सहेली संग कोचिंग जा रही छात्रा को पिकअप ने मारी टक्कर, एक की मौत—दूसरी गंभीर
मृत छात्रा की पहचान चौकियां गांव निवासी अंतिमा कुमारी (17 वर्ष) पुत्री महादेव के रूप में हुई है, जो पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं की मैथ की छात्रा थी। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां रीता देवी के करुण क्रंदन से उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। अंतिमा दो भाइयों में सबसे छोटी थी।
गंभीर रूप से घायल छात्रा पूजा कुमारी (17 वर्ष) पुत्री विनोद कुमार, चौकियां गांव की निवासी है। वह पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं की बायोलॉजी की छात्रा है। उसके पिता राजगीर का काम करते हैं और परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
प्रतिदिन की तरह दोनों छात्राएं सुबह केराकत स्थित पूजा कोचिंग सेंटर में पढ़ने जा रही थीं। जब वे हुरहुरी गांव के पेट्रोल पंप के पास पहुंचीं तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर लगते ही दोनों छात्राएं साइकिल समेत सड़क किनारे गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ को आते देख पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अंतिमा की मौत हो गई।
मृतका के पिता निजी स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ भंगार बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार और गांव को शोक में डूबो दिया है।
Comments
Post a Comment