शिवांगी गौतम गोल्ड , खुशी सिल्वर, जूनियर श्रेयांशी पाठक ने हासिल किया गोल्ड

75वीं जनपदीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीतकर आये विद्यालय में हुए सम्मानित

जौनपुर।
माध्यमिक विद्यालय जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जिले के सार्वजनिक इंटर कॉलेज मुंगरा बादशाहपुर में संपन्न हुआ था
जिसमें राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सिरसी बरईपार तहसील सदर जौनपुर के छात्र छात्राओं के द्वारा सदर तहसील ओवरऑल चैंपियन (सर्वश्रेष्ठ विजेता)घोषित की गई जिसमें 12 गोल ,25 सिल्वर ,15 ब्रोंज से
सीनियर बालिका वर्ग में चैंपियन तथा जूनियर बालिका वर्ग में चैंपियन व जूनियर बालक वर्ग में चैंपियन के साथ दो व्यक्तिगत खिलाड़ियों को चैंपियन घोषित किया गया।
हैमर थ्रो सीनियर बालिका वर्ग में शिवांगी गौतम गोल्ड , खुशी सिल्वर जूनियर श्रेयांशी पाठक गोल्ड अंशिका पटेल सिल्वर।
डिस्कस थ्रो में रीमी मौर्य ,अनुष्का पटेल ,नैंसी ,निशू
भाला फेंक रोशनी बानो ,शिवांगी गौतम
ऊंची कूद ,डिंपल, निशु, सपना ,अनुप्रिया पटेल
गोला फेक में नेहा, उन्नति, रोशनी ,मीनाक्षी,
लम्बी कूद में अनुप्रिया पटेल,शीतल,डिंपल को क्रमशः गोल्ड ,सिल्वर,कास्य पदक मिला।
विद्यालय वापसी पर शनिवार को विद्यालय प्रांगण के प्रार्थना सभा में प्रबंधक डॉ विनय कुमार सिंह तथा प्रधानाचार्य डा राकेश कुमार सिंह ने सभी मेधावी छात्र/छात्राओं माल्यार्पण कर सम्मानित किया । इस अवसर पर सभी अध्यापक अध्याकिका उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार