Posts

Showing posts from November 25, 2023

शीत कालीन सत्र में जातीय जनगणना के मुद्दे पर सरकार पर सीधा होगा हमला,जानें सपा के साथ कौन दल इस मुद्दे पर रहेंगे साथ

Image
विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के लिए विपक्षी दल जब कमर कस रहे होंगे तो सदन में सरकार पर तीखा हमला करने के लिए उनके तरकश में जातिवार जनगणना का तीर सबसे पैना होगा। मंगलवार 28 नवम्बर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दल सरकार को जातिवार जनगणना के मुद्दे पर घेरने की भरपूर कोशिश करेंगे। जातिवार जनगणना के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पहले भी मुखर रही है लेकिन बीते अक्टूबर में बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित सर्वेक्षण के नतीजे सार्वजनिक किए जाने के बाद सपा इस मुद्दे को लेकर आक्रामक हो गई है। शीतकालीन सत्र बिहार में हुए जाति आधारित सर्वे के नतीजे सामने आने के बाद उप्र विधानमंडल का पहला सत्र होगा। लिहाजा विपक्ष सदन के अंदर इस मद्दे को लेकर सरकार की घेराबंदी की पुरजोर कोशिश करेगा। उसकी कोशिश होगी कि वह सदन के भीतर सरकार पर दबाव बनाकर प्रदेश में जातिवार जनगणना के लिए माहौल बनाए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बिहार के जाति सर्वेक्षण आंकड़ों को सामाजिक न्याय का गणितीय आधार बताकर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए)

जानिए डीएम जौनपुर ने सुपरवाइजर को निलम्बित करने का आदेश क्यों दिया

Image
जानिए डीएम जौनपुर ने सुपरवाइजर को निलम्बित करने का आदेश क्यों दिया  जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया के बूथ संख्या 205, 206 एवं इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, चौकीपुर के बूथ संख्या 213, 214, अभिनव इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल जपटापुर के बूथ 95, 96, 97, आदर्श कन्या इंटर कालेज के बूथ संख्या 113, 114, 115, 116, 117 एवं प्राथमिक विद्यालय खेतासराय के बूथ संख्या 111, 112 का निरीक्षण किया गया। कंपोजिट विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया कि बीएलओ के द्वारा सर्वे रजिस्टर ठीक से नही भरा गया है। जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा फिर से सर्वे हेतु निर्देश दिया गया। अभिनव इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल जपटापुर के के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि सर्वे ठीक से नहीं किया गया है। पुरुष मतदाता की अपेक्षा महिला मतदाता बहुत ही कम जोड़े गए हैं जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सुपरवाइजर को निलंबित करने के निर्देश दिए गये।   प्राथमिक विद्यालय खेतासराय के निरीक्षण में बूथ संख्या 111 में सर्वे का कार्य सही नही पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

जौनपुर में दलित किशोर की पिटाई के बाद पेशाब पिलाए जानें की घटना सुर्खियों में एसपी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हो सका मुकदमा

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित असरोपुर निवासी दलित किशोर को सवर्ण समाज के लोगो द्वारा बुरी तरह से पिटाई करने एवं अन्य शारीरिक उत्पीड़न करते हुए पेशाब पिलाने का एक मामला खासा सुर्खियों में है। हलांकि इस घटना में पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज करने आदि जैसी कानूनी कार्रवाई हुई और पुलिस छानबीन कर रही है। घटना के बाद पीड़ित किशोर का पिता थाना सुजानगंज में न्याय की गुहार लगाया वहां पर उसकी पीड़ा नहीं सुने जाने के बाद पीड़ित किशोर का पिता बृजेश कुमार गुरुवार 23 नवंबर को पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दरबार में शिकायती पत्र दिया। पीड़ित के पिता बृजेश कुमार ने आरोप लगाया कि उसका 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र अपने दोस्त को आमी गांव छोड़ने गया था। वहां से घर लौट रहा था रास्ते में शेखपुर खुटहन गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास किशोर को कुछ दबंग ने रोक लिया और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए पकड़कर कर मारना पीटना शुरू कर दिया, मुंह में मिट्टी ठूंसी, तालाब में डूबो कर पीटा और पेशाब भी पिलाई।किशोर की भौं (आईब्रो)भी छील दी। इस मामले में स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई लेकिन को

वारण्टी अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, मुकदमा दर्ज, सिपाही निलम्बित

Image
जौनपुर। थाना तेजी बाजार से गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय ले जाते समय मेडिकल कराने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुए अभियुक्त के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने सम्बन्धित पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।और फरार अभियुक्त के खिलाफ थाना बक्शा में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में सीओ सदर एसपी उपाध्याय ने जारी अपने बयान में जानकारी दिया है कि अभियुक्त नोखई बिन्द के खिलाफ जीएम प्रथम के न्यायालय से मुकदमा धारा 323, 325, 504, 506 भादवि के तहत एनवीडब्लू जारी हुआ था। न्यायालय के वारण्ट तामिला के तहत थाना तेजी बाजार के दरोगा उमाशंकर ने 24 नवम्बर 23 को दविश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर वारण्ट के तहत कॉन्स्टेबल पवन पान्डेय और पीआरडी राकेश के साथ न्यायालय इस हिदायत के साथ भेजा गया कि मेडिकल कराते हुए न्यायालय ले जाये। आदेश के क्रम में कॉन्स्टेबल और पीआरडी कर्मी अभियुक्त नोखई बिन्द को लेकर पीएचसी नौपेड़वा गये वहां पर मेडिकल कराने की प्रक्रिया करा रहे थे। तभी पेशाब का बहना बता कर 65 वर्षीय अभियुक्त नोखई बिन्द प

राजभर के बयान पर सियासी हलचल, आखिर मुख्तार के कट्टर शत्रु बृजेश के पक्ष में क्यों?भाजपा की ओर से जानें क्या आयी प्रतिक्रिया,

Image
लोकसभा चुनाव में सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के द्वारा माफिया बृजेश सिंह को गाजीपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाये जाने का बयान आने के तुरंत बाद ही भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया भी जारी हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा में किस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा इसका निर्णय पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा। बोर्ड के निर्णय के बाद ही आगे की कार्यवाही होती है। भाजपा में किसी एक व्यक्ति के टिकट पर फैसला नहीं होता है।  हलांकि राजभर ने सच खबरें से फोन पर बातचीत के दौरान कहा था कि बृजेश की भाजपा के नेताओं से टिकट को लेकर बात चल रही है। यदि सहमति बन गई तो बृजेश गाजीपुर से सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। यहां यह भी बता दें सरकार की ओर से विगत दिनों माफियाओं की एक सूची की गई है जिसमें बृजेश का भी नाम दर्ज है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि विगत विधानसभा चुनाव 2022 में सपा के साथ गठबंधन के बाद सुभासपा ने माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को मऊ से चुनाव लड़ाया था। सपा से गठबंधन टूटने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि सपा के कहन

बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र घोषित, विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 32 केन्द्र कटे, जानें कारण

Image
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सत्र 2023 -24 के हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र की सूची लम्बे इंतजार के बाद अब जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 221 केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल 32 केंद्र कम कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए पिछले साल 253 केंद्र बनाए गए थे। शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद परीक्षा केंद्र बनने के इच्छुक कालेजों की सक्रियता बढ़ गई। इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 156174 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह संख्या पिछले साल की अपेक्षा करीब दस हजार कम है। बोर्ड परीक्षा के लिए जारी सूची में 14 राजकीय कालेजों, 132 वित्तपोषित सहायता प्राप्त विद्यालयों और 75 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। किसी विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और कोई भी छात्र परीक्षा केंद्र को लेकर आपत्ति कर सकता है। परीक्षा केंद्र को लेकर 29 नवंबर तक आपत्तियां ली जाएगी। तय तिथि के बाद किसी तरह की आपत्ति नहीं ली जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी हो गई ह

डीएम को फोन करने वाला फर्जी मंत्री हुआ गिरफ्तार पहुंच गया सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। स्वयं को केन्द्रीय मंत्री बताकर डीएम को जरिए मोबाइल फोन कर धौंस जमाने वाले बिहारी युवक को भारी पड़ गया। अब वह कानून के शिकंजे में फंस गया है और सीधे जेल की सलाखों की पीछे पहुंच गया। बता दें विगत 22 नवम्बर को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में बैठकर जनसुनाई कर रहे थे उसी समय एक फोन मोबाइल नंबर 7479955812 से डीएम के सरकारी नम्बर पर आया फोन करने वाला अपने आप को केन्द्रीय मंत्री जयराम यादव बताते हुए किसी काम को करने को कहा, थोड़ी देर बाद उसने पुनः डीएम को फोन किया। जिलाधिकारी को शक होने पर उन्होंने जांच पड़ताल कराया तो पता चला कि केन्द्रीय मंत्री ने नहीं बल्की किसी और ने फोन किया था। इस पर डीएम के निर्देश पर उनके स्टोनो आदित्यनाथ त्रिपाठी ने थाना मछलीशहर कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में मुअसं 301/23 धारा 419, 420 और 353 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलास में जुट गयी। छानबीन के दौरान पता चला कि मोबाइल नंबर 7479955812 का धारक मो0  मजीद पुत्र इस्माइल निवासी बिहार प्रान्त का है। इसके बाद मछलीशहर पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर

यूपी सीएम के शख्त निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह का सभी डीएम एसपी को आदेश,टाप टेन 10 अपराधियों को दिलाएं सजा

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को हर जिले के टॉप 10 अपराधियों को कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिये हैं। सीएम योगी के निर्देश को अमल में लाते हुए प्रमुख सचिव (गृह) ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, एसपी व पुलिस कमिश्नरों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि वे अपने-अपने जनपद के टॉप-10 अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही, उन्होंने कार्रवाई से शासन को अवगत कराने के निर्देश दिये हैं ताकि इसकी नियमित समीक्षा कर मुख्यमंत्री के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके।  प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने जिले के चिन्हित टॉप-10 अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में शत-प्रतिशत गवाहों की उपस्थिति कराने, गवाही कराने व प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं, ताकि उन्हे सलाखों के पीछे भेजा जा सके। उन्होंने प्रदेश के 46 जिलों द्वारा टॉप-10 अपराधियों को दोषसिद्ध कराने को लेकर रुचि न लेने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शासन के आदेशों का पालन कड़ाई से करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि अभिय