Posts

Showing posts from June 19, 2023

जानिए आखिर इमाम ने मस्जिद में खुद को फांसी के फंदे पर क्यों लटकाया और कर ली जीवन लीला खत्म

Image
जौनपुर। जिले के थाना मीरगंज क्षेत्र स्थित रामगढ़ गोगावल गांव की मस्जिद के कमरे में इमाम ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी है। सोमवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जनपद बस्ती के थाना छावनी के इंदौली गांव निवासी मो. हुसैन जौनपुर स्थित थाना मीरगंज के क्षेत्र रामगढ़ गांव के गोगावल बस्ती स्थित मदीना मस्जिद में रहकर नमाज पढ़ाने का काम करता था। साथ में बच्चों को अरबी भाषा की तालिम देता था। चार दिन पहले ही वो बस्ती से लौटा था। वह मस्जिद के अंदर बने एक कमरे में रहता था। सोमवार अलसुबह उसने अजान नहीं दिया तो गांव का एक व्यक्ति मस्जिद पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो वह अजान देकर वापस लौट गया। सुबह अरबी भाषा की तालिम लेने पहुंचे बच्चों ने खिड़की से देखा तो इमाम फंदे से लटका था। उन्होंने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जौनपुर सहित वाराणसी मंडल में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, जानिए किस दिन होगी बारिश

Image
जौनपुर। हीट वेव से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सूरज से आग बरस रही है। पारा 43 के पार है। ऐसे में आईएमडी ने वाराणसी मंडल में यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में पूर्वांचल स्थित वाराणसी मंडल के जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी में हीट वेव का अलर्ट है। यहां पारा 43 के पार जाने की संभावना आईएमडी ने जताई है। मौसम विभाग की वेबसाइट ने सोमवार के लिए वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली में यलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब यहां गर्म हवाएं यानी हीट वेव चलेंगी। लू के थपेड़ों का एहसास होगा और पारा 43 से 44 के पार होगा। इसके अलावा रातें गर्म होंगी। वाराणसी मंडल में अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के आस पास रहने की संभावना जाहिर की गई है। वाराणसी में आद्रता 38 प्रतिशत आंकी गई है इससे मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं। गर्म हवा ने सुबह 5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रहीं थीं। जो दोपहर बाद 18 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार दो दिनों के अंदर वाराणसी मंडल में भी मानसून प्रवेश कर

आग उगल रहे सूरज के ताप से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया यह विशेष चेतावनी

Image
  जौनपुर। आग उगल रही सूरज की किरणें जानलेवा हो गई हैं। हर कोई गर्मी व धूप से त्राहि-त्राहि कर रहा है। हीट वेव की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है। इसे लेकर सतर्कता भी बढ़ा दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने हीट वेव की स्थिति को देखते हुए अवगत कराया है कि इसमें शरीर की कार्य प्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है, जिससे मृत्यु भी हो सकती है। इसके प्रभाव को कम करने के लिए निम्न तथ्यों पर ध्यान देना चाहिए। बरतें यह सावधानी प्रचार माध्यमों पर हीट वेव/लू की चेतावनी पर ध्यान दें। अधिक से अधिक पानी पीयें, यदि प्यास न लगी हो तब भी पानी पीयें। किसी भी व्यक्ति को गर्मी के मौसम में कम से कम 05 से 06 लीटर पानी 24 घंटे में पीना चाहिए। हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले हल्के वस्त्र पहनें। धूप के चश्में, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करें। अगर आप खुले में कार्य करते है तो सिर, चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढके रहें तथा छाते का प्रयोग करें। यात्रा करते समय पीने का पानी अपने साथ ले जाएं। ओआरएस का घोल, घर में बने हुए पेय पदार्थ

