुष्कर्म करने वाला तथाकथित कांग्रेसी नेता पहुंच गया जेल

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली शहर की पुलिस ने रेपिस्ट तथा कथित कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमें जेल की सलाखों के पीछे कैद कर दिया है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता के अनुसार कथित नेताजी उसे मोहब्बत की जाल में फंसाकर विगत कई वर्षों से अपने हबस का शिकार बना रहे थे। जब शादी की बात आई तो मुकर गया इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंच गई।  मिली खबर के अनुसार शहर स्थित थाना कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी एक युवती ने कांग्रेस के तथाकथित नेता मुफ्ती मेंहदी पर प्रेम जाल में फंसाकर कई वर्षों से दुष्कर्म करने के साथ साथ कई गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर  धारा 64/115(2)/351(3) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट तहत मुकदमा दर्ज करके तथाकथित कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाई करते हुए जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पीड़िता के अनुसार वह नेता के घर पर झाड़ू पोछा लगाने का काम बीते कई वर्षों से करती थी, इसी बीच नेता ने पहले पैसा दिया उसके बाद चप्पल समेत अन्य सामान दिलवाया। कुछ दिन मुझसे मो

पूर्वांचल युवा महोत्सव कार्यक्रम के लिए जानिए कौन - 2 बने संरक्षक

Image
जौनपुर। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 से 28 अक्टूबर 2024 तक सिद्धार्थ उपवन में आयोजित होने वाले पूर्वांचल युवा महोत्सव को भारतीय संस्कृति और सभ्यता के आलोक में नित्य संगीत गायन वादन काव्य गोष्ठी मेहंदी प्रतियोगिता एवं देशभक्ति गीत के आयोजन हेतु एक आवश्यक बैठक संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वप्रथम संस्था के द्वारा एक संरक्षक मंडल का मनोनीत हुआ जिसमें इंद्रभान सिंह इंदु जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल डॉक्टर समर बहादुर सिंह पूर्व प्राचार्य टीडी कॉलेज प्रोफेसर अजय कुमार दुबे शिक्षा संकाय के डीन एवं कार्य परिषद सदस्य  पूर्वांचल विश्वविद्यालय डॉक्टर विनोद कनौजिया प्रोफेसर मनोज मिश्रा डीन पूर्वांचल विश्वविद्यालय अशोक दुबे प्रबंधक और प्रोफेसर सुरेश पाठक प्राचार्य मडियाहू पीजी कॉलेज  संरक्षक मार्गदर्शक सर्वसम्मत से मनोनीत हुए तत्पश्चात संरक्षक मंडल द्वारा सर्वसम्मति से महोत्सव के लिए निवेदिता राय को महामंत्री चुना गया नौकरानी के साथ दुष्कर्म करने वाला तथाकथित कांग्रेसी नेता पहुंच गया जेल  जौनपुर। थाना कोतवाली शहर की पुलिस ने रेपिस्

पैग़म्बर मोहम्मद साहब ने दिखाया मानवता का रास्ता

Image
रसूले ख़ुदा हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.) व हज़रत इमाम हसन (अ.स.) की शहादत की याद मे निकला जुलूस जौनपुर। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.) व उनके बड़े नवासे हज़रत इमाम हसन (अ.स.) की शहादत की याद मे जुलूस 26 सफर रविवार रात्रि में उठा। स्थान इमामबाड़ा नक़ी फाटक में एक मजलिस हुई। जिसमे सोज़ख्वानी अब्बास काज़मी ने अपने साथियो के साथ किया। मजलिस को सम्बोधित करते हुए धर्मगुरु मौलाना महफूज़ुल हसन ख़ा ने कहा कि हजरत मोहम्मद मुस्तफा साहब ने अपने जीवन में न सिर्फ इस्लाम को फैलाया बल्कि इंसानियत का पैगाम देते हुए गरीब बेसहारा मजलूमों की मदद की। मानवता की सेवा कर उन्होंने समाज को एक करने का प्रयास किया है।  जिस तरह से उन्होंने पूरी इंसानियत को जिंदा रखने के लिए काम किया, उसे आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। आज समाज में जो कुरीतियां फैली है उसे दूर करने के लिए उनके बताये हुए रास्ते पर चलने की जरुरत है। मजलिस के बाद शबीहे अलम निकाला गया।  उसके बाद नकी फाटक के सामने हुसैनिया मस्जिद पर एक तक़रीर सै मोहम्मद हसन नसीम ने करते हुए हज़रत मोहम्मद साहब और हज़रत इमाम हसन अलैहिस्सलाम की शहादत व उनप

