जनपद में 1751 शौचालयों के सापेक्ष 482 बनाये जा चुके हैं- डीएम जौनपुर

जौनपुर । शासनदेश के तहत जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें अब तक जनपद में 1751 शौचालयों के सापेक्ष 482 शौचालय बनाये जा चुके हैं। सामुदायिक शौचालय निर्माण में जनपद में आए प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य प्राप्त हो रहा है। कोरोना काल में जहां प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सामुदायिक शौचालय निर्माण में मनरेगा के तहत मजदूरों को कार्य मिलने से संकट की घड़ी में रोजगार प्राप्त हो रहा है, जिससे उनकी आमदनी हो रही है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में 1401 चार-सीटर, 79 छः-सीटर एवं 271 टू-सीटर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अब तक 482 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अधिक से अधिक मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया