फिर मुठभेड़ कर पुलिस ने चार लुटेरे बदमाशो को गिरफ्तार करने का किया दावा


जौनपुर। जनपद के थाना सुजानगंज की पुलिस ने महराजगंज और सिंगरामऊ पुलिस की संयुक्त टीम के साथ एक मुठभेड़ के साथ चार लुटेरे बदमाशो के गिरफ्तारी की बात करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली मारने की बात कहते हुए बदमाशो के कब्जे से लूट के सामान और तमंचा कारतूस नकदी आदि के बरामदगी का दावा किया है।
इस सन्दर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बयान जारी कर बताया है कि मुखबीर से सूचना मिली कि उमरपुर पुलिया के पास कुछ बदमाश है पुलिस पूरी तैयारी के साथ बदमाशो को पकड़ने गयी तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी आत्मरक्षार्थ पुलिस ने गोली चलायी जो एक बदमाश दीपक यादव के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल बदमाश के साथ ही तीन और बदमाशो विपिन यादव, राजेश पटेल,सत्यम तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इन बदमाशो के कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल, नकदी और तमंचा कारतूस तथा मोबाइल आदि बरामद करते हुए सभी के विरुद्ध थाना सुजानगंज में मुअसं 48 /22 से धारा 392 ,411भादवि एवं थाना सिंगरामऊ में मुअसं 24/22 से 392, 411,506 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड