Posts

Showing posts from May 6, 2020

राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने मोदी योगी किट जरूरत मंदों को वितरित किया

Image
 जौनपुर । गरीबों की भूख मिटाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा मोदी किट हर गरीब तक पहुंचाने के संदेश के क्रम शहर विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश सरकार में आवास  विकास राज्यमंत्री  गिरीश चन्द्र यादव द्वारा मोदी योगी किट शुभारम्भ करते हुए गरीबों के लिए रवाना किया गया । इस  कार्यक्रम का राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव के  साथ भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह मौजूद रहे और द्वारा मोदी योगी किट ले जा रही गाड़ियों को झंडा दिखा कर शुभारंभ करते हुए वाहनों को रवाना किया । इस किट में आटा, चावल  दाल, तेल, मसाला, सोयाबीन, नमक, आदि खाद्य सामग्री रखा गया है। बतादे मोदी एवं  योगी  ने  इस किट को जरूरत मन्द लोगो तक  कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाने का निर्णय लिया है  । आज तीन चरणों मे उक्त किट का वितरण  राजमंत्री गिरीश चन्द यादव  द्वारा किया गया   इसके तहत  कृषि भवन , गोकुल घाट और नगर पालिका परिसर के टाउन हॉल पर जरूरत मन्द लोगो को वितरण किया गया ।   उक्त वितरण में सहयोग करने वाले प्रमुख रूप शयम मोहन ,हरिश्चंद्र सिंह  अमित श्रीवास्तव , विकास शर्मा, आशीष गुप्ता , मनीष श्रीवास्तव मनोनीत सभासद , अजय सिंह ,

प्रवासी मजदूरों के सामने अन्ततः प्रशासन झुका,भेजा सभी को घर

Image
      जौनपुर।  लाक डाऊन में  क्वारंटाइन की अवधि पूरा करने के पश्चात घर जाने की जिद पर अड़े सल्तनत बहादुर इन्टर कालेज में बिहार एवं झारखंड के प्रवासी मजदूरों के सामने अन्ततः प्रशासन को नतमस्तक होना पड़ा।  आज सरकारी व्यवस्था के साथ बसो के जरिए सभी को बिहार एवं झारखंड के लिए रवाना कर दिया गया है।  बतादे  क्वारंटाइन की अवधि पूरा होने के बाद विगत चार दिनो से प्रवासी मजदूरों  ने सरकारी भोजन पानी त्याग कर अनशन पर बैठ गये थे।  एसडीएम बदलापुर लगातार समझा रहे थे लेकिन मजदूरों की एक जिद थी हम मर जायेंगे लेकिन अब यहाँ पर खाना नहीं खायेंगे हमे हमारे घरों को भेजा जाये । चार दिन तक सरकारी तंत्र टाल मटोल किया लेकिन बाद में मजदूरों के जिद के सामने घुटना टेकते हुए उन्हें घर भेजने को तैयार हो गया।  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश आज क्वारंटाइन स्थल सल्तनत बहादुर इन्टर कालेज पहुंचे और सभी मजदूरों से वार्ता करते हुए उनको बसों में बिहार एवं झारखंड के लिए रवाना कर दिया । मजदूरों को रास्ते में खाने के लिए लंच पैकेट पानी आदि की समुचित व्यवस्था एडीएम ने कराया। इस सन्दर्भ में बात करने पर ए

जनपद जौनपुर में धारा 144 की तिथि बढ़ - एडीएम राम प्रकाश

Image
      जौनपुर । जनपद में कोरोना वायरस को रोकने की दृष्टि से अपर जिला मजिस्ट्रेट रामप्रकाश द्वारा तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशो तक धारा 144 लागू की गयी है। उन्होंने बताया है कि जनपद ऑरेंज जोन में है, अतः ऑरेंज जोन के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल लागू रहेगा, हॉट-स्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी में उल्लिखित निगरानी प्रक्रिया का अनुपालन किया जाएगा। समस्त सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम व अन्य सामूहिक गतिविधियां पूर्णतया निषिद्ध रहेगी, समस्त धार्मिक/पूजा स्थल, जनसामान्य हेतु बंद रहेंगे, धार्मिक जुलूस आदि पूर्णतया निषिद्ध रहेगें। समस्त सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, खेल परिसर, मनोरंजन पार्क, बार एवं सभागार, थिएटर आदि स्थान जनसामान्य के लिए बंद रहेंगे। साप्ताहिक बाजारों एंव प्रदर्शनी पूर्णतया निषिद्व रहेगी। गैर आवश्यक गतिविधियों हेतु जन सामान्य का आवागमन सायं 7ः00 बजे से प्रातः 7ः00 बजे तक निषिद्ध रहेगा। पूर्व में अनुमति की गई औद्योगिक गतिविधियां एवं आवश्यक सेवाओ

सरकार ने जनता को दिया करारा झटका, पेट्रोल डीजल सहित शराब के दाम बढ़ाये

Image
 उत्तर प्रदेश की सरकार ने सरकारी राजस्व बढ़ाने के लिए  लॉकडाउन के दौरान राज्य की जनता के गले पर कटारी चलते हुए उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका देते हुए  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है और इसके साथ ही शराब के दाम भी बढ़ा दिए हैं। बता दें, इन दोनों ही प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने बुधवार को पास कर दिया और नई कीमतें फौरन ही लागू भी कर दी गई हैं। महामारी कोरोना की वजह से राजस्व में आई कमी के बाद सरकार ने उसकी भरपाई के जनता के उपर भार डालने का फैसला लिया है। एकदम से बढ़ गए दाम महामारी कोरोना की वजह से पेट्रोल के दामों में 2 रुपये और डीजल के दामों में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब प्रदेश में पेट्रोल के दाम 73.91 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं, जो पहले 71.91 रुपये थे। साथ ही डीजल के दाम 63.86 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं, जो पहले 62.86 रुपये थे। वहीं देसी शराब में 5 रुपये, अंग्रेजी शराब में 180 एमएल पर 10 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपये और 500 एमएल से ऊपर 30 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। बीते सोमवार से ही यूपी में शराब की दुकानें खोली गई थी और पहले दिन करीब 100 करो

शिक्षकों की भर्ती के मामले में सरकार के निर्णय पर कोर्ट ने लगायी मुहर

Image
लखनऊ  ।   हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में अपना अहम फैसला आज सुना दिया है। न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की खंडपीठ ने सरकार द्वारा तय किए गए मानकों पर मुहर लगाई।  कोर्ट ने कटऑफ अंक बढ़ाने के सरकार के फैसले को सही बताया है। कोर्ट ने छह महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि भर्ती प्रक्रिया करीब डेढ़ साल से अटकी थी।  राज्य सरकार समेत अन्य अभ्यर्थियों की विशेष अपीलों पर अदालत ने 3 मार्च को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था। इनमें एकल न्यायाधीश के उस फैसले व आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें भर्ती परीक्षा में न्यूनतम अर्हता अंक सामान्य वर्ग के लिए 45 और आरक्षित वर्ग के लिए 40 फीसदी अंक रखे जाने के निर्देश सरकार को दिए गए थे।  बीते साल की शुरुआत में हुई भर्ती परीक्षा के तुरंत बाद राज्य सरकार ने इसमें अर्हता अंक सामान्य वर्ग के लिए 65 और आरक्षित वर्ग के लिए 60 फीसदी तय किए थे, जिसके खिलाफ एकल पीठ में कई याचिकाएं दायर हुईं। पिछले साल से इन

जौनपुर में एक जमाती की अस्थायी जेल में हुईं मौत, परिजन प्रशासन पर लगा रहे लापरवाही का आरोप

Image
  जौनपुर। दिल्ली निजामुद्दीन मरकज़ जमात से वापस जौनपुर आये पिरोसोपुर निवासी नसीम अहमद की मौत जिला प्रशासन द्वारा बनायी गयी अस्थायी जेल में हो गयी है।  नसीम की मौत को लेकर उनके परिजन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। बतादे नसीम दिल्ली मरकज तथा अन्य जगह पर जमात मे शामिल होकर जौनपुर वापस लौटे तो यहाँ पर एक मस्जिद में छिपे थे खुपिया विभाग की सूचना पर पुलिस ने इनके साथ 14 लोगों को गिरफ्तार किया इसके बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  जमात के लोगो को क्वारंटाइन कर दिया गया। तत्पश्चात सभी को  केराकत मार्ग पर स्थित प्रसाद इन्स्टीट्यूट में अस्थायी जेल बना कर न्यायिक अभिरक्षा मे भी रख दिया गया । बीतीरात लगभग 1 बजे के आस पास इनमे से एक जमाती नसीम अहमद की मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि ये पिछले 03 अप्रैल को क्वारंटीन किये गए थे।   पुलिस प्रशासन इन लोगो पर लाकडाउन का पालन न करने तथा अन्य गम्भीर धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर रखा है। वही उक्त क्वारंटीन सेन्टर मे आज दूसरी  बार  नसीम अहमद की तबियत अचानक खराब होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था  । नसीम के परिजनों क