Posts

Showing posts from December 22, 2020

सड़क के किनारे गम्भीर रूप जख्मी हालत में महिला को पाये जाने से सनसनी

Image
  गम्भीर रूप से घायल महिला अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रही है जौनपुर । जनपद के थाना मुंगराबादशाहपुर  क्षेत्र स्थित सतहरिया औद्योगिक के पास पुलिस चौकी के निकट रायबरेली-जौनपुर नेशनल हाईवे पर स्थित पुल के नीचे लगभग 30 वर्षीय अज्ञात महिला गम्भीर रूप जख्मी हालत में पायी गयी है  जिसे लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। हलांकि सूचना पर स्थानीय पुलिस महिला को उपचार के लिए भेज कर मामले की छान बीन में जुटी हुई हैं। समझा जाता है कि कुछ संदिग्ध लोगों ने महिला को मारने पीटने के पश्चात उसे मरा समझकर पुल के नीचे फेंक कर भाग गये थे। जख्मी हालत में बेहोश पड़ी महिला को जानवर चरा रहे लोगों ने देखा चरवाहों ने इसकी जानकारी आस-पास लोगों के जरिये पुलिस को दिया । सूचना मिलने पर सतहरिया पुलिस चौकी और थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर ओम नारायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल बेहोश हालत में मिली महिला को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया  जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अ

विज्ञान ही नहीं, कला और संगीत से भी है गणित का संबंध: प्रो. सुबीर दास

Image
पीयू में गणित दिवस पर व्याख्यानमाला का आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैय्या भौतिकीय संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। यह समारोह रज्जू भैया और गणित विभाग इंजीनियरिंग संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें शैलेंद्र प्रताप सिंह प्रथम पुरस्कार, विशाल यादव द्वितीय और अनिकेत कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के प्रो. सुबीर दास ने कहा कि गणित का संबंध सिर्फ विज्ञान और इंजीनियरिंग से ही नहीं है कला और संगीत के क्षेत्र में भी इसकी उपयोगिता है। प्रो. दास ने गणित के सूत्रों को संगीत के सुरों के साथ परिभाषित करते विद्यार्थियों को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने गामा फलन, एल हॉस्पिटल रूल तथा गामा फलन की ग्राफ में भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्य ने कहा कि गणित का संबंध हर क्षेत्र में है उन्होंने इसकी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही कुलपति प्रो. मौर्य ने  ग

मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम में 60 बेटियों हुईं पुरस्कृत

Image
  जौनपुर । प्रदेश सरकार के निर्देश पर ‘‘बेटियों के हक में जौनपुर’’ द्वारा संदर्भित ‘‘मिशन शक्ति अभियान’’ के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी संरक्षण, नारी सशक्तीकरण/स्वावलम्बन एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन मो0 हसन डिग्री कालेज जौनपुर के प्रांगण में किया गया, जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत समाज में लिंगभेद व असमानता को समाप्त करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बालिका सशक्तीकरण हेतु जनपद जौनपुर में वर्ष-2020 यू0पी0बोर्ड/सी0बी0एस0ई0/ आई0सी0एस0ई0 बोर्ड की परीक्षाओं में प्रथम 10 अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने एवं 5000 रूपये की धनराशि से प्रोत्साहित करने का अभियान चलाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी  ने कहा कि बच्चियों की सुरक्षा, एवं विकास के लिये कोई कोर कसर मै नहीं रखूगाॅ। सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। बच्चियाॅ प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़कर प्रदर्शन कर रही हैं। सभी बच्चियाॅ अपने लिये लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिये कार्य करें लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये जुनून पैदा करें। यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। अगर आप लोग दो से चार वर्

फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा की पुलिस ने आज पुलिस को चकमा देकर फरार चले रहे गैगेस्टर के इनामी बदमाश जोगेन्द्र चौहान पुत्र भारत चौहान निवासी सुल्तानपुर थाना सरायख्वाजा को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।  पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सरायख्वाजा थाने की पुलिस उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह को जरिये मुखबिर बदमाश को करंजाकला में होने की सूचना पर हमराहियों के साथ घेरा बन्दी करके इनामी बदमाश जोगेन्द्र चौहान को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।  उसे मु.अ.सं. 264/2020 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।      गिरफ्तार अपराधीका अपराधिक इतिहास निम्न है  1. मु0अ0सं0-264/20 धारा-3(1) गैगेस्टर एक्ट सरायख्वाजा जौनपुर। 2. मु0अ0सं0-204/19 धारा-147/149/324/302/504/506 भादवि सरायख्वाजा जौनपुर। 3. मु0अ0सं0-95/19 धारा-323/504/506 भादवि सरायख्वाजा जौनपुर। 4. मु0अ0सं0-153/19 धारा-147/149/323/504/506 भादवि सरायख्वाजा जौनपुर।

नई शिक्षा नीति से भारतीय ज्ञान शक्ति से आत्मनिर्भर भारत का सपना होगा साकार: आनंदीबेन पटेल