मधुमेह रोगियों के लिए लाभकारी है कपालभाति :जय सिंह गहलोत

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन परिसर में विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को पांचवें दिन  मुख्य प्रशिक्षक जय सिंह गहलोत एवं सहायक प्रशिक्षक विकास सिंह ने कपालभाति प्राणायाम के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह चयापचय प्रक्रिया को बढ़ाता है और वज़न कम करने में मदद करता है। साथ ही नाड़ियों का शुद्धिकरण करता है। पेट की मांसपेशियों को सक्रिय करता है, जो कि मधुमेह के रोगियों के लिए अत्यंत लाभदायक है। यह बार रक्त परिसंचरण को ठीक करता है, और चेहरे पर चमक बढ़ाता है। इससे मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र  ऊर्जान्वित होती है और मन शांत होता है। इसके बाद भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया। कहा कि यह प्राणायाम व्यक्ति को चिंता, क्रोध व उत्तेजना से मुक्त करता है। हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए यह प्राणायाम की प्रक्रिया अत्यंत लाभदायक है, यदि आपको अधिक गर्मी लग रही है या सिरदर्द हो रहा है तो यह प्राणायाम करना लाभदायक है। इस प्राणायाम के अभ्यास से बुद्धि तीक्ष्ण होती है, आत्मविश्वास बढ़ता है। योग शिविर में शिक्षक, कर्मचारियों विद्यार्थियों ने

शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए योग है जरुरी - दिनेश टंडन

Image
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा विश्व योग दिवस सप्ताह मनाये जाने के अवसर पर लायन्स क्लब के तत्वावधान में योग शिविर माया लान मछरहट्टा पर आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय योग संस्थान के योगाचार्य राम आसरेने लोगों को योग कराया। इस अवसर पर राम आसरे ने कहा कि प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार, योग शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने के सबसे भरोसेमंद साधनों में से एक के रूप में उभरा है। पुरातन काल से ही ऋषि मुनि योग करते रहे हैं। भारत की पहल पर योग के महत्व को देखते हुए इसे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनाया गया है। आगे उन्होंने कहा कि योग शरीर से लेकर मस्तिष्क तक के लिए भी फायदेमंद है। यह आपके शरीर को लचीलापन रखने के साथ-साथ मांसपेशियों में ताकत और बॉडी टोन करने के लिए में भी फायदेमंद है। योग आपके जीवन में एक नई उर्जा का प्रवाह करता है। नियामित रूप से योग करने से मोटापा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसे क्रॉनिक बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। योग करने से बिना दवाई के कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। मुस्कुराना, हसना व प्रसन्न रहना स्वास्थ्य के लिए बह

मुंह में घाव, आवाज़ बदलना, गले में गाठ के लक्षण को हलके में न ले - डा अर्चित कपूर

Image
लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा निशुल्क कैंसर जांच व जागरुकता मासिक क्लिनिक की शुरुआत   जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच, परामर्श व जागरुकता मासिक क्लिनिक की शुरुआत स्थान डा अजीत कपूर के नर्सिंग होम स्थित रासमण्डल चौक पर शुरू किया गया है। प्रथम दिन लगभग 52 मरीजों की जांच व एंडोस्कोपी किया गया। इस अवसर पर हेड & नेक कैंसर सर्जन/ ऑन्कोलाजी (मुंह नाक गला, घेघा थायराइड कैंसर रोग विशेषज्ञ) डा अर्चित कपूर ने मरीज़ों की जांच किया। इस अवसर पर डा अर्चित कपूर ने जागरुक करते हुए विस्तार से बताया कि कैंसर एक बहुत ही गंभीर और घातक बीमारी है। उससे मुॅंह और गले का कैंसर विशेष रूप से बहुत ही ज्यादा हांनिकारक है। जिसके लक्षण मुंह में किसी तरह का घाव, आवाज का परिवर्तन, चबाने और निगलने में कठिनाई, पानी पीने में गला दर्द होना, गले में गांठ, नाक या मुंह में रक्तस्राव, दर्द या सुन्नता, मुंह खोलने में कठिनाई, चेहरे, गर्दन या कान में दर्द आदि इनमें से कोई लक्षण दो सप्ताह से अधिक समय तक देखते हैं तो डॉक्टर से तुरन्त मिलें और तत्काल जांच कराएं। कैंसर उन लोगों को ज्य

प्राइवेट अस्पताल में मुर्दा के शरीर से जेवरात की चोरी, पुलिस ने कराया बरामद, कर्मचारी की अस्पताल से छुट्टी जानें क्या है घटना

