Posts

Showing posts from September 18, 2020

पोषण अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र ने कुपोषित बच्चों को बांटे फल और आहार।

Image
      जौनपुर। नेहरू युवा केंद्र जौनपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा पोषण माह अभियान के तहत जिला युवा समन्यवक हिमांशु सागर के नेतृत्व एवं  मार्गदर्शन में कुपोषित बच्चों को फल एवम् आहार वितरण कर उन्हें कुपोषण से होने वाले नुकसान के लिये जानकारियां दी गयी । और इसे कैसे दूर किया का सकता है। बता दें कि उक्त कार्यक्रम जिले के 21 ब्लॉकों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के साथ साथ युवा मंडलों के सदस्यो द्वारा पूरी तन्मयता के साथ किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला युवा समन्यवक हिमांशु सागर ने कहा कि यदि हम सभी अपने आहार में प्रोटीन युक्त भोजन लेंगे तो कुपोषण से बचा जा सकता है।सबसे अधिक प्रोटीन कि मात्रा हम दाल से और अंकुरित अनाज से प्राप्त कर सकते हैं।प्रतिदिन यदि संभव हो सके तो हमें आहार में एक अंडे का सेवन अवश्य करना चाहिए।प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हमारा देश  स्वस्थ और कुपोषण मुक्त है उनके इस  सपने को हमारे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा जिले में पूरा किया जाएगा। उक्त अवसर पर सुशील नगर,जशवंत,किरण सिंह,प्रतीक मिश्रा,अनुज ,शशांक,सर्वेश,बेबी,पीयूष उपा

आधार कार्ड बनवाने के लिए हेड पोस्ट आफिस पर उमड़ी भीड़ ने तोड़ा शोसल डिस्टेन्सिंग का नियम

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित प्रधान डाक घर पर आज नया आधार कार्ड  बनवाने एवं संशोधन करवाने के लिए लगी लम्बी कतार ने यह संकेत दिया है कि आधार कितना जरूरी हो गया है।  प्रधान डाकघर में काफी बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। आज प्रातः  4 बजे भोर से ही भीड़ लगना शुरू हो गयी और भीड़ सायं काल 4बजे तक आधार बनवाने के लिए जद्दोजहद करती नजर आयी है। भीड़ ने सरकारी आदेश का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंन्सिंग की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा कर रख दिया था । बिना मास्क लगाये लोग एक दूसरे से सटे म खड़े नजर आये । देखा गया कि आधार कार्ड बनवाने व उसमें संशोधन के लिए  प्रधान डाकघर में भोर से ही लंबी लाइन लग गई। दूर-दराज क्षेत्रों से आये हुये लोगों में कोरोना वायरस का भय नहीं था। प्रधान डाकघर से लेकर नगर पालिका परिषद तथा अटाला मस्जिद तक लंबी लाइन लगी हुई थी। वहीं पोस्ट मास्टर सभाजीत पाल व मंडलीय सचिव हरिशंकर यादव ने अपने सहयोगियों सहित राज कॉलेज चौकी पुलिस के सहयोग से आधार फॉर्म का वितरण करवाया। आज की भीड़ में आधार संशोधित कराने वालों की बड़ी तादात से साफ हो गया कि कार्ड बनाने में सरकारी स्तर से भारी गलतिय

पूर्व विधायक अफजाल अहमद आज इस दुनियां को कहा अलविदा

Image
  जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं  पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद का आज लम्बी  बीमारी के चलते निधन हो गया है । उनके निधन  की खबर से समाजवादी पार्टी सहित  आम जनमानस में गम का माहौल हो गया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का उनके घर पर तांता लग गया ।  शहर मुख्यालय स्थित मीरमस्त मोहल्ले के निवासी अफजाल अहमद सन् 1996 में समाजवादी पार्टी के बैनर तले  जौनपुर सदर विधानसभा  सीट से  विधायक चुने गये थे और अपना पांव साथ का कार्यकाल पूरा करते हुए जन जन के बीच लोकप्रियता हासिल किया।  उन्होने कुल 46 हजार 24 मत पाकर भाजपा के सुरेन्द्र प्रताप सिंह को पटखनी दिया था। अफजाल साहब जनप्रतिनिधि साथ साथ समाज सेवी भी थे। जिसका परिणाम रहा कि वे चार बार मरकजी सिरत कमेट की सदर रहे। अंतिम समय तक वे समाज से जुड़े रहे। वे हर समय जनता की समस्याओं व पीड़ितो को न्याय दिलाने के लिये शासन प्रशासन से संघर्ष करते रहे है ।  

