बाल दिवस पर बच्चों ने केक काटकर मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिवस
थरवई / चाचा नेहरू जी को बच्चों से काफी लगाव होने से बच्चे भी उन्हें खूब मानते थे। पूर्व प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर सभी जगह बड़े ही भव्य तरीके से मनाया गया। कंपोजिट विद्यालय पड़िला में भी बच्चों ने धूम धाम से मनाया और केक काटकर आपस में खुशियां बांटी और उन्हें याद किया इस मौके पर प्रिंसिपल प्रमिला खरे, साधना यादव, अल्का पाण्डेय, प्रियंका मिश्रा, शकीला बानों, सुषमा एवं ग्राम प्रधान राम अचल यादव आदि मौजूद रहे। बच्चों के साथ अध्यापिका साधना यादव ने भी बाल मेले में हिस्सा लिया। उसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सिंगारपुर मालक चौधरी इस्माईलगंज सेकंड, प्राथमिक विद्यालय राजापुर परशुराम, प्राथमिक विद्यालय दादूपुर, कंपोजिट भद्री, कंपोजिट विद्यालय मोहम्मदपुर नौगांव, में भी ए आर पी रीता शर्मा ने भी बाल दिवस के कार्यक्रम में मौजूद रहीं। प्राथमिक विद्यालय रामपुर दुवारी में भी बाल दिवस मनाया गया इस मौके पर प्रधानाध्यापिका राजेश त्रिपाठी, रमाकांत दूबे, दयानन्द मिश्रा, अमरेश राय, अनुपमा दयाल, इंदु मिश्रा आदि सभी ने बच्चों के साथ मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का...