Posts

Showing posts from September 10, 2020

मशाल जला कर कांग्रेसियो ने युवाओं के लिए मांगे रोजगार

Image
जौनपुर।   नौजवानों को रोजगार दो अभियान के तहत  9 अगस्त को 9 बजकर 9 मिनट पर जौनपुर में युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुरानी बाजार से मशाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये ।  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज एवं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में नौजवानों ने हाथ में मशाल लेकर जुलूस निकाला । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल तबरेज ने कहा कि 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने नौजवानों से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद हर वर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा ,लेकिन वह वादा उनका जुमला साबित हुआ आज भी नौजवान बेरोजगार टहल रहा है।  यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा  कि आज नौजवान आत्महत्या करने को विवश है दर-दर की ठोकरें खा रहा है यदि सड़क पर उतरकर अपनी आवाज के माध्यम से सरकार से सवाल पूछता है तो सिर्फ पुलिस की लाठी ही उसको नसीब होती है । सत्ता के दम पर पुलिस के माध्यम से नौजवानों पर आए दिन बर्बरता पूर्वक लाठी चलाई जाती है और नौजवानों के ऊपर मुकदमे लाद कर उनके भविष्य को खराब करने का काम केंद्र और राज

मंडलीय बैठक में युवाओं ने विभिन्न दलों को छोड़ थामा बसपा का दामन

Image
   जौनपुर।  जनपद मुख्यालय पर बसपा की  आयोजित मण्डल स्तरीय मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद मुनकाद अली ने जफराबाद विधानसभा के युवाओं को बसपा में शामिल कराया । इस अवसर पर बसपा के जिला सचिव डा जेपी सिंह के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण किया।  प्रमुख रूप से अतुल शुक्ला, सुशील शुक्ला, मनीष शुक्ला, आशीष सिंह, दीपक सिंह, प्रमोद सिंह, पंकज सिंह, गोपाल सिंह, रूपेश सिंह आदि युवाओं ने विभिन्न दलों को छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण किया। युवाओं ने  अपने विचारों को प्रगट करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में हम सब बसपा प्रत्याशी को जिताने का कार्य करेंगे। जिलाध्यक्ष और कोऑर्डिनेटर ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने प्रदेश में होने वाले उप चुनाव की चर्चा करते हुए जनपद जौनपुर की मल्हनी विधानसभा पर अपने बयान का फोकस करते हुए कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वह पूरी ताकत के साथ मल्हनी मे लग जाये और बहन जी के हाथ को मजबूत करने के इस सीट पर बसपा का काबिज कराये।  जिला सचिव डा जेपी ने अपने सम्बोधन में अपने नेतृत्व को आश्वस्त किया कि बसपा क

जिन उद्यमियों ने अपनी इकाई शुरू नहीं किया उन्हें अन्तिम नोटिस देने का निर्देश

Image
जौनपुर । उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट  स्थित सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में     सम्पन्न हुई। बैठक में उद्यमियों से  विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान किया गया। उपायुक्त उद्योग एस0एस0 रावत द्वारा अवगत कराया गया कि सीडा की रोड नम्बर 11 जो मरम्मत की गयी थी का कार्य गुणवत्तापूवर्क न होने के कारण जिलाधिकारी ने शेष भुगतान रोकने तथा कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश अधि0अभियन्ता आरईएस को दिया। सीडा में खाली पड़े भूखण्डों जिनका आवंटन पूर्व में किया गया है उन भूखण्डों पर जिन उद्यामियों में अपनी इकाई स्थापित नहीं की  है उनको अन्तिम नोटिस देते हुए अपनी-अपनी कार्य योजना के साथ 21 सितम्बर 2020 को प्रस्तुत करने के निर्देश सीडा प्रबन्धक को दिया गया । आईआईए द्वारा श्रीराम यादव उद्यमी सीडा को पुलिस द्वारा बार-बार परेशन करने का मामला बैठक में उठाया गया, जिस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने न्यायोचित कार्यवाही करने का अश्वासन दिया गया तथा भविष्य में पुलिस द्वारा परेशन न करने का निर्देश दिया । बैठक में प्रबन्धक सीडा शिवाजी सिंह, ब्रजेश यादव, प्रदीप सिंह सहि

जनपद में 1751 शौचालयों के सापेक्ष 482 बनाये जा चुके हैं- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर । शासनदेश के तहत जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें अब तक जनपद में 1751 शौचालयों के सापेक्ष 482 शौचालय बनाये जा चुके हैं। सामुदायिक शौचालय निर्माण में जनपद में आए प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य प्राप्त हो रहा है। कोरोना काल में जहां प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सामुदायिक शौचालय निर्माण में मनरेगा के तहत मजदूरों को कार्य मिलने से संकट की घड़ी में रोजगार प्राप्त हो रहा है, जिससे उनकी आमदनी हो रही है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में 1401 चार-सीटर, 79 छः-सीटर एवं 271 टू-सीटर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अब तक 482 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अधिक से अधिक मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

आत्महत्या की बढ़ती दर भयानक है : एम के सिंह

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग द्वारा "विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस" के अवसर पर  "आत्महत्या रोकथाम" विषयक पैनल वेबिनार का आयोजन आज गुरुवार को किया गया।  इसमें  अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वक्ताओं ने प्रतिभाग किया। बतौर मुख्य अतिथि वित्त अधिकारी  एमके सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन जागरूकता के लिए होना चाहिए।आत्महत्या की बढ़ती हुई दर निःसंदेह भयानक है । इसका कारण आज की भागदौड़ की जिंदगी में तनाव है। पैनलिस्ट सुश्री निधि प्रसाद, निदेशक आई- ट्रस्ट, डॉ सचिन जैन, एसोसिएट प्रोफेसर प्रोविडेंस विश्वविद्यालय, एवं डॉ हरिवंश सिंह, विधि संकाय,इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने आत्महत्या के कारणों एवं लक्षणों की पहचान करने तथा रोकथाम करने हेतु विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का निर्देशन प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम का  संचालन डॉक्टर  जान्हवी श्रीवास्तव ने किया, सह संयोजक के रूप में डॉ मनोज पांडेय एवं सुश्री अन्नू त्यागी रहीं। तकनीकी संयोजन श्री अवनीश विश्वकर्मा ने किया। 

अश्लील हरकतों से शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाले शिक्षक पर अपराधिक मुकदमा क्यों नहीं ?

Image
जौनपुर।  अश्लील हरकतों को  लेकर पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाले शिक्षक को केवल निलम्बित कर मामले को ठन्डे बस्ते में डाल देना शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी बीएसए को सवालों के कटघरे में खडा कर रहा है। आखिर जब जांच में स्पष्ट आख्या आ गयी कि शिक्षक द्वारा प्रशिक्षु बीटीसी शिक्षिका के साथ विद्यालय के कक्ष में अश्लील हरकतें किया गया है तो बीएसए ने उसके खिलाफ मुकदमा क्यों पंजीकृत नहीं कराया। मात्र निलम्बन की कार्यवाही कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त कैसे हो गये है। यह एक गम्भीर सवाल है इसके पीछे का क्या खेल है यह जांच का बिषय है।  यहाँ बतादे कि कि गत दिवस शोसल मीडिया पर विकास खण्ड धर्मापुर के ग्राम कबीरूद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार भारती एक महिला के साथ अश्लीलता कर रहे हैं। महिला की शिनाख्त प्रशिक्षु अध्यापक के रूप में हुईं हैं। इस घटना के वीडियो के साथ पड़ोसी गांव के एकौना गांव के निवासी नागेन्द्र कुमार यादव ने शिकायती पत्र बीएसए सहित अन्य अधिकारियों को दिया था। बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच करने का