दिल्ली जाने के लिए एक ट्रेन और जनपद को मिली

Image
 जौनपुर। बलिया से चल कर  गाजीपुर  जौनपुर होते हुए  प्रयागराज के रास्ते  नई दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल महामहिम मनोज सिन्हा के प्रयासों से मिल गयी है। रेलवे बोर्ड के निर्णय का स्वागत करते हुए भाजपा काशी क्षेत्र के कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट  रेलवे बोर्ड लखनऊ जोन के सलाहकार सदस्य रेल महामहिम के प्रति हार्दिक आभार  ज्ञापित ककिया है । महामहिम श्री सिन्हा जी के प्रयासों से रेलवे द्वारा दिया गया जौनपुर के जनमानस का सम्मान है। 21 सितंबर से इस ट्रेन का परिचालन हो रहा है यह ट्रेन  मंगलवार बृहस्पतिवार व शनिवार को 2:10 बजे दिन में बलिया से चलकर 3:10 पर गाजीपुर 4.10 पर जौनपुर जंक्शन पहुंचेगी और प्रयागराज होते हुए सुबह 6:25 पर दिल्ली पहुंचेगी।  ट्रेन  सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सायं 6:25 पर दिल्ली से चलकर दूसरे दिन सुबह 8 बजे जौनपुर जंक्शन पहुचेगी 9:10 बजे दिन गाजीपुर होते हुए 10:10 बजे बलिया पहुंचेगी।

मल्हनी का चुनाव जीतकर स्व०पारसनाथ जी को श्रंद्धाजलि दे कार्यकर्ता - नरेश उत्तम पटेल

Image
जौनपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम पटेल आज प्रस्तावित मल्हनी उपचुनाव के मद्देनजर विधानसभा कमेटी और सेक्टर व बूथ अध्यक्ष जनो को सपा युवा नेता लकी यादव के जौनपुर स्थित आवास से विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार पुरी तरह फेल हो चुकी है देश की अर्थव्यवस्था का खस्ताहाल है बेरोजगारी की समस्या से नौजवान जुझ रहा है किसान आत्महत्या को मजबूर है। योगी सरकार में कानून व्यवस्था का हाल ऐसा है कि आम आदमी का जीना दुभर हो गया है आये दिन हत्या लुट मची हुई है कोरोना काल मे भी भ्रष्टाचार की खबरों ने दुःखी किया है विपक्ष के कार्यकर्ताओं के उपर फर्जी मुकदमे थोपे जा रहे है जो लोकतंत्र मे अशोभनीय है। श्री पटेल ने कहा उपचुनाव मे पूरी प्रतिष्ठा लगी हुई है सामाजिक न्याय के अग्रदूत रहे  स्व. पारसनाथ यादव जी को श्रंद्धाजलि देता हुं आप सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है आप सभी मल्हनी उपचुनाव जीतकर दिवंगत पूर्व मंत्री जी को श्रंद्धाजलि दे। प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल ने मल्हनी की पूरी कमेटी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी ब्लाक अध्यक्ष एवं मल्हनी

