Posts

Showing posts from August 19, 2021

ऐयाश मिजाज दरोगा की ग्रामीणों ने खम्भे से बांध कर की पिटाई,फिर एसपी ने किया निलंबित, पूरे मामले की जांच शुरू

Image
जनपद बस्ती के दुबौलिया थाने पर तैनात एक आशिक मिजाज दारोगा की ग्रामीणों ने जमकर प‍िटाई कर दी। इतना ही नहीं दारोगा को घंटों बंधक बनार रखा। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने ग्रामीणों से बातचीत कर दरोगा को मुक्त कराया और थाने लेकर गए। वहीं एसपी आशीष श्रीवास्तव ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि दुबौलिया थाने मैं तैनात दारोगा अशोक चतुर्वेदी अक्सर ऊंजी मुस्तहकम गांव में आया करता था। बीती रात करीब 10.15 बजे वह अपनी बाइक से गांव के बाहर स्थित जूनियर हाईस्कूल पर आया। वहां बाइक को छिपाकर वह गांव के एक घर में घुस गए। स्कूल के पास उसकी बाइक देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद दारोगा को पकड़ने के लिए ग्रामीण इंतजार करने लगे। गुरुवार की भोर में करीब 3.15 बजे के करीब वह घर से निकला तो ग्रामीणों ने उसे रोकना चाहा, मगर वह फायरिंग करते हुए भागने लगा। ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर एक गन्ने के खेत के पास पकड़ लिया और पोल के सहारे बांधकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दारोगा को मुक्त कराने के लिए प्रभ

योगी सरकार का फैसला मानदेय पर शिक्षको की होगी भर्ती,जानें कब से शुरू हो रही है चयन प्रक्रिया

Image
उत्तर प्रदेश में संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए योगी सरकार ने बड़ी शिक्षक भर्ती का एलान किया गया है। जिसके तहत राज्य के संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए संस्कृत शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी। इन शिक्षकों की नियुक्तियां मानदेय पर किया जाएगा। एडेड संस्कृत माध्यमिक कालेजों के रिक्त पदों पर मानदेय शिक्षक तैनात होंगे। 20 अगस्त से चयन प्रक्रिया शुरू हो रही है, शिक्षकों का शैक्षिक सत्र 2021-22 और 2022-23 के लिए चयन किया जाएगा।  शिक्षकों का चयन शैक्षिक योग्यता और इंटरव्यू से होगा। परिणाम 13 अक्टूबर को आएगा और शिक्षक 20 अक्टूबर से शिक्षण कार्य करेंगे। अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) संस्कृत माध्यमिक कालेजों में मानदेय शिक्षक रखने के लिए 24 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इसके तहत दो शैक्षिक सत्रों में नियमित शिक्षक के आने तक मानदेय शिक्षक कार्यरत रहेंगे। पहले से मौजूद शिक्षको को नहीं निकला जाएगा कॉलेजों में यदि सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षण कार्य कर रहे हैं, तो उन्हें हटाया नहीं जाएगा। उन पदों को घटाकर अन्य का विज्ञापन जारी होगा। चयन प्रक्रिया में मंडलीय संयुक्त श

भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनाये गये अनिल गुप्ता

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता नियुक्त किये गये, उनकी नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार कश्यप ने की। अनिल गुप्ता की नियुक्ति के बाद भाजपा के कैम्प कार्यालय पर उनका जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह राजू दादा, धनन्जय सिंह सहित तमाम पदाधिकारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने अनिल गुप्ता को बधाई देते हुये कहा कि अनिल गुप्ता के नेतृत्व में पिछड़ा मोर्चा मजबूती से भाजपा पार्टी की रीति और नीति को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को अनिल गुप्ता के नाम पर मुहर लगाने पर जिला कमेटी की तरफ से धन्यवाद,  स्वागत करने में मनोज दुबे, संदीप सरोज, अरविन्द सिंह, आमोद सिंह, जयेश सिंह, राजेश सोनकर, विनीत शुक्ला, ओमप्रकाश सिंह, इन्द्रसेन सिंह, विपिन द्विवेदी, प्रमोद प्रजापति, अजय मिश्रा, रिंकू पाठक, अर्जुन पासवान, शुभम मौर्य आदि शामिल रहें।

वाराणसी लखनऊ के बीच चलने वाली वरूणा एक्सप्रेस के स्वरूप को बदलने की योजना - आशुतोष गंगल महाप्रबंधक

Image
वाराणसी से लखनऊ के बीच चलने वाली दैनिक वरुणा एक्सप्रेस के स्वरूप और समय में बदलाव कर इसे चलाए जाने की योजना तैयार की जा रही है यह बातें उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कैंट स्टेशन के वीआईपी लांज में मीडिया के समक्ष कहा है साथ यह भी बताया कि वाराणसी के काशी और लोहता रेलवे स्टेशनों को भी और विकसित करने की तैयारी है। आशुतोष गंगल से वंदे भारत के संचालन के सवाल पर बताया कि पूर्व में उत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों से टी-18 ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया था। जिसपर आदेश आने पर वंदे भारत को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश भर में 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया था।  उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि उत्तर रेलवे की ओर से कोरोना काल के दौरान प्रदेश में चार हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई। साथ ही कई विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया गया। उन्होंने बताया कि राजघाट पुल पर तीसरा सिग्नेचर ब्रिज बनाया जाना है, जिसका खाका तैयार किया जा रहा है। आने वाले दिनों म

जिला योजना समिति के चुनाव की तिथि घोषित निर्वाचन अधिकारी नामित जानें क्या है चुनाव का कार्यक्रम

Image
  जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी/जिला योजना समिति मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए वर्गवार निर्धारित संख्या में सदस्य/सदस्यों को निर्वाचित किया जाना है। जिला पंचायत सदस्यों में से अनारक्षित 10, अनारक्षित महिला 05, अनुसूचित जाति 05, अनुसूचित जाति महिला 02, अन्य पिछड़ा वर्ग 05, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 03 है।  जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा उक्त निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी एतदद्वारा सार्वजनिक नोटिस देता हूं। नाम निर्देशन पत्र जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 27 अगस्त 2021 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक दिए जा सकते हैं। नाम निर्देशन पत्रों की जांच जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 27 अगस्त 2021 को अपराह्न 4.00 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। यदि कोई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस लेना चाहता है, तो वह 31 अगस्त 2021 को स्वयं उपस्थित होकर पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपराहन 3.00 बजे तक वापस ले सकता है। यह निर्वाचन में मतदान आवश्यक हो तो मतदान 03 सितंबर 2021 पूर्वान्ह 8.00 बजे से अपराह्न 3.00 के मध्य हो

प्रकृति के बिना मानव का अस्तित्व नहीं - मनीष कुमार वर्मा डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अध्यक्ष आकांक्षा समिति डॉक्टर अंकिता राज के द्वारा कलेक्ट्रेट, विकास भवन व अन्य विभागाध्यक्ष के अधिकारियों को ऑक्सीजन देने वाले पौधे एरिकापाम, सिफोरियापाम और सन्सबेरिया सहित अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधो का वितरण किया गया। उन्होंने अपेक्षा की अन्य अधिकारीगण भी अपने-अपने कार्यालय में अधिक से अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों को गमलों में सुसज्जित कराएं। जिलाधिकारी ने पर्यावरण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रकृति के बिना मानव का अस्तित्व नहीं है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी ने यह सिद्ध कर दिया कि हमें अधिक से अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों को अपने घर, कार्यालय में रोपित करना चाहिए, उनकी देख-रेख करनी चाहिए, जिससे न सिर्फ ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकता है अपितु हमारे आसपास का वातावरण सुंदर, मनोरम बनाए जाने के साथ प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सकता है।

जब बेटो ने बुजुर्ग पिता को घर बाहर निकाला तो एसपी ने निभाया पुत्र की भूमिका और बुजुर्ग को दिलाया न्याय,सर्वत्र हो रही सराहना

Image
उत्तर प्रदेश के आई पी एस संतोष मिश्र की पहचान इनके कारनामों से है। समाज मे कानून तोड़ने वालों के लिये ये जितने सख़्त हैं उतने ही समाज के गरीब व पीड़ितों के लिये यह नर्म दिल भी हैं। ये जिस जिले में जाते हैं उस जिले में मजबूत कानून व्यवस्था को स्थापित करने व मजलूमों व गरीबों को न्याय दिलाने के लिये लीक से हटकर काम करने के लिये पहचाने जाते हैं। इस समय सूबे के यह आईपीएस सन्तोष मिश्र गोंडा जिले के एसपी हैं। इस जिले में अपने बेटों से तिरस्कृत किये गए एक बूढ़े पिता को ससम्मान उनके बेटों के पास रहने की व्यवस्था की है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के बाद अब एसपी गोण्डा सन्तोष मिश्र सूबे की जनता के बीच इस कार्य को लेकर प्रशंसनीय चर्चा का विषय बने हुए हैं।  एसपी गोंडा ने 74 साल के बुजुर्ग की सुनी गुहार एसपी गोण्डा सन्तोष मिश्रा अपने कार्यालय में बैठ कर जनसुनवाई कर रहे थे। तभी इस दौरान एक 74 वर्षीय बृद्ध हरीप्रसाद पुत्र दातादीन निवासी ग्राम धानेपुर ठठेरी थाना धानेपुर जिला गोण्डा ने उनके समक्ष उपस्थित होकर उसके लड़को द्वारा उसको घर से निकाल देने के सम्बन्ध में अपनी पीड़ा बतायी। पीड़ित

शिवपाल ने भरी हुंकार अखिलेश को बनायेंगे मुख्यमंत्री,जन सभा में किया एलान सपा सम्मान से बुलायेगी तो चला जाऊँगा

Image
पीलीभीत पहुचें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपनी पार्टी के अधिकृत दावेदार की घोषणा. जनसभा सम्बोधन के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने पीएम व सीएम पर निशाना साधते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन देने की बात कहते हुए मंच से समाजवादी सरकार बनाने के लिए जनता से की अपील। वहीं दूसरी ओर शिवपाल के सम्बोधन के दौरान मंच के सामने खाली पड़ी रही कुर्सिया व पंडाल से सम्बोधन के दौरान कुर्सियां छोड़कर जनता जाती दिखी. दरअसल, पीलीभीत पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने मंच से बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री ने मिलकर उद्योगपति के साथ मिलकर लूट लिया है। हमारी सरकार में रिश्वत मांगने की किसी की हिम्मत नहीं थी- शिवपाल मोदी जी मन की बात करते हैं आज तक उनकी मन की बात जनता की समझ मे नहीं आई, और न ही भ्रष्टाचार कम हुआ. जो दरोगा की रिश्वत 500 रूपये थी, वो अब बढ़कर 50 हजार से एक लाख हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि, जब हमारी समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो अधिकारियों की हिम्मत नहीं थी कि

मामूली बात को लेकर सिकरारा में तड़तड़ायी गोलियां, बाजार में दहशत, एक गिरफ्तार, पुलिस कार्रवाई में जुटी

Image
जौनपुर । जनपद के थाना सिकरारा स्थित बाजार में आज बृहस्पतिवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। सुबह करीब साढ़े छह बजे  बाइक सवार बदमाशों ने बाजार निवासी रविंद्र  गौड़ (25) पर तमंचे से फायर कर दिया। संयोग से फायर मिस हो गया। बदमाशों ने तीन बार गोली चलाई लेकिन रविंद्र  बचने में सफल रहा। शोर मचाने पर बाजार वासियों ने बदमाश को दौड़ा कर असलहा सहित पकड़ लिया। वहीं उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एसओ सैयद हसेन मुंतजर बदमाश व रविंद्र  को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी शेरू यादव इसी क्षेत्र के सतलपुर गांव का निवासी है। जल्द ही उसका दूसरा साथी भी पकड़ा जाएगा। गोलीबारी की घटना से बाजार में सनसनी मच गई। स्थानीय निवासी दहशत में हैं। घटना का कारण साफ नहीं है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी से बात करने पर पता चला कि मामूली बात पंखा रखने अथवा न रखने को लेकर दबंगई दिखाते हुए आरोपी शेरू यादव एवं उसके साथी ने रविन्द्र के उपर तमंचे से फायर करना चाहा लेकिन तमंचा मिस कर गया और एक बाजार वासियों के चलते पकड़ा गया जब कि दूसरा भागने में सफल रहा उसकी भी शिनाख्त हो चुकी है ज

गौस सिलेंडर का दाम बढ़ने पर अखिलेश का तंज, उज्वला की जगह इसका नाम करें बुझव्वला, रसोई की आग बुझायेगी महंगाई

Image
आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले चार सालों से शांत बैठी प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार' की नीतियों पर सवाल करने शुरू कर दिए हैं। रसोई गैस के सिलेंडर के मूल्य में 25 रूपये की बढ़ोतरी हुई। जिसके बाद, समाजवादी पार्टी, बसपा व कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। लेकिन, इनमें सबसे ज्यादा गौर फरमाने वाली बात अखिलेश यादव की थी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद मोदी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि "उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर 'बुझव्वला योजना' कर देना चाहिए।" साथ ही, उन्होंने कहा कि "रसोई गैस के दाम 25 रुपया और बढ़ाकर भाजपा सरकार ने आम लोगों के घरों के चूल्हे 'बुझा' दिये हैं।"  इससे पहले भी अखिलेश यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोने पर भी तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि ''ये आरोप न

रेलवे के निजीकरण को लेकर सरकार की जानें क्या बनायी है मेगा प्लान, 151 प्राइवेट ट्रेने चालाने की योजना

Image
केंद्र सरकार रेलवे के निजीकरण को लेकर पूरी तरह तैयार है, लेकिन इसे सही खरीदार नहीं मिल पा रहा है. रेलवे ने 30 हजार करोड़ के निजीकरण के अपने मेगा प्लान पर दोबारा गौर करने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि रेग्युलेटर का नहीं होना, फिक्स्ड हॉलेज चार्ज, रेवेन्यू शेयरिंग बिजनेस मॉडल, रूट फ्लेक्सिबिलिटी जैसी कुछ समस्याएं हैं जिसके कारण प्राइवेट प्लेयर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. निजीकरण को लेकर रेलवे की तरफ से जुलाई 2020 में टेंडर जारी किया गया था. RFQ (रिक्वेस्ट फॉर क्वॉलिफिकेशन) जो शुरुआती चरण होता है उसके तहत अक्टूबर 2020 तक 15 कंपनियों की तरफ से 12 क्लस्टर के लिए 120 एप्लिकेशन प्राप्त हुए थे. प्राइवेट ट्रेन को लेकर मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, साईनाथ सेल्स एंड सर्विसेज, IRB इन्फ्रास्ट्रक्चर, IRCTC, GMR हाइवे, वेल्सपन एंटरप्राइजेज, गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड, क्यूब हाइवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर, मलेमपटि प्राइवेट लिमिटेड, L&T इन्फ्रास्ट्रक्चर, आरके एसोसिएट्स एंड होटेलियर, Construcciones y Auxiliar de Ferrocarrriles, S.A, पीएनसी इन्फ्राटेक, अरविंद एविए

बीएचयू में शुरू होगा हिन्दू धर्म पर एक बिषय की पढ़ाई, 03 अक्टूबर को सकती है प्रवेश परीक्षा

Image
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पहली बार हिंदू धर्म को एक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा. इस पाठ्यक्रम के तहत छात्र प्राचीन ज्ञान, परंपरा, कला, विज्ञान और कौशल सीखेंगे. विश्वविद्यालय 40 सीटों के साथ दो साल का हिंदू धर्म पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है. जिसके लिए 7 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. पाठ्यक्रम के लिए 3 अक्टूबर को एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय का कहना है कि, “यह हमारे देश में हिंदू धर्म का पहला डिग्री कोर्स होगा. पहले, हिमाचल विश्वविद्यालय में केवल एक डिप्लोमा कोर्स चल रहा था. हम अन्य संस्कृतियों, परंपराओं जैसे ईसाई और इस्लाम धर्म को विश्वविद्यालयों में पढ़ा रहे हैं, जबकि हिंदू धर्म नहीं था.” BHU New Course: अन्य देशों के छात्र भी ले सकते हैं प्रवेश बता दें कि अन्य देशों के छात्र भी इस पाठ्यक्रम में प्रवेश सकते हैं. पाठ्यक्रम का संचालन दर्शन विभाग द्वारा किया जाएगा. जो हिंदू धर्म की आत्मा, महत्वाकांक्षाओं और रूपरेखा की व्याख्या करेगा. साथ ही प्राचीन इतिहास और प्राचीन व्यापारिक गतिविधियों, वास्तुकला, हथियारों, महान भारतीय सम्राटों द्वारा उपयोग