अशोका इंस्टीटृयूट में तीन दिवसीय सार्वभौमिक मानव मूल्य कार्यशाला का हुआ समापन

Image
जनपद वाराणसी के पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट में वैल्यु एजुकेशन सेल अशोका एण्ड एआईसीटीई, एनसीसीआईपी द्वारा आयोजित सार्वभौमिक मानवीय मूल्य (यू0एच0वी0) वर्कशॉप में मानव की मूल चाहना और उसकी पूर्ति समग्र विकास और शिक्षा की भूमिका विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में मुख्य वक्ता डा0 हिमांशु कुमार राय और असिस्टेंट प्रो0 डा0 प्रियंका राय कार्यशाला में महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा कालेज में लेट आने वाले छात्र के साथ  स्नेह का भाव रखें स्नेह पाने वाले बच्चे को प्यार से स्पामझाकर उसकी योग्यता को बढाने का प्रयास करें क्योंकि उस छात्र के लेट आने के किसी तरह की दुर्घटना कारण हो सकती है ।  मानव की मूल चाहना आधार है जिसमें भेद, लिंग के स्तर पर, आयु के आधार पर, वंश एवं बल के स्तर पर मान्यता के स्तर पर, वाद ,संप्रदाय , सूचना इत्यादि के स्त्र पर करते हैं तो ऐसे में भेद अपमान के रुप में है जो सहज स्वीकार्य नहीं होता परिणाम के तौर पर विरोध व आन्दोलन का रुप लेता है । वहीं परिवार में ममता, वात्सल्य जैसे भाव को संरक्षित करने पर संबंधी के शरीर के पोशण व संरक्षण की स्वीकृति का भाव

ज्ञानप्रकाश सिंह के प्रयास से एक बार फिर आध्यात्मिकता का केंद्रबिंदु बनेगा बीआरपी कॉलेज का मैदान

Image
नवम्बर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रेमभूषण जी महराज जौनपुर में सुनायेगे सरस श्रीरामकथा गायन जौनपुर। सरस श्रीराम कथा गायन विधा के शीर्ष व्यास भारत ही नहीं विश्व के प्रख्यात कथाकार पूज्य प्रेमभूषण जी महराज प्रथम बार इस जिले के बी.आर.पी.कॉलेज मैदान से नवम्बर महीने में अपने श्रीमुख से श्रीराम कथा रूपी गंगा बहायेगे। जनप्रिय कथाकार की सहमति की जानकारी देते हुए ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद वासियों के पुण्य लाभ की कामना से जौनपुर की दिव्य भूमि पर दूसरी बार भगवान की भव्य कथा गायन हेतु शीघ्र ही भूमि पूजन एवं तैयारियों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि सेवाभारती जौनपुर काशी प्रांत के बैनर तले जनपद के विविध संगठनों, समूहों ,संस्थानों एवं जनपद वासियों के सहयोग से श्रीराम कथा 9 नवंबर 2024 से 16 नवम्बर 2024 तक होगी। कलश यात्रा के पश्चात प्रेमभूषण जी महराज सात दिवसीय श्रीराम कथा की गंगा बहायेगे। भारत ही नहीं पूरी दुनिया में 32 वर्षो से सनातन संस्कृति के सचेतक और श्रीराम कथा अनुरागी प्रेममूर्ति प्रेमभ

स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर बदमाश लूट लिए आभूषण भरा बैग, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
रायरबेली के लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरपहा गांव के गणेशन मंदिर के पास सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यवसाई को गोली मारकर उसका जेवरात से भरा बैग छीन कर भाग गए। गोली युवक के चेहरे में धंस गई। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। व्यवसायी के भाई शिवम सोनी ने बताया कि उसके भाई पूरेगुरदी मजरे कोरिहरा निवासी हरिओम सोनी की अंबारा पश्चिम गांव में श्री बालाजी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। वह रोज की तरह बाइक से अपनी दुकान जा रहा था तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने गणेशन मंदिर के पास उसे गोली मार दी और करीब दस लाख कीमत के जेवरातों से भरा छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गोली युवक के चेहरे पर धंसी हुई है। सीओ अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुहाना किया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया है। जहां उसका प्राथमिक इलाज चल रहा है।

राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी अब बन्दर पकड़वायेगी,जानिए क्या है कहांनी

Image
राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी अब बन्दरो को पकड़वाने का काम करेंगी जी हां आपने सही समझा है।मुंगराबादशाहपुर नगर के  सर्ववैश्य समाज का के लोगो ने राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और बंदरों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। सर्ववैश्य समाज के राजकुमार ऊमरवैश्य, आलोक कुमार गुप्ता, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, रंजीत भोज्यवाल ने बताया कि कई वर्षों से बंदरों के आतंक से आम जनमानस भय में जी रहा है। बंदरों का झुंड दुकानदारों का सामान उठा ले जाते हैं। राहगीर का सामान भी उनके हाथों से छीन कर भाग जाते हैं। बंदरों के कारण दुकानदारों और राहगीरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। नगर के मुख्य मार्ग समेत नगर के विभिन्न वार्डों में बंदर झुंड बनाकर घूमते हैं। जो मौका मिलते ही हमला करने से भी बाज नहीं आते। बंदर अब तक सैकड़ों लोगों को घायल कर चुके हैं। कई लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। थाने के बगल सभाजीत तिवारी(60) जो सड़क किनारे खड़े थे कि बंदरों ने उन्हें धक्का दे दिया वह ट्रक के नीचे आ गए। उनकी माैत हो गई। मोहल्ला गुड़हाई निवासी हृदय नारायण(45)