Image
सरस्वती हार्ट केयर अस्पताल प्रयागराज में भर्ती मरीज मालती देवी की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारी ने उनके जेवरात चुरा लिए। परिवार वालों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। तब मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के जेवरात वापस करवाए, जिसके बाद तीमारदार शांत हुए। इसके बाद वह शव लेकर घर चले गए। बताया गया है कि हंडिया निवासी 65 वर्षीय मालती देवी की तबीयत खराब थी।रविवार को परिवार के सदस्यों ने मालती को टैगोर टाउन स्थित सरस्वती हार्ट केयर अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके कुछ घंटों बाद महिला की मौत हो गई। वार्ड ब्वाय सहित दूसरे कर्मचारियों ने महिला का शव घरवालों को सुपुर्द किया, लेकिन जब उनकी नजर पड़ी तो पता चला कि मालती के हाथ से अंगूठी और सोने की चैन गायब थी। तब उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। खबर पाकर जार्जटाउन थाने के दारोगा अमित कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो महिला के जेवरात निकालने का पता चला, उसके बाद पुलिस ने महिला के परिवार वालों के जेवरात वापस करवाए। घरवाल

भीषण गर्मी और तपिश के मौसम में बिजली की समस्या जानें कैसे दाद में खाज बन गयी है

Image
जौनपुर। भीषण गर्मी और तपिश के बीच बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए त्राहिमाम मचा है। कहीं पानी का संकट है तो कहीं आटा चक्की से लेकर अन्य लघु उद्योग ठप हो गए हैं। ग्रामीण इलाके में सरकार जहां 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है, वहीं पर बमुश्किल आठ से 10 घंटे बिजली मिल रही है। पूर्वांचल के अधिकतर जिलों में बिजली आपूर्ति को लेकर हाहाकार मचा ह। ओवर लोडिंग से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की व्यवस्था पटरी से उतर गई है। उपभोक्ताओं को बार- बार ट्रिपिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जनपद जौनपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में छह से आठ व शहरी क्षेत्र में 15 से 20 घंटे आपूर्ति मिल पा रही है। रविवार की रात घन्टो विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी थी। जिसके कारण शहर की आवाम तो बिलबिला उठी थी।बिजली विभाग के अधिकारी अधीक्षण अभियंता ब्रेक डाउन की समस्या बताते रहे आखिर ब्रेक डाउन के लिए जिम्मेदार कौन है। अघोषित कटौती, ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या से आम जनमानस परेशान रहे। यहां शहरी इलाके में 14 तो ग्रामीण इलाके में 10 घंटे बिजली मिल रही है। जिले में अधाधु

यूपी में फिर इन आठ आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले जानें किसे कहां भेजा गया देखे सूची

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने फिर सोमवार को आठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इन अफसरों की सूची जारी कर दी गई है। जिन अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है उनमें आईपीएस नीलाब्जा चौधरी, आईपीएस आकाश कुलहरि, आईपीएस रवि शंकर छवि, आईपीएस अमित वर्मा, आईपीएस बबलू कुमार, आईपीएस पवन कुमार, आईपीएस सुनीति और आईपीएस श्रद्घा नरेंद्र पांडेय का नाम शामिल हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट के बुलडोजर ने बगैर नक्शा पास कराये निर्माणाधीन मकान को किया ध्वस्त

Image
जौनपुर। नगर में सिटी मजिस्ट्रेट का बुलडोजर एक शहर में निकला तो इस बार बिना नक्शा के निर्माण करा रहे भवन के ऊपरी हिस्से को गिरा दिया गया। यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। इससे बिना नक्शा के निर्माण करा रहे लोगों में हड़कंप है। साथ ही जर्जर मकान में रह रहे लोगों को आवास खाली करने का निर्देश भी दिया। सद्भावना पुल के समीप संरक्षित क्षेत्र में रामअवध निषाद की तरफ से भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसका नक्शा विनियमित क्षेत्र से नहीं पास था। सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने पहुंचकर निर्माण को जेसीबी से गिरा दिया। इसके अलावा उन्होंने जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर जर्जर मकान में रहने वाले लोगों को निर्देश दिया कि मकान को तीन दिन के अंदर खाली कर दें अन्यथा कोई अनहोनी होगी तो उसके जिम्मेदार रहने वाले स्वयं होंगे। इस दौरान जर्जर मकान को गिराने को लेकर चेतावनी दी। सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने कहा कि अगर किसी भी जर्जर मकान में स्वामित्व का विवाद भी चल रहा है और आसपास के लोगों द्वारा शिकायती पत्र दे दिया गया कि जर्जर मकान से उनको खतरा है तो आम जनता