संगठन विरोधी कार्य के चलते सुशील कुमार स्वामी जौनपुर प्रेस क्लब से हुए निष्कासित


जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य सुशील कुमार स्वामी द्वारा संगठन विरोधी गति विधियों के कारण संगठन के निर्णय पर सुशील कुमार स्वामी को तत्काल प्रभाव से संगठन की सदस्यता और पद दोंनो से हटाये जा रहा है। संगठन में नियम और अनुशासन अत्यंत ही जरूरी होता है। आज बलिया की घटना को लेकर प्रदर्शन और ज्ञापन दिये जानें के समय सुशील कुमार स्वामी ने अनुशासन हीनता के साथ संगठन विरोधी कार्य किया जिससे संगठन के तमाम पदाधिकारियों को नागवार लगा और तय किया गया कि ऐसे व्यक्ति को संगठन में रखने का कोई औचित्य नहीं जो संगठन विराधी कार्य करें। अब सुशील कुमार स्वामी का जौनपुर प्रेस क्लब से कोई सरोकार नहीं होगा। 

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**