मल्हनी का चुनाव जीतकर स्व०पारसनाथ जी को श्रंद्धाजलि दे कार्यकर्ता - नरेश उत्तम पटेल


जौनपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम पटेल आज प्रस्तावित मल्हनी उपचुनाव के मद्देनजर विधानसभा कमेटी और सेक्टर व बूथ अध्यक्ष जनो को सपा युवा नेता लकी यादव के जौनपुर स्थित आवास से विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार पुरी तरह फेल हो चुकी है देश की अर्थव्यवस्था का खस्ताहाल है बेरोजगारी की समस्या से नौजवान जुझ रहा है किसान आत्महत्या को मजबूर है। योगी सरकार में कानून व्यवस्था का हाल ऐसा है कि आम आदमी का जीना दुभर हो गया है आये दिन हत्या लुट मची हुई है कोरोना काल मे भी भ्रष्टाचार की खबरों ने दुःखी किया है विपक्ष के कार्यकर्ताओं के उपर फर्जी मुकदमे थोपे जा रहे है जो लोकतंत्र मे अशोभनीय है।
श्री पटेल ने कहा उपचुनाव मे पूरी प्रतिष्ठा लगी हुई है सामाजिक न्याय के अग्रदूत रहे  स्व. पारसनाथ यादव जी को श्रंद्धाजलि देता हुं आप सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है आप सभी मल्हनी उपचुनाव जीतकर दिवंगत पूर्व मंत्री जी को श्रंद्धाजलि दे। प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल ने मल्हनी की पूरी कमेटी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी ब्लाक अध्यक्ष एवं मल्हनी के सभी 40 सेक्टर प्रभारियों से बारी बारी बातकर हर बात क्षेत्र की हर समस्या को सुना समझा और सभी से चुनाव जीतने की अपील किया.
विडियों कान्फ्रेंसिंग के समय जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, सपा नेता लकी यादव, महासचिव हिसामुद्दीन, उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल,रुक्सार अहमद,रामधारी पाल,सोचन विश्वकर्मा, राजन यादव, राजनाथ यादव राहुल त्रिपाठी, महेंद्र यादव, गाटर यादव आर.बी.यादव,हृदयनरायण,संघर्ष यादव, बच्चा यादव निजामुद्दीन जेपी यादव रामधारी पाल गुलाब तिवारी  सहित सभी नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे आयोजक सपा नेता लकी यादव ने सभी का अभिवादन करते हुए आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया