Posts

Showing posts from October 18, 2025

गांव के विकास के लिए साढ़े चार करोड़ का प्रस्ताव |

Image
खुटहन, जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय के सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव की अध्यक्षता में की  गई। जिसमें गांव के विकास के लिए साढ़े चार करोड़ का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में सरकार द्वारा संचालित विकास की विभिन्न योजनाओं के विषय में विधिवत बताया गया।ब्लाक प्रमुख श्री यादव ने कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास, किसान सम्मान, सुरक्षा,शिक्षा और चिकित्सा को लेकर सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है।  मुख्यालय से सुदूर गांवों तक बिजली, पानी,सड़क,आवास, शौचालय, खाद्यान्न, पेंशन आदि पहुंचाना केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बीडीसी सदस्यों को भरोसा दिया कि गांवों के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दिया जाएगा। मिले प्रस्ताव के लिए अधिक से अधिक धन मुहैया कराए जाने का प्रयास किया जायेगा। बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि सरकार जाति धर्म और मजहब से उठकर सिर्फ विकास का काम कर रही है। बैठक को पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर चंद्रभान, प्रधान विकास सिंह और सुभाष यादव ने भी सम्बोधित किया।बी...

डीएम ने दिव्यांग का मात्र दो घंटे में बनवाया आधार कार्ड, मिला व्हीलचेयर और पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के नेतृत्व में तहसील मड़ियाहूं के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को लेकर भारी संख्या में फरियादी पहुंचे। जिलाधिकारी ने स्वयं सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और तत्काल समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में रीना चौहान निवासी केड़वारी द्वारा आपसी जमीनी विवाद, मुन्ना निवासी बारीगांव द्वारा पुश्तैनी जमीन कब्जे का मामला, धनिया देवी निवासी गोपालापुर द्वारा रास्ता अवरुद्ध किए जाने की शिकायत, तथा संतोष कुमार निवासी धनुहा रामपुर द्वारा भूमि विवाद से जुड़ी शिकायत सहित अनेक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने इन सभी मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुल 142 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समाधान शीघ्र किया जाए और निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता से स्वयं बात कर य...

शिया कालेज में मजलिस में उमड़ा सैलाब , लंदन से आये मौलाना ने आपसी सौहार्द पर दिया ज़ोर

Image
जौनपुर । पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी एवं लोकदल के वरिष्ठ नेता मिर्ज़ा जावेद सुल्तान के वालदैन के इसाले सवाब की मजलिस शिया कालेज के सभागार में सम्पन्न हुई । मजलिस को लन्दन से खिताब करने आये विश्व विख्यात आयतुल्लाह मौलाना अकीलुल गरवी ने आपसी सौहार्द बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि  पैगम्बर मोहम्मद साहब दो चीजें देकर गए हैं। एक कुरआन दूसरे अपने अहलेबैत ।  मौलाना ने कहा कि पैगम्बर का फरमान था जो इन दोनों को साथ लिए रहेगा वो कभी गुमराह नहीं होगा, उन्होंने कहा आज उम्मते मुसलेमां की गुमराही का सबसे बड़ा कारण है उसने अहलेबैत से दूरी अपना ली । यही वजह है मुसलमान जगह जगह बदनाम हो रहा है, मौलाना ने ये भी कहा कि ये गुमराही का नतीजा था कि यजीद ने हजरत इमाम हुसैन को कत्ल कराया , यजीद ये समझ रहा था हुसैन को कत्ल कराकर हम इस्लाम में जो मनमानी चाहेंगे करेंगे । लेकिन हुसैन ने सर देकर कर्बला की जंग जीत लिया । उन्होंने बताया कि शहादत के बाद इमाम हुसैन का सर नैजे पर बुलंद किया गया। लेकिन सर जैसे ही नैजे पर पहुंचा वो कुरआन की आयतों की तेलावत करने लगा । इमाम हुसैन ने बता दिया क़ुरआन आज भी अ...

दीपावली, छठ पूजा और भैया दूज को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, अवैध पटाखा भंडारण पर होगी सख्त कार्रवाई

Image
आगामी त्यौहारों पर शांति और सद्भाव बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश जौनपुर। आगामी त्यौहारों दीपावली, छठ पूजा और भैया दूज को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ भी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भाग लिया। सभी से अपील की गई कि त्योहारों को आपसी सद्भाव, भाईचारे और सामाजिक समरसता के साथ मनाया जाए। छठ पूजा के दृष्टिगत विशेष निर्देश जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों से घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निकाय अपने-अपने क्षेत्रों के छठ घाटों को पूर्ण रूप से तैयार करें। उन्होंने चेतावनी दी कि सफाई या प्रकाश व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। दीपावली पर अवैध प...

अब बीआरपी इण्टर कालेज में भी लगेंगी पटाखा की दुकानें

Image
जौनपुर। दीपावली पर पटाखों की दुकान लगाने के लिए दो स्थान चिन्हित किए गए थे। टीडी कॉलेज और राज कॉलेज का ग्राउंड इस बार भी वही तय हुआ परन्तु लापरवाही से टीडी कॉलेज और राज कॉलेज में दुकान लगाने वाले को इधर से उधर कर दिया गया। इसके चलते पटाखा दुकानदारों में विवाद की स्थिति बन गई। आपस में लड़ाई झगड़े होने लगे। जिलाधिकारी ने स्थिति को देखते हुए बीआरपी इण्टर कॉलेज के प्रांगण को चिन्हित करते हुए कहा कि जो राज कॉलेज ग्राउंड नहीं जाना चाहे, वह यहां अपनी दुकान नियमावली से लगा सकते हैं। विवाद की स्थिति को देखते हुए चौकी प्रभारी टीडी कालेज अरविन्द यादव ने मयफोर्स महाराणा प्रताप व्यामशाला में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

धनतेरस पर उमड़ी खरीददारों की भीड़, गहना कोठी में हुई आभूषणों की जमकर खरीदारी

Image
  दुकानों और शोरूमों पर लगी लंबी कतारें, शहर के बाजारों में दिनभर रहा रौनक का माहौल जौनपुर। धनतेरस पर्व पर शनिवार को जनपद के बाजारों में खरीददारों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही बाजारों में रौनक नजर आने लगी, दोपहर तक सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर लोगों ने बर्तन, सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, फर्नीचर, कपड़े और वाहनों की जमकर खरीदारी की। शहर के गहना कोठी के तीनों फर्म कोतवाली चौराहा, ओलंदगंज के सद्भावना पुल मोड ,अति व्यस्त कलेक्ट्रेट तिराहा पर जबरदस्त भीड़ रही। बर्तन की दुकानों पर ग्राहकों की लाइन सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी, वहीं शाम तक दुकानदारों को ग्राहकों को संभालने के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाना पड़ा। सोने-चांदी की दुकानों पर भी उत्साह चरम पर रहा। गहना कोठी  अन्य प्रतिष्ठित आभूषण दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखते ही बन रही थी। किसी ने चेन खरीदी, तो किसी ने अंगूठी या सिक्का। फर्म के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में बिक्री में 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वाहन शोरूमों पर भी ग्राहकों की ल...

जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं में कक्षा 9वीं और 11वीं प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 23 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

Image
जौनपुर- प्रधानाचार्य, पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं, जौनपुर ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र  2026-27  के लिए  कक्षा 9वीं एवं 11वीं  में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  21 अक्टूबर 2025 से बढ़ाकर 23 अक्टूबर 2025  कर दी गई है। जनपद जौनपुर के वे अभ्यर्थी जो जिले के  प्रमाणिक निवासी  हैं तथा  शैक्षणिक सत्र 2025-26  में जिले के किसी  सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय  में क्रमशः  कक्षा 8वीं एवं 10वीं  में अध्ययनरत हैं, आवेदन के पात्र हैं। आवेदन प्रक्रिया  पूरी तरह निःशुल्क और ऑनलाइन  है। कक्षा 9वीं आवेदन लिंक:   https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9/ कक्षा 11वीं आवेदन लिंक:   https://cbseitms.nic.in/2025@nvsxi_11/ सुधार की सुविधा  24 से 26 अक्टूबर 2025  तक उपलब्ध रहेगी। इस अवधि में पंजीकृत उम्मीदवार केवल  क्षेत्र, लिंग, श्रेणी, विकलांगता एवं परीक्षा माध्यम  से संबंधित विवरण में संशोधन कर सकेंगे। प्रधानाचार्य ने जिले के पा...

शिवांगी गौतम गोल्ड , खुशी सिल्वर, जूनियर श्रेयांशी पाठक ने हासिल किया गोल्ड

Image
75वीं जनपदीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीतकर आये विद्यालय में हुए सम्मानित जौनपुर। माध्यमिक विद्यालय जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जिले के सार्वजनिक इंटर कॉलेज मुंगरा बादशाहपुर में संपन्न हुआ था जिसमें राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सिरसी बरईपार तहसील सदर जौनपुर के छात्र छात्राओं के द्वारा सदर तहसील ओवरऑल चैंपियन (सर्वश्रेष्ठ विजेता)घोषित की गई जिसमें 12 गोल ,25 सिल्वर ,15 ब्रोंज से सीनियर बालिका वर्ग में चैंपियन तथा जूनियर बालिका वर्ग में चैंपियन व जूनियर बालक वर्ग में चैंपियन के साथ दो व्यक्तिगत खिलाड़ियों को चैंपियन घोषित किया गया। हैमर थ्रो सीनियर बालिका वर्ग में शिवांगी गौतम गोल्ड , खुशी सिल्वर जूनियर श्रेयांशी पाठक गोल्ड अंशिका पटेल सिल्वर। डिस्कस थ्रो में रीमी मौर्य ,अनुष्का पटेल ,नैंसी ,निशू भाला फेंक रोशनी बानो ,शिवांगी गौतम ऊंची कूद ,डिंपल, निशु, सपना ,अनुप्रिया पटेल गोला फेक में नेहा, उन्नति, रोशनी ,मीनाक्षी, लम्बी कूद में अनुप्रिया पटेल,शीतल,डिंपल को क्रमशः गोल्ड ,सिल्वर,कास्य पदक मिला। विद्यालय वापसी पर शनिवार को विद्यालय प्रांगण के प्रार्थना सभा म...

ताइक्वांडो खिलाड़ी सुमित राय को किया सम्मानित

Image
गौराबादशाहपुर, जौनपुर-नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 से 12 अक्टूबर को कुक्कीवान कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी नयनसंड गौराबादशाहपुर के कक्षा 9 के छात्र सुमित राय ने शानदार प्रदर्शन करते हुये सिल्वर मेडल जीता। सुमित इसके पहले भी कई राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुका है। सुमित जीतने के बाद शनिवार को स्कूल आया तो स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर सुभाष पाल, प्रधानाचार्य अशोकन मिंगोनाथ ने सुमित व उनके कोच संजय पाल को बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं प्रबन्धक रोहित प्रताप पाल, चेयरमैन प्रभावती पाल ने उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

पीयू परिवार की सामूहिक मेहनत, समर्पण का परिणामः प्रो. वंदना सिंह

Image
पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास  , पहली बार क्यूएस रैंकिंग में मिला स्थान जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ,  जौनपुर ने अपनी शैक्षणिक यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। विश्वविद्यालय को पहली बार विश्व-प्रतिष्ठित क्यूएस ( QS)  रैंकिंग प्रणाली में स्थान प्राप्त हुआ है। दक्षिण एशिया की रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने  397 वाँ स्थान हासिल किया है ,  जबकि एशिया स्तरीय रैंकिंग में यह  1200-1400  बैंड में शामिल हुआ है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता पूरे विश्वविद्यालय परिवार की सामूहिक मेहनत ,  समर्पण और उत्कृष्ट शैक्षणिक दृष्टिकोण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि  “ यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के शिक्षकों ,  शोधार्थियों ,  कर्मचारियों और छात्रों की एकजुट मेहनत का परिणाम है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम गुणवत्ता ,  नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के मानकों पर स्वयं को और मजबूत करें। ” विश्वविद्यालय ने हाल के वर्षों में शिक्षण ,  अनुस...

कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी की रीढ़ : डॉ. रागिनी सोनकर

Image
मछलीशहर विधानसभा में हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह जौनपुर। मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार को विधायक डॉ. रागिनी सोनकर के नदियांव स्थित आवास पर दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को विधायक ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का माहौल देखने को मिला। विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की असली ताकत होते हैं। उन्होंने कहा, हमारी जीत और हमारी पहचान कार्यकर्ताओं की मेहनत और निष्ठा से ही संभव हुई है। चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा, मछलीशहर के कार्यकर्ताओं ने जो समर्पण और परिश्रम दिखाया, उसी का परिणाम है कि हमें सदन में जाने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि एक जनसेवक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी जनता के सुख-दुख में भागीदार बनना है। “मेरी प्राथमिकता है कि मैं अपने क्षेत्र की जनता के साथ हर परिस्थिति में खड़ी रहूं। समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना और जनता की समस्याओं ...