स्थायीकरण को लेकर कृषि तकनीकी सहायक ने पारित किया निंदा प्रस्ताव

Image
  जौनपुर - लोक सेवा आयोग द्वारा अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग 3 (प्राविधिक सहायक ग्रुपऋ ३)से परीक्षा 2013 के आधार पर चयनित हुए जिनकी नियुक्ति फरवरी 2016 में की गई तभी से कृषि एवं किसान के विकास के लिए सेवा दे रहे हैं इनके स्थायीकरण के लिए निदेशालय लखनऊ प्रशासन के द्वारा चार बार पत्र दिया गया पत्रांक एसी (168 )1966 दिनांक 8 नवंबर 2019 , पत्रांक एसी 2430 दिनांक 20 फरवरी 2020, पत्रांक एसी 508 दिनांक 31 अगस्त 2020 एवं पत्रांक एसी 569 दिनांक 9 सितंबर 2020 कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रशासन से प्राविधिक सहायकों के स्थायीकरण का निर्देश दिया गया।। इसके बावजूद भी उप कृषि निदेशक जौनपुर द्वारा 10 माह बीत गए परंतु किसी भी कर्मचारी का स्थायीकरण नहीं किया गया जबकि अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जौनपुर कई बार पत्र लिखकर एवं टेबल टू टेबल वार्ता कर अनुरोध कियाय प्रदेश के समस्त जनपद में स्थाईकरण हो चुका है इस संदर्भ में शुक्रवार दिनांक 18 सितंबर 2020 को कृषि भवन सभागार में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जौनपुर के पदाधिकारियों द्वारा बैठक कर उप कृषि निदेशक के खिलाफ निंदा

भविष्यनोमुखी एवं वर्तमान को संवारने वाली है नई शिक्षा नीति- प्रो. प्रकाश मणि

Image
व्यक्तित्व विकास करने वाली है नयी‌ शिक्षा नीति: प्रो. कर्णाटक रोजगारपरक है नई शिक्षा नीति: निर्मला एस. मौर्य जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसका विषय था राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020: आयाम एवं चुनौतियां। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस शिक्षा नीति में भारतीय परंपराओं के साथ-साथ सभी विधाओं का भी ध्यान रखा गया है। इसमें आंगनबाड़ी से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा व्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की गई ‌है। यहीं नहीं वैश्विक आदान-प्रदान की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि भारत विश्वगुरु बन सके। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा नीति भविष्यनोमुखी के साथ-साथ वर्तमान को संवारने वाली है।नई शिक्षा नीति जग से जन तक मनुष्य को मनुष्यता से आधार से आकाश तक को  समेकित  करते हुए आगे जाने का प्रावधान है भारतीय अस्मिता एवं मूल्यवर्धन को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बनाया गया है श्री प्रकाश मणि

वर्तमान सरकार युवाओं को छलने का काम कर रही है इसका पुरजोर विरोध जरूरी है- कनिष्क पाण्डेय

Image
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर युवा कांग्रेस कमेटी की बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्वी जोन कनिष्क पाण्डेय   ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार  जिस तरह से हम युवाओ के साथ  छलावा कर रही है, धोखा दे रही है और हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है । जिस सरकार ने करोड़ों रोजगार देने का वादा किया था आज वही सरकार संविदा पर रोजगार देने की बात कर रही है, यह हम सभी लोगों के लिए दुर्भाग्य है । हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और वर्तमान सरकार की तानाशाही रवैया का विरोध करते है। हम युवाओं को तानाशाही सरकार से लड़ना होगा । विशिष्ट अतिथि एवं जौनपुर प्रभारी प्रदेश महामंत्री खुर्शीद अनवर खान ने  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें चट्टी चौराहे पर बाजारों में कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन पहुंचाने का कार्य करना होगा जिससे 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने ,क्योंकि कांग्रेस में ही युवाओं का भविष्य है। कार्यक्रम का संचालन आयोजन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने किया और कहां की मल्हनी विधानसभा का उपचुनाव मजबूती से लड़ेगी

सिद्दीकपुर जमुआही मार्ग आज से हुआ शहीद राजेश सिंह मार्ग मंत्री गिरीश चन्द यादव के किया लोकार्पण