Image
लखनऊः नई शिक्षा नीति स्वदेशी ज्ञान और तकनीक के आधार पर नये भारत को शक्तिशाली बनाने में सहायक होंगे। शिक्षा को भारतीय जनजीवन तथा सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना से जोड़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से भारतीय ज्ञान-शक्ति के सहारे आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। ‘लिविंग लिजेन्ड्स ऑफ बलिया’ फोरम के माध्यम से विश्वविद्यालय ने बलिया की उन विभूतियों को फिर से यहां की मिट्टी से जोड़ने की अनूठी पहल की है, जो फिलहाल यहां से दूर रहकर विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान दे रहे हैं। ये विचार राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आज जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया द्वारा आयोजित ‘वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य एवं जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की भूमिका: चुनौतियों एवं संभावनाएं’ विषयक संगोष्ठी एवं ‘लिविंग लिजेन्ड्स ऑफ बलिया’ फोरम की वेबसाइट का राजभवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस फोरम के माध्यम से विश्वविद्यालय बलिया की विभूतियों को अपनी मिट्टी से जुड़ने तथा मधुर स्मृतियों को संजोने का न सिर्फ अवसर प्रदान करेगा, बल्

योगी सरकार का फैसला जौनपुर सहित प्रदेश के इन सात जिलों की तहसीलों के जर्जर भवन गिरेगे

Image
  लखनऊ। प्रदेश की योगी ने कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर प्रदेश के सात जिलों जौनपुर, फतेहपुर, इटावा, हरदोई, अलीगढ़ और वाराणसी के कलेक्ट्रेट एवं तहसील के जर्जर भवनों को गिराये जाने की मंजूरी दी है। शासनादेश के अनुसार जनपद जौनपुर में तहसील मछलीशहर व मड़ियाहूं, फतेहपुर में तहसील बिंदकी, इटावा के कचहरी कंपाउंड में स्थित सीआरए कार्यालय भवन के पुनर्निर्माण कार्य के लिए प्रस्तावित भवनों की ध्वस्तीकरण की आयु पूरी नहीं हुई है। इसलिए इन्हें गिराने के लिए नियमों में शिथिलता प्रदान की गई है। जौनपुर में तहसील केराकत, हरदोई में शाहाबाद, अलीगढ़ कलेक्ट्रेट, बुलंदशहर कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवनों के पुनर्निर्माण के लिए और वाराणसी की तहसील सदर के अनावासीय भवन के निर्माण के लिए प्रस्तावित भवनों को गिराने की अनुमति दी गई है। इन भवनों को गिराए जाने से 2.10 करोड़ रुपये मिलेगा, जिसे सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा।

पीयू के संयोजकत्व में मलीन बस्ती के गरीब बच्चों को सेनेटरी पैड व विटामिन वितरित

Image
जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य जी की प्रेरणा से जासोपुर गांव के मलीन बस्ती में  स्कूली छात्राओं को सेनेटरी पैड एवं विटामिंस की गोलियां वितरित की गई, मिशन शक्ति की टीम का नेतृत्व कार्यक्रम समन्वयक डॉ जाह्ववी श्रीवास्तव ने किया तथा स्वागत डॉ वनिता सिंह ने किया छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी झांसी मिश्रा तथा  पूजा सक्सेना ने दिया इस अवसर पर मिशन शक्ति के तहत विश्वविद्यालय में छात्राओं को परामर्श दे रही पूरी टीम को सहयोग ग्राम प्रधान राम बुझारत ने किया कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन डॉ प्रियंका कुमारी द्वारा किया गया।

लोक कलायें भारतीय संस्कृति और जन मानस से जुड़ी है - डॉ विकास मिश्रा

Image
लोक कलाओं से मनोरंजन के साथ करें  विज्ञान संचार  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा इंडियन साइंस कम्युनिकेशन सोसाइटी के विज्ञान संचारक डॉ विकास मिश्र का ऑनलाइन  विशेष व्याख्यान का आयोजित  किया गया। उन्होंने वर्तमान समय में वैश्विक महामारी से बचाव के लिए समाज में  लोक कला माध्यमों के जरिये  वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने  पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि सामाजिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास में भारतीय लोक कलाओं का अभिन्न योगदान रहा  है। वर्तमान समय में लुप्त होती लोककला के संरक्षण, मनोरंजन एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिए विज्ञान संचारकों  को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि लोक कलाएं भारतीय संस्कृति और जनमानस की जड़ों से जुड़ी हुई है इनके इस्तेमाल से मनोरंजन के साथ-साथ बड़े सरल ढंग से वैज्ञानिक संदेश प्रेषित किया जा सकता है । आज के समय में कोविड -19 के प्रति जागरूकता में इसका प्रभाव दिख रहा है. उन्होंने कहा कि आज  लुप्त होती लोक कलाओं से युवाओं को जोड़ना होगा. उन्होंने कठपुतली कला पर अपनी बात रखते हुए कहा कि  कम लागत में कठपुतल

पीयू एनएसएस के 3 स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस पर 26जनवरी को राजपथ नई दिल्ली परेड में होंगे शामिल

Image
  कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने चयनित स्वयंसेवकों का माला पहनाकर किया स्वागत जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 03 स्वयंसेवकों का गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 के लिए चयन हुआ। इस चयन के उपरांत कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने चयनित स्वयंसेवकों का  विश्वविद्यालय परिसर स्थित कुलपति कक्ष में माला पहनाकर स्वागत किया और हर्ष व्यक्त किया।  विगत नवंबर मास के अंतिम सप्ताह में विश्वविद्यालय के 06 स्वयंसेवकों ने  डॉ भीमराव अम्बेडकर  विश्वविद्यालय आगरा में 25 नवंबर 2020 से 4 दिसंबर 2020 तक आयोजित दस दिवसीय प्रीआरडी परेड शिविर में प्रतिभाग किया था। इस शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के आधार पर विश्वविद्यालय से संबद्ध टीडी महिला महाविद्यालय की स्नेहा मिश्रा,  आरएसकेडी पीजी कॉलेज के विशाल कुमार व राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर की सिद्धी सिंह का चयन गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी 2021 राजपथ नई दिल्ली के लिए हुआ है। इस खबर से पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने हर्ष

विक्षिप्त ने बेटी सहित एक महिला को उतारा मौत के घाट

Image
  जौनपुर। जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित  भादी खास मोहल्ला निवासी एक विक्षिप्त युवक मुमताज पुत्र सोनू ने आज मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे पत्नी और दो बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें दो की मौत उपचार के दौरान हो गयी है। सूचना पर पुलिस इलाका ने हत्यारे व्यक्ति को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है।  घटना थाना क्षेत्र के मुहल्ला नोनहटा की है जहां पर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक मुमताज उर्फ सोनू आज सुबह अपने पत्नी एवं बच्चों के उपर धार दार हथियार से हमला कर दिया। पत्नी बच्चों को मार कर लहू लुहान कर दिया। इसी दौरान  बाहरी लोग बीच बचाव करने पहुंचे तीन अन्य लोगों पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां पर विक्षिप्त युवक की पुत्री हुमेरा (7) और नोनहटटा मोहल्ला निवासी सुलेमा (65) पत्नी अच्छेलाल की उपचार के दौरान मौत हो गई।   घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने हमले में  सभी घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय भर्ती कराते हुए शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू करदिया। आरोपी को ह

सड़क दुर्घटना में कार बनी आग का गोला पांच जिन्दा जलने को हो गये मजबूर

Image
प्रदेश के जनपद आगरा में आज प्रातः एक भीषण दुर्घटना में पांच लोग जिन्दा आग में जल कर काल के गाल में समा गये हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार दुघर्टना का शिकार हो गयी, जिसमे 5 लोग जिन्दा जल गए। हादसे से हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंची और जले हुए सभी शवों को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वालों की पहचान कर ली गयी है। दरअसल,आज मंगलवार की अल सुबह आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे के नाम रहा। यहां एक कंटेनर से कार टकरा गई। बताया जा रहा है कि नागालैंड के नंबर की कंटेनर गलत दिशा से आ रही थी और सामने से आ रही एक लखनऊ की यूपी 32 केवी 6788 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गयी। कार सवार लखनऊ के थे और दिल्ली की ओर जा रहे थे। इस दौरान कंटेनर के गलत दिशा से आई और अचानक कंटेनर के डीजल टैंक से कार टकरा गयी। इस जोरदार टक्कर में तुरंत भीषण आग लग गई। कार में आग इतनी भीषण लगी कि लग कार में ही फंस गए और निकल न सके। जानकारी फायर ब्रिगेड को हुई, आनन फानन ने फायर बिग्रेड की टीम जब मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, तब तक सभी लोग जल कर का

किसान संगठनों ने सरकार के नये प्रस्ताव को ठुकराया, आज फिर बातचीत की संभावना

Image
केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन से पैदा हुआ गतिरोध खत्म होता नहीं दिख रहा है। केंद्र सरकार की ओर से किसान संगठनों को भेजे गए वार्ता के नए प्रस्ताव के प्रति भी किसान संगठनों का रुख सकारात्मक नहीं दिख रहा है। किसान संगठनों का कहना है कि सरकार की ओर से भेजे गए नए प्रस्ताव में नया कुछ भी नहीं है। ऐसे में सरकार से बातचीत का कोई खास मतलब नजर नहीं आता। वैसे सरकार से बातचीत के मुद्दे पर अंतिम फैसला आज होने वाली बैठक में लिया जाएगा। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने दिल्ली से लगी विभिन्न सीमाओं पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। किसान संगठनों ने बिहार व मध्य प्रदेश जैसे दूसरे राज्यों के किसानों से भी समर्थन जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया है। किसान संगठनों को भेजे गए केंद्र के नए प्रस्ताव पर किसान नेताओं का कहना है कि इस प्रस्ताव में भी सरकार की ओर से नया कुछ भी नहीं कहा गया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार आंदोलन को खत्म कराना चाहती है तो उसे ठोस समाधान लेकर सामने आना चाहिए और ऐसी स्थिति में हम वार्ता करने के लिए तैयार हैं। किस