आइए जानते है किस आरोप में कर्नाटक पुलिस केराकत निवासी को गिरफ्तार कर ले गयी साथ

जौनपुर। कर्नाटक पुलिस ने आज बुधवार की शाम केराकत कोतवाली के घुरहूपुर गांव पहुंची। यहां पर हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। घुरहूपुर निवासी सगे भाई करन व साजन विश्वकर्मा दो-तीन महीने पहले रोजी-रोटी के सिलसिले में कर्नाटक गए थे। होली के समय दोनों भाइयों की शराब पीने के चक्कर में पड़ोस में रह रहे युवकों से मारपीट हो गई थी, जिसमें एक पक्ष के लोग घायल हो गए थे। मारपीट के आरोप में दोनों भाइयों के ऊपर वहां के थाने में मुकदमा पंजीकृत था। जिनको खोजते हुए कर्नाटक पुलिस उनके घर घुरहूपुर पहुंचकर गिरफ्तार कर साथ ले गई।