Image
 जौनपुर । आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री  गिरीश चंद्र यादव,एवं  पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं शहीद राजेश सिंह के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में सिद्धीकपुर से जमुआही मार्ग का नामकरण शहीद सैनिक राजेश सिंह मार्ग किया गया।  इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि देश की सेवा में जिस व्यक्ति अपने प्राणों का न्योछावर कर दिया उसके लिए जितने कार्य किये जायें वे कम है। उन्होंने कहा कि आज से इस मार्ग को शहीद सैनिक  राजेश सिंह मार्ग के नाम से जान जायेगा, यही शहीद राजेश सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने एसडीएम को निर्देश दिया कि शहीद के गांव में अविवादित जगह चिन्हित कर शहीद की प्रतिमा लगाये । पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बनी सड़क में गड्ढे हो गए हैं , जिस पर आरईएस को 15 दिन भीतर सड़क को ठीक कराने का निर्देश दिया शहीद राजेश सिंह के पिता ने कहा कि मेरा बेटा सिर्फ मेरा बेटा नहीं था बल्कि वह देश का बेटा था, जिसने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि  उनकी हार्दिक इच्छा है कि उनके शहीद

बढ़ते अपराधों के चलते एसपी के तेवर शख्त, सरपतहां के प्रभारी सहित दरोगा दो सिपाही निलम्बित

Image
  जौनपुर। थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित गलगला शहीद बाजार में अमारी गांव के प्रधान बसंत लाल की गोली मार कर हत्या किये जाने की घटना को लेकर अब पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गये है। घटना के लिए पुलिस की लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सरपतहां थाना प्रभारी सहित हल्के के दरोगा एवं बीट के सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।  पुलिस अधीक्षक के इस कार्यवाही से जिले के पुलिस जनों में एसपी का खौफ छाने लगा है । पुलिस अधीक्षक को जिले का चार्ज लेने के बाद लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं ने इतना तो संकेत दे दिया है कि पुलिस के लोग अपनी जिम्मेदारी के प्रति कितने गम्भीर है। हलांकि की इस दो दिन में पुलिस अधीक्षक भी जिले में तैनात पुलिस जनों की कार्य शैली से अवगत हो गये है कि अपराधियों पर पुलिस का खौफ क्यों नहीं है।  जो भी हो जिले में अपराध रोकने के लिए  पुलिस अधीक्षक को सभी काम चोर और नखादा पुलिस जनों को किनारे लगाते हुए राजनैतिक दबाओ को दर किनार करते हुए  जिम्मेदार एवं तेज पुलिस जनों को थाने दायित्व सौपना चाहिए। 

हौसला बुलंद बदमाशो ने प्रधान गोली मार कर हत्या कर हुए फरार, पुलिस पीट रही है लीक

Image
जौनपुर ।  जनपद मुख्यालय से लगभग 40किमी दूर स्थित थाना सरपतहां क्षेत्र के गलगला बाजार में हौसलाबुलंद बदमाशों ने एक ग्राम प्रधान को गोलियों से भून डाला ,  घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने लखनऊ-बलिया हाइवे को जाम कर दिया। सीओ शाहगंज मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर जाम खत्म कराने का प्रयास किया लेकिन  परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हत्या को गांव की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।  जानकारी के अनुसार अमारी गांव निवासी बसंतलाल गांव के प्रधान हैं। वह गांव से लगभग  तीन किमी दूर गलगला शहीद बाजार में क्लीनिक चलाते हैं। गुरुवार की रात वह क्लीनिक में गांव के रामतीर्थ शर्मा के साथ बैठकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक बाइक पर तीन बदमाश पहुंचे और सीधे क्लीनिक में घुस गए। रामतीर्थ के मुताबिक तीनों बदमाशों के चेहरा ढके हुए थे। एक बदमाश ने उसका हाथ और मुंह बंदकर दिया।  सामने बैठे प्रधान की कनपटी पर तमंचा सटाकर ताबड़तोड़ तीन फायर की। गोली लगते ही प्रधान मौके पर ही गिर पड़े। तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। डर