Posts

Showing posts from October 20, 2023

विजय दसमी और दुर्गा पूजनोत्सव सम्पन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था हेतु इन अधिकारियों की बतौर मजिस्ट्रेट हुई तैनाती

Image
जौनपुर।जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने अवगत कराया है कि जनपद में दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी, दशहरा पर्व के अंतर्गत मुख्य पर्व महाअष्ठमी, महानवमी एवं विजयदशमी (दशहरा) 15 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होकर 24 अक्टूबर 2023 को विजयदशमी तक मनाया जाएगा। जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न संस्थाओं, समितियां द्वारा जगह-जगह पंडाल बनाकर मॉ दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन प्रारंभ कर दिया गया है। स्थापना की तिथि से विसर्जन तक पण्डालों में विराजित, मॉ दुर्गा जी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की देर रात तक भारी भीड़ हो रही है। पर्व के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थलों पर देर रात्रि तक दर्शनार्थियों की भीड़ एकत्रित होती है जिससे मार्ग में देर रात्रि तक आवागमन बना रहता है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के अंतर्गत नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट व अपने-अपने तहसील क्षेत्र में उप जिला मजिस्ट्रेट एवं अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित पुलिस अधिकारी व थानाध्यक्षों के समन्वय स्थापित करते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने

बीआरपी के मैदान में भव्य श्रीराम कथा 25 अक्टूबर से होगी शुरू, 24 को शहर में निकलेगी भव्य कलश यात्रा - ज्ञान प्रकाश सिंह

Image
जौनपुर। सेवा भारती जौनपुर काशी प्रांत के नेतृत्व में भव्य श्रीराम कथा का आयोजन बीआरपी इण्टर कॉलेज के मैदान में किया गया है।  यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा। 24 अक्टूबर को कलश यात्रा केरारवीर बाबा से शुरू होकर ओलंदगंज, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए रोडवेज के रास्ते बीआरपी कालेज में जाकर समाप्त होगी। कलश यात्रा के दौरान झांकी भी शामिल रहेगी। काफी संख्या में बहनें कलश यात्रा लेकर चलेंगी। देश के प्रसिद्ध कथा वाचक शांतनु महाराज अपने मुखार बिंदु से श्रीराम कथा कहेंगे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी जनपद वासियों से अपील है कि अधिक से अधिक लोग भाग लें। यह जानकारी जौनपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान श्री राम कथा के सह सर्व व्यवस्था प्रमुख डा वेद प्रकाश सिंह ने दी है।  इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि 500 वर्ष बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है। हम लोगों का सौभाग्य है कि इस भव्य मंदिर में रामलला का दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से इच्छा थी कि भव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया जाय। उन्होंने राम के

जानिए पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हुए हमले के मामले में क्या कार्यवाई कर रहा है न्यायालय अगली तिथि 26 अक्टूबर

Image
विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में विचारधीन पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीनानाथ सिंह, अनुज यादव और वरुण प्रताप सिंह ने सफाई साक्षियों की सूची दाखिल की। धनंजय सिंह के अधिवक्ता शशिकांत रॉय चुन्ना की ओर से आपत्ति दाखिल की गई। सुनवाई के लिए अदालत ने अगली तिथि 26 अक्टूबर तय की।  नदेसर क्षेत्र के 21 साल पुराने बहुचर्चित गोली कांड के वादी पूर्व सांसद धनंजय सिंह पिछली सुनवाई में अदालत में हाजिर हुए थे। उनसे जिरह की कार्रवाई पूरी होने पर अदालत ने इस मामले में सफाई साक्षियों की सूची देने के लिए 20 अक्तूबर की तिथि नियत की थी।  पूर्व सांसद धनंजय सिंह चार अक्तूबर 2002 की शाम वाराणसी से जौनपुर जा रहे थे। वह जैसे ही नदेसर स्थित टकसाल सिनेमाघर के पास पहुंचे, तभी उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। इस हमले में धनंजय सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, संतोष सिंह, अंगरक्षक बासुदेव पांडेय और ड्राइवर दिनेश गुप्ता घायल हो गए थे। धनंजय सिंह ने इस मामले में मौजूदा सपा विधायक अभय सिंह सम

ओलमा कौंसिल का प्रदेश अध्यक्ष निकला गो वंश तस्कर,जौनपुर में एक करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क, जानें आदेश किसका रहा

Image
जौनपुर। हरदोई जिले के कासिमपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट में वांछित गो-वध व गो-वंश तस्करी के कुख्यात आरोपी ओलमा काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन उर्फ शहाबू पर शिकंजा कसता जा रहा है। गुरुवार को आरोपित के गृह गांव पटैला पहुंची हरदोई के कासिमपुर थाने की पुलिस टीम व स्थानीय थाने की फोर्स ने तहसीलदार शाहगंज की मौजूदगी में उसकी करीब एक करोड़ की अचल संपत्ति गांव में मुनादी कराकर कुर्क कर ली। यह कार्रवाई जिलाधिकारी हरदोई के आदेश पर की गई। शहाबुद्दीन लगभग छह माह पूर्व हरदोई में पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। हाल ही में वह जेल से जमानत पर छूटने के बाद भूमिगत है। हरदोई के कासिमपुर पुलिस ने उसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। हरदोई के जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत शहाबुद्दीन की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया। आदेश की प्रति लेकर हरदोई की पुलिस टीम थाने पर आई। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह के साथ थाना की फोर्स लेकर पटैला गांव पहुंची। तहसीलदार शाहगंज अशोक कुमार सिंह, कानूनगो व लेखपाल की मौजूदगी में गांव में मुनादी कराकर गैंगस्ट