कार्यकर्ताओं के खून पसीने से भाजपा आज शिखर पर पहुंची है - महेश चन्द्र श्रीवास्तव

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आज जौनपुर सदर विधानसभा के सेक्टर संयोजक और सेक्टर प्रभारी प्रशिक्षण शिविर की वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व विजेता धावक भी हमेशा अपने गुरु से प्रशिक्षण लेता रहता है, उसी तरह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी सीखने की ललक होनी चाहिये, उन्होंने आगे बोलते हुये कहा कि भाजपा जिस शिखर पर पहुंची है उसमें करोड़ों कार्यकर्ताओं का परिश्रम, खून और पसीना लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक परिवार की पार्टी नहीं है बल्कि कार्यकर्ताओ की पार्टी है, यहां पर एक सामान्य कार्यकर्ता भी सभासद से लेकर विधायक, सांसद तक बन सकता है। उदाहरण स्वरूप मोदी जी एक साधारण कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री के रूप में हम लोग के सामने है, उन्होंने आगे कहा कि जो लोग कहते थे कि कश्मीर में से धारा 370 या 35A नहीं हट सकता वो लोग आज स्तब्ध है। आगे बोलते हुए कहा कि मंडल पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक और बूथ अध्यक्षों की नियमित बैठक होनी चाहिए जब आप हमे

नई शिक्षा नीति पर 11 सितंबर को व्याख्यान देंगे कई कुलपति

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में 11 सितंबर शुक्रवार को अपराह्न 12:00 बजे "नई शिक्षा नीति 2020 : चुनौतियां एवं अवसर" पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एवं बीज वक्ता पीयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजाराम यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के पूर्व कुलपति मनोज दीक्षित और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय होंगी। वेबिनार की मुख्य संरक्षक कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य होंगी। वेबिनार के अध्यक्ष प्रोफेसर बीबी तिवारी सह अध्यक्ष प्रोफेसर अजय द्विवेदी और संयोजक राजकुमार हैं। इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय मीडिया सेल ने दिया है। 

प्रदेश सरकार का एलान:शहीदो के नाम पर बनेंगी 11 सड़कें

Image
 लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लेते हुए इस बात की घोषणा की है प्रदेश के 11 उन शहीदों के नाम सड़को के नाम रखे जाएंगे जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण गंवा दिए। इस बात की घोषणा डिप्टी सीएम और मंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने की है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 11 शहीदों के नाम से उनके जनपद में एक-एक सड़क का नामकरण शहीदों के नाम से किया गया है। इस सम्बन्ध में जारी अधिसूचना के मुताबिक जनपद गाजीपुर में स्थित पारा-कासिमाद मार्ग (लम्बाई 18.20) किलोमीटर का नामकरण शहीद शशांक कुमार सिंह मार्ग, अम्बेडकरनगर में स्थित बरियावन से टांडा मार्ग (लम्बाई 31.00 किमी0) का नामकरण शहीद बजरंगी विश्वकर्मा मार्ग, शामली के दिल्ली-सहारनपुर रोड से निकली ग्राम-जसाला की लिंक रोड (जसाला से कांघला मार्ग) का नामकरण शहीद स्क्वाड्रन मदनपाल मार्ग, देवरिया के अन्तर्गत छोटी-गंडक नहर पर निर्मित सेतु व पकड़ी से नौतन हथियागढ़ पिच रोड का नामकरण शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी मार्ग किया जायेगा। कानपुर देहात के विकास खण्ड सरवनखेड़ा के अन्तर्गत रसूलपुर-गोगोमऊ दुआरी सम्पर्क मार्ग का नामकरण शहीद बड़े सिंह मार्ग, जनपद जौनप

सरकार बताये: नौकरी मांगने वाले बेरोजगार युवाओं पर लाठियों का तोहफा कब तक ? - प्रियंका गांधी बाड्रा

Image
लखनऊ: बेरोजगारी के मुद़दे पर देश में नौ बजे नौ मिनट तक रोशनी के अभियान में कांग्रेस ने बढ़चढ़कर हिस्‍सा लिया। राजधानी लखनऊ समेत विभिन्‍न शहरों में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने झांसी में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। हजरतगंज में प्रदर्शन कर रहे युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पूछा है कि आखिर सरकार कब तक नौकरी मांगने वाले बेरोजगार युवाओं को लाठियों को तोहफा देती रहेगी। कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव और उत्‍तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार की शाम ट्वीट कर भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार चाहिए। उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए। इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है। आखिर कब तक? दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने झांसी में समर्थकों के साथ प्रदर्शन करन