मतगणना कार्मिको को प्रशिक्षण का कराया गया अभ्यास,डीएम ने किया निरीक्षण
जौनपुर। लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना हेतु कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण का अभ्यास सत्र तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में दो पालियों में सम्पन्न कराया गया। ईवीएम मशीन से गणना हेतु कुल 171 पार्टियों द्वारा दोनों पालियों में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए गणना सीट पर अभ्यास किया गया। प्रशिक्षण के समय प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर एवं परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, द्वारा सभी कक्षों में जाकर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली गई तथा मतगणना डेमू सीट पर प्रशिक्षण दिया गया तथा चक्रवार की जाने वाली गणना और भरे जाने वाले संबंधित प्रपत्रों तथा मत पत्र लेखा 17 सी का मिलान, एड्रेस टैग मशीन की टोटल बटन से मिलान के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया तथा डेमो सीट पर अभ्यास कराया गया। डाक मतपत्र से मतों की गणना के संबंध में परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, द्वारा संबंधित गणना सहायकों को प्रशिक्षित किया गया इसी प्रकार डेमो सेट के माध्यम से गणना की बारीकियों को समझाया गया तथा निर्देशित किया गया कि पुनः समस्त मतगणना कार्मिक दिना...