इनामी महिला शाइस्ता की तलाश में खाक झान रही पुलिस अब जानें क्यों हटवा में बिछाया है पुलिसिया जाल

Image
पचास हजार रुपए की इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश में दर दर की खाक झान रही पुलिस अब शाइस्ता को हटवा आने की सुगबुगाहट पर फोर्स बढ़ा दी गई है। बालगृह से छूटने के बाद अतीक के दोनों बेटे रिश्तेदार अंसार अहमद के घर पर हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी मां शाइस्ता उनसे मिलने का प्रयास जरूर करेगी। हटवा में अंसार के घर पर फोर्स बढ़ाई गई है, गांव में भी फोर्स लगा दी गई है। इसमें महिला सिपाही भी मौजूद हैं। इसके अलावा थाने और कंट्रोल रूम की गाड़ियां भी दिन में गांव के कई चक्कर लगा रही हैं। उमेश पाल की हत्या के बाद से ही अतीक के दोनों नाबालिग बेटे अहजम और आबान को राजरूपपुर स्थित बालगृह में रखा गया था। इसी बीच अहजम पांच अक्टूबर को बालिग हो गया था। बाल कल्याण समिति ने दोनों को उनकी बुआ को सौंपने का निर्णय लिया। नौ अक्टूबर को दोनों को बुआ परवीन कुरैशी को सौंप दिया गया। दोनों को अशरफ के साढ़ू अंसार अहमद के घर रखा गया है। उनकी सुरक्षा में अंसार के घर फोर्स भी लगाई गई है। सुगबुगाहट है कि शाइस्ता परवीन अपने नाबालिग बेटों से मिलने हटवा आ सकती है। शाइस्ता की खोजबीन में लगी पुलिस इस खबर से सक्रिय

पुलिस महिला और बच्चियों की सुरक्षा के लिए है तत्पर सहयोग करे - पुलिस अधीक्षक जौनपुर

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वालंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 4 के तहत बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के माध्यम से लगभग 70 बालिकाओं को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा से मिलाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को महिलाओं/बच्चियों के लिये चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाएं आदि की जानकारी दी गयी तथा महिला सम्बन्धी अपराधों के रोकथाम व त्वरित सहायता के लिये विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1930, 1090, 108, 1076, 1098 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । छात्राओं द्वारा सफलता  हेतु पूछे गये सवालों का जवाब दिया गया तथा उन्हें मेहनत व लगन से पढ़ाई करने और जीवन की उच्चाईयों को छूने के टिप्स दिये गये। साथ ही उनके सुरक्षा का भी भरोसा दिया गया। योजनाओ की जानकारी रखे और आगे बढ़े। जिला से लेकर प्रदेश तक की पुलिस महिलाओ बच्चियो के सुरक्षा में तत्पर है। पुलिस का सहयोग करे और शक्ति शाली बने। साथ में मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने की अपील किया।

शराब नहीं दी तो सेल्समैन को बदमाशो ने मारी गोली, सेल्समैन की मौत,पुलिस लकीर पीटने में जुटी,जानें क्या है कहांनी

Image
प्रदेश की योगी सरकार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के चाहे जितने वादे कर ले लेकिन अपराधो में किसी भी स्तर पर कमी नहीं नजर आ रही है। ताजा घटना जनपद गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र के भतौरा गांव की  है यहां पर देसी शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन को गुरुवार की देर रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद बिहार की तरफ भाग गए। जांच में यह बात सामने आई है कि बदमाश शराब के लिए आए थे। दुकान बंद होने की बात को लेकर सैल्समैन से विवाद हुआ था। देसी शराब की दुकान भतौरा में हैं। गांव से सटी कर्मनाशा नदी के पार बिहार राज्य का राजपुर थाना क्षेत्र पड़ता है। बिहार में शराब बंद होने की वजह से वहां के लोग शराब लेने भतौरा आते हैं। मंगला सिंह की इस दुकान पर आजमगढ़ जिले के रौनापार निवासी धर्मेंद्र सिंह (45) सेल्समैन का काम विगत तीन वर्षों से काम करते थे। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात साढ़े दस बजे दो से तीन की संख्या में पहुंचे बदमाश लोगों ने धर्मेंद्र से शराब देने को कहा। धर्मेंद्र सिंह न

चार माह के अन्दर दुष्कर्म पीड़िता बालिका को मिला न्याय, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

Image
जौनपुर। चार माह पहले खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव में आई बरात के दौरान आठ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने केस डायरी दाखिल की। इस मामले में घटना के महज चार माह के भीतर ही आरोपी रामहरि उर्फ राम आशीष बिंद को उम्रकैद की सजा सुनायी गई। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट काशी प्रसाद सिंह यादव के न्यायालय में सुनायी गई। पीड़िता की मां ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 12 जून 2023 को एक व्यक्ति के यहां बरात आई थी। उसी बरात में राम हरि उर्फ राम आशीष बिंद निवासी आजमगढ़ भी आया था। वह घर पर भी आया और कहा कि आठ वर्षीय बालिका को बरात दिखाने ले जा रहा है। जयमाल दिखाकर पहुंचा देगा। राम हरि ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। वह देर रात पीड़िता को घर छोड़कर चला गया। डरवश पीड़िता ने कुछ नहीं बताया। दूसरे दिन उसने बताया कि रामहरि ने उसके साथ गलत काम किया है। धमकी भी दी था, इसलिए रात में नहीं बताया। पति की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया। पीड़िता को बुखार आया तो डॉक्टर से दवा कराया और वादिनी ने थाने पर घटना की सूचना दी। पीड़िता