स्थायीकरण को लेकर कृषि तकनीकी सहायक ने पारित किया निंदा प्रस्ताव


 
जौनपुर - लोक सेवा आयोग द्वारा अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग 3 (प्राविधिक सहायक ग्रुपऋ ३)से परीक्षा 2013 के आधार पर चयनित हुए जिनकी नियुक्ति फरवरी 2016 में की गई तभी से कृषि एवं किसान के विकास के लिए सेवा दे रहे हैं इनके स्थायीकरण के लिए निदेशालय लखनऊ प्रशासन के द्वारा चार बार पत्र दिया गया पत्रांक एसी (168 )1966 दिनांक 8 नवंबर 2019 , पत्रांक एसी 2430 दिनांक 20 फरवरी 2020, पत्रांक एसी 508 दिनांक 31 अगस्त 2020 एवं पत्रांक एसी 569 दिनांक 9 सितंबर 2020 कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रशासन से प्राविधिक सहायकों के स्थायीकरण का निर्देश दिया गया।। इसके बावजूद भी उप कृषि निदेशक जौनपुर द्वारा 10 माह बीत गए परंतु किसी भी कर्मचारी का स्थायीकरण नहीं किया गया जबकि अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जौनपुर कई बार पत्र लिखकर एवं टेबल टू टेबल वार्ता कर अनुरोध कियाय प्रदेश के समस्त जनपद में स्थाईकरण हो चुका है इस संदर्भ में शुक्रवार दिनांक 18 सितंबर 2020 को कृषि भवन सभागार में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जौनपुर के पदाधिकारियों द्वारा बैठक कर उप कृषि निदेशक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया एवं उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह विशेष अतिथि लालमणि शर्मा मंडल अध्यक्ष मुख्य अतिथि प्रांतीय संयुक्त मंत्री डॉ रमेश चंद्र यादव संचालन जिला मंत्री जयप्रकाश गुप्ता ने किया इस मौके पर पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव मुकेश कनौजिया अनुपम सिंह जितेंद्र कुमार सिंह प्रमोद कुमार प्रेमचंद्र संदीप कुमार यादव सुदेश यादव राजकुमार यादव धर्मेंद्र कुमार सिंह लाल बहादुर मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया