विजय दसमी और दुर्गा पूजनोत्सव सम्पन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था हेतु इन अधिकारियों की बतौर मजिस्ट्रेट हुई तैनाती
जौनपुर।जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने अवगत कराया है कि जनपद में दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी, दशहरा पर्व के अंतर्गत मुख्य पर्व महाअष्ठमी, महानवमी एवं विजयदशमी (दशहरा) 15 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होकर 24 अक्टूबर 2023 को विजयदशमी तक मनाया जाएगा। जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न संस्थाओं, समितियां द्वारा जगह-जगह पंडाल बनाकर मॉ दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन प्रारंभ कर दिया गया है। स्थापना की तिथि से विसर्जन तक पण्डालों में विराजित, मॉ दुर्गा जी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की देर रात तक भारी भीड़ हो रही है। पर्व के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थलों पर देर रात्रि तक दर्शनार्थियों की भीड़ एकत्रित होती है जिससे मार्ग में देर रात्रि तक आवागमन बना रहता है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के अंतर्गत नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट व अपने-अपने तहसील क्षेत्र में उप जिला मजिस्ट्रेट एवं अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित पुलिस अधिकारी व थानाध्यक्षों के समन्वय स्थापित करते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने