Posts

Showing posts from June 17, 2020

यूपी का पहला साइबर गैंग हुआ रजिस्टर्ड, इस क्राइम में आजमगढ़ जौनपुर के अपराधी है शामिल - एस पी आजमगढ़

Image
उत्तर प्रदेश में पहला साइबर क्रिमिनल गैंग रजिस्टर हुआ है। प्रदेश के आजमगढ़ जिले की दीदारगंज पुलिस ने 5 शातिर साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी ATM की क्लोनिंग और कार्ड बदलकर बैंकों से पैसा निकालने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह में शामिल थे। इन अपराधियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि इस गिरोह में कुल 24 लोग शामिल हैं। जो साइबर अपराध में शामिल हैं, वो आजमगढ़ और जौनपुर के निवासी हैं। इस गिरोह को एसपी आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर यूपी के पहले साइबर क्रिमिनल गैंग के तौर पर रिजस्टर किया गया है। अब इस गिरोह के सभी 24 हाइटेक अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। साथ ही गैंगस्टर और कुर्की की कार्रवाई भी होगी। आजमगढ़ के एसपी त्रिवेणी सिंह ने इस मामले बताया कि इस गैंग का लीडर नवीन गौतम है। जो कि साइबर क्राइम के मामले में 14 बार जेल की हवा खा चुका है। आज गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ में पता चला है कि इस गैंग में 24 लोग शामिल हैं। जो आजमगढ़ और जौनपुर से बिलॉन्ग करते हैं। गिरोह में शामिल सभी लड़के पढ़े-लिखे नौजवान हैं। अब गैं

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत

Image
   जौनपुर। थाना पंवारा क्षेत्र स्थित ग्राम बामी में आज आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गयी है। घटना से परिवार के लोगो पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है । खबर है कि गांव के जीतलाल पाल के दोनों बच्चे सक्षम 9 साल एवं रानी 7 साल सायं चार बजे के आसपास घर के पास आम पेड़ के नीचे गये थे उसी समय गरज के साथ वर्षात शुरू हुई और चमक के साथ आकाशीय बिजली तड़की जिसकी चपेट में दोनों बच्चे आ गये और तुरंत उनकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया है। परिवार में इस घटना से मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। 

भारत सरकार पीएसयू कम्पनियों को का कर सकती है प्राईवेटाईजेसन - मानस पाण्डेय

Image
भारत में आज काफी संख्या में पीएसयू कार्य कर रहे हैं पीएसयू का जब गठन किया गया था तब यह माना गया था कि भारत एक मिश्रित अर्थव्यवस्था वाला देश है और इसमें कुछ इकाइयां निजी क्षेत्र में स्थापित की जाएंगी कुछ सरकार द्वारा स्थापित किया जाएगा और कुछ मिलजुल कर के स्थापित किए जाएंगे इसका तात्पर्य कि निजी क्षेत्र में स्थापित कर सकता है और सरकार भी उसी को लगा सकती है स्वतंत्रता प्राप्ति के समय कृषि  आधारित ही अर्थव्यवस्था थी इसके आधार पर अधिकांश कॉन्ट्रिब्यूशन जीडीपी का कृषि से आता था लेकिन फिर मान्यता बनी औद्योगिक नीति अपनाओ अन्यथा समाप्त हो जाओ इस कड़ी में औद्योगिक इकाइयों का गठन करना था बाजार में पूंजी उपलब्ध नहीं थी इसलिए सरकार ने अपनी पूंजी लगाकर के बड़ी बड़ी औद्योगिक इकाइयों को स्थापित किया बाद में इसलिए बीमार इकाई होने लगे क्योंकि उसके प्रबंधन में सरकारों की रुचि ना होना कर्मचारी संघ का अनायास दबाव होना वस्तुओं और सेवाओं की गुणवत्ता वैश्वीकरण के युग में प्रतिस्पर्धी ना होना इन्हीं कामों से बहुत से पीएसयू एक बीमार यूनिट में कन्वर्ट और धीरे-धीरे कुछ नए उद्योगपति अच्छी पूंजी के साथ

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न हुई जिला स्तरीय बैठक

Image
 जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में वर्चुअल  बैठक संपन्न हुई, वर्चुअल बैठक के मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश द्विवेदी  ने आगामी 24 जून को प्रस्तावित वर्चुअल रैली के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा किया।  पार्टी के सभी  कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपने-अपने बूथों पर मास्क सैनिटाइजर वितरित करें और कोरोना से कैसे बचा जाए इसके लिए जागरूक करें । मुख्य वक्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्य जैसे शिक्षा, सड़क, सुरक्षा, ग्राम विकास, किसान, स्वास्थ्य कल्याण, आस्था संस्कृति, समाज कल्याण, स्वच्छता, और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जो कार्य हुए हैं उसके बिषय में जनता को बताएं इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने वालो में  प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ,  बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा , मुख्य रूप से जिल

जौनपुर का भदेठी कान्ड : बना राजनीति का अखाड़ा तो प्रशासन की शख्ती से हिले अल्पसंख्यक अभियुक्त

Image
        भदेठी गांव जहां पसरा है सन्नाटा   जौनपुर।  जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम भदेठी में दलित बनाम अल्पसंख्यक का विवाद जहां राजनीति का अखाड़ा बन गया है वहीं जिला प्रशासन सरकार के सह पर अल्पसंख्यको के खिलाफ एक तरफा कार्यवाही करते हुए कानून का शिकंजा इतना कस दिया है कि पूरा अल्पसंख्यक भयाग्रस्त हो गया है । सरकार एवं विपक्षी दलों के बीच चल रही इस राजनीति में दलित किसके साथ जायेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन इस घटना में हिन्दू मुसलमान के साथ दलित वोट में संदेश पहुंचाने के लिए सह मात का खेल खूब चल रहा है और प्रदेश में इसे खासा चर्चा का बिषय बना दिया गया है।  बतादे भदेठी गांव में दलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के आपसी विवाद को लेकर उपजी घटना तब विकराल स्वरूप ले लिया जब रात्रि में दलितों की बस्ती में आग लगी और आग की लपटों में आठ से दस रिहायसी मड़हे घर आदि सहित जानवर जल कर खाक हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचा प्रशासन एवं पुलिस विभाग विधिक कार्यवाही किया। गिरफ्तारी भी हुईं लेकिन इसमें राजनैतिक मोड़ तब आ गया जब प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योग

गांवो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बोले ग्रामीण खुद सरकार को अग्रणी भूमिका निभाना पड़ेगा

Image
 जौनपुर । देश के प्रधानमंत्री जी चाहे जितना दावा करे और आत्मनिर्भर होने की बात करे लेकिन ग्रामीण क्षेत्र तब तक आत्मनिर्भर नहीं हो सकेगा जब तक गांवो में लघु एवं सीमान्त   उद्योगों की स्थापना नहीं होगी। इसके लिये बैंको को अपनी नियमालियो को सरल करते हुए ग्रामीण जनो को आर्थिक सहायता बतौर रिण कम ब्याज पर दिये जाने की व्यवस्था सरकार को करानी पड़ेगी। साथ ही सरलता पूर्वक कच्चा माल मिलने का उपाय सरकार को करना पड़ेगा तब गांव में आत्मनिर्भरता संभव हो सकेगी।  इस संदर्भ में विकास खण्ड सिरकोनी क्षेत्र स्थित ग्राम सूल्तानपुर निवासी शम्भू नाथ सिंह से बात किया उन्होंने कहा कि गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार गांव को चाहिए कि  उद्योग एवं रोजगार के साधनों से जोड़े ,जहां तक सोलर लाइट का सवाल है जनप्रतिनिधि गण गांव प्रकाशित करने के बजाय अपने चाटुकारो को इसका लाभ देने में मशगूल नजर आ रहे हैं। सड़कों की दशा यह है कि आज भी सड़के 60 से70 प्रतिशत  जर्जर स्थित में है इनका मानना है कि गांव के लोगों को जीविका चलाने के लिये शहरो की ओर रुख करना मजबूरी है।  इसी विकास खण्ड के ग्राम सादीपुर

भदेठी कान्ड में अभियुक्तो पर एक तरफ प्रशासन कसता जा रहा है कानून का शिकंजा , वही दूसरी ओर राजनैतिक सेक रहे सियासत की रोटी

Image
 जौनपुर। जिले के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम भदेठी के आगजनी कान्ड को लेकर एक तरफ राजनैतिक दल अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर उसी राजनैतिक लाभ के लिए सरकार के इशारे पर पुलिस  प्रशासन मुकदमे में वांछित सभी अभियुक्तों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए विधिक कार्यवाही करते जा रहे हैं। भदेठी कान्ड मे फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ इनाम घोषित कर दिया गया है  पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध अभियान व उनके आपराधिक कार्यो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु  मु0अ0स0-154/20 धारा-147,148,149,323,504,506, 34, 307,427,429,452,436,188,269 भादवि 7CLA ACT व 3(2)5SC/ST ACT 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 3 माहामारी अधिनियम, 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम से सम्बन्धित 37 अभियुक्तगण जो जिला कारागार में निरूद्ध है। उनके विरूद्ध   जिलाधिकार द्वारा अनुमोदित शुदा गैंग चार्ट के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 156/20 धारा 3(1)यू.पी. गैगेस्टर अधिनियम थाना सरायख्वाजा पुलिस ने दिनांक घटना व समय व घटना स्थल -भिन्न –भिन्न सूचना पर 16.06.20 को आफताब आलम पुत्र एकलाख निवासी भदेठी थाना सरायख्वाज

लद्दाख एलएसी पर घटित घटना को लेकर राहुल गांधी का सरकार से सवाल आखिर पीएम चुप है क्यों ?

Image
लद्दाख में एलएसी पर चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानों की शहाद पर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है और सवाल पूछ रहा है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरकार बताए कि आखिर लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर क्या हुआ। इस मुद्दे पर मोदी सरकार चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सीधे पीएम मोदी से सवाल पूछा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पीएम चुप क्यों हैं? क्यों छुपा रहे हैं? अब बहुत हो गया है। देश की जनता यह जानना चाहती हैं कि हुआ क्या है। चीन ने हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे की? हमारी जमीन लेने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?” मंगलवार को जब 20 जवानों की शहद की खबर आई थी, उस समय भी कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने पीएम मोदी से सवाल पूछा था कि वह बताएं कि आखिर लद्दाख में एलएसी पर हमारे इतने जवान कैसे शहीद हो गए। एलएसी पर क्या चल रहा है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रही है। यह वही पीएम मोदी हैं जो 2014 के आम चुनावों में चीन को लाल आंख दिखाने की बात कहा करते थे।गौरतलब है कि भारत और चीनी सैनिकों के

डॉ अंजना श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्वी क्षेत्र महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत

Image
जौनपुर - अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्वी क्षेत्र श्री अनिल श्रीवास्तव ने डॉ अंजना श्रीवास्तव को उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्वी क्षेत्र की महिला प्रकोष्ठ का प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत किया है श्रीमती श्रीवास्तव की नियुक्ति की खबर सुनते ही कायस्थ समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया तथा उन्हें कायस्थ बंधुओं ने उनके हुसैनाबाद स्थित आवास पर जाकर उन्हें बधाई दिया  ज्ञात हो कि डॉ अंजना श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता है तथा लॉकडाउन में उन्होंने गरीब असहाय निर्धन व्यक्तियों की काफी मदद किया है व  भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहे हैं तथा वर्तमान में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वह माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्यों को घर-घर जाकर जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान किया है साथ ही डॉक्टर श्रीवास्तव काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय मंत्री (महिला मोर्चा)  भी है । डॉक्टर श्रीवास्तव के मनोनयन से पूर्वांचल के महिला प्रकोष्ठ में एक नई ऊ