Posts

Showing posts from August 15, 2020

पिता, भाई के बाद बहन भी बनीं कुलपति, पूर्व कुलपति प्रो. एस एस कुशवाहा की पुत्री हैं पूर्वांचल विश्वविद्यालय की नई कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
तमिलनाडु हिन्दी साहित्य अकादमी की है अध्यक्ष, हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान   लिख चुकी है आठ पुस्तकें, दो ग्रंथों का किया है संपादन, 160 से अधिक रिसर्च पेपर व लेख प्रकाशित है  शिक्षा जगत में प्रो. एस एस कुशवाहा का नाम बड़ी ही शिद्दत से लिया जाता है। वह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं। सेवानिवृत्त होने के बावजूद वह अपने शिष्यों के साथ आज भी जुड़े हुए हैं। भौतिक विज्ञान के मर्मज्ञ प्रो. कुशवाहा के बड़े पुत्र प्रो. साकेत कुशवाहा वर्तमान में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी अरुणाचल प्रदेश के कुलपति है। अब उनकी पुत्री प्रो. निर्मला एस. मौर्य को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का कुलपति बनाया गया है। उनकी इस नियुक्ति से समूचे पूर्वांचल में खुशी व्याप्त हो गयी है। प्रो. एस एस कुशवाहा के छोटे पुत्र अनुराग कुशवाहा उत्तर प्रदेश के जाने-माने आर्किटेक्ट है। अनुराग कुशवाहा यूपी के उन गिने-चुने आर्किटेक्टों में से एक है, जो डी-आर्च है। बता दे कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बीते शुक्रवार ...

स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर जनपद में याद किये गये आजादी के दीवाने

Image
 जौनपुर । स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर जनपद में सरकारी गैर सरकारी संगठनों एवं राजनैतिक दलों के लोगों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर आजादी का जश्न मनाया गया है। लेकिन इस राष्ट्रीय पर्व पर कोरोना संक्रमण का दहशत साफ नजर आया। दूरियां बनी रही लेकिन जोश कम नहीं था। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी की लड़ाई में अपनी जान गवाने वाले सभी महापुरुषोँ वीर सेनानीयों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प दोहराया गया। इस क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में  कुलसचिव  द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात कुलसचिव ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया । इस अवसर पर कुलसचिव  ने देश की स्वतन्त्रता के मायने बताये  और संकल्प दिया गया कि राष्ट्र हित में उच्च शिक्षा को विकसित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफ अजय द्विवेदी, कुलानुशासक डॉ संतोष कुमार. परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, डॉ क...

कांग्रेसियो ने ध्वजारोहण करने के पश्चात स्वतंत्रता आन्दोलन को शहीदो को किया नमन

Image
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने ध्वजारोहण करने के पश्चात  उपस्थित कांग्रेस जनों को भारत के संविधान  की शपथ दिलाई।  इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी के 74 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम उन वीर सपूतों को याद करते हैं जिनके बदौलत हमें आजादी मिली है इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल, चंद्र शेखर आजाद व क्रांति स्तंभ पर वीर सपूतों को माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई । आज उन्हीं की बदौलत हम आजाद देश में खुलकर सांस ले रहे हैं  ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह डॉ राकेश उपाध्याय धर्मेंद्र निषाद विशाल सिंह हुकुम यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह सेवादल के जिला अध्यक्ष तालुकदार दुबे एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शिखर द्विवेदी अल्पसंख्यक के शहर अध्यक्ष शाहनवाज मुन्ना  पाण्डेय संजय तिवारी  पंकज सोनकर सतीश बिंद राजकुमार निषाद  आजम ज़ैदी तौकीर खा...

भाजपा कार्यालय पर ध्वजारोहण किया जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी लाइन बाजार जौनपुर के कैम्प कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह द्वारा ध्वजारोहण कि इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों को सम्बोधित किया और साथ-साथ सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात रखी इस अवसर जिला महामंत्री सुशील मिश्र, पीयूष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानिया, अमित श्रीवास्तव, सुनील तिवारी श्रीमती किरण श्रीवास्तव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम सिंह मौर्य, शासकीय अधिवक्ता रविन्द्र नारायण सिंह, जिला मंत्री अभय राय, उमाशंकर सिंह, डीसीएफ चेयरमैन धनञ्जय सिंह, भूपेंद्र पाण्डेय, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, श्रीमती जान्हवी श्रीवास्तव, विपिन द्विवेदी, सिद्धार्थ राय, रोहन सिंह, इन्द्रसेन सिंह, आदर्श सिंह, प्रमोद प्रजापति, अमन श्रीवास्तव, शुभम मौर्य आदि उपस्थित रहे।

मदरसा कुरानिया में यौमे आज़ादी पर ध्वजारोहण, स्वतंत्रता के सपूतों को किया नमन

Image
जौनपुर । यौमे आज़ादी के मौके पर मदरसा कुरानिया गोपालापुर में झंडा रोहण किया गया । मदरसा के प्रबंधक जाबिर महबूब ने झंडारोहण कर देश में एकता अखंडता कायम रखने के लिए सभी को शपथ दिलाई । इस मौके पर देश भक्ति के नारों से मदरसा परिसर गूंज उठा । हालांकि कोरोना महामारी के कारण मदरसा में छात्र एवं छात्राए उपस्थित नही थी । सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार मदरसा में स्वाधीनता दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस मौके पर मदरसा के अध्यक्ष मोहम्मद दानिश ने लोगो को संबोधित करते हुए कहाकि आज हम सब जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं, ये सांसें देन हैं हमारे उन स्वतंत्रता सेनानियों की, जिन्होंने हंसते-हंसते आजादी की लड़ाई में मौत को अपने गले लगाया था । आज देश अपनी आजादी की वर्षगांठ रहा है । ऐसे में जरूरी है कि इन 74 वर्षों के लिए आजादी के उन वीर सपूतों को याद किया जाए, जिनकी बदौलत हमने लोगों द्वारा चुनी लोगों की सरकार बनाने में सफलता पाई है । प्रबंधक जाबिर महबूब ने कहाकि आजादी की लड़ाई में वर्तमान का ऐसा कोई प्रांत नहीं होगा जिसने अपनी भागीदारी नहीं निभाई हो लेकिन जौनपुर की धरती ने ऐसे अनेक वीर...

मौर्य समाज के एक ऐसा परिवार जिसे पांच बार मिला कुलपति का दायित्व

Image
 जौनपुर। स्वतंत्र भारत के इतिहास तथा मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी जाति में ये ऐतिहासिक अद्भुत पृष्ठ जुड़ गया है, एक ही परिवार की दो पीढ़ी से तीन कुलपति  होना इतिहास रच गया है। जिसकी जितनी सराहना किया जाये कम ही होगा।  पिता :  प्रो. सरेन्द्र सिंह कुशवाहा १) कुलपति राँची विश्वविद्यालय, झारखंड २) कुलपति महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, उत्तरप्रदेश रहे।  पुत्र : प्रो. साकेत कुशवाहा १) कुलपति ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, बिहार अब २) कुलपति राजीव गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश है  और   पुत्री : प्रो. निर्मला एस. मौर्या १) कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश इस तरह एक परिवार को पाँच बार कुलपति पद का दायित्व प्राप्त होना परिवार के लिए सर्वोच्च सम्मान है। मंज़िले अभी आगे और भी हैं। विजय विनीत वाराणसी 

यूपी के 23 पुलिस अधिकारियों को मिला वीरता पुरस्कार

Image
 लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी के 23 पुलिस अधिकारियों व जवानों को वीरता का राष्ट्रपति पदक दिया गया है । इसमें DIG पुलिस भर्ती बोर्ड के पद पर तैनात विजय भूषण को पांचवीं बार वीरता पदक मिला है। इस पदक के साथ ही डीआईजी विजय भूषण उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बार वीरता पदक प्राप्त करने वाले अफसर बन गए हैं। बता दें कि 15 अगस्त के मौके पर यूपी पुलिस के कुल 645 पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित किया  गया है। इनमें से 23 पुलिसकर्मी को वीरता पदक, 6 पुलिसकर्मी को उत्कृष्ट सेवा और 73 पुलिसकर्मी को दीर्घकालीन सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। वहीं प्रदेश सरकार की तरफ से 43 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, 200 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न इसके आलावा 230 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को डीजीपी का प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया गया है । तो चलिए जानते हैं यूपी के जाबांजों को मिलने वाले सम्मान और पदक के बारे में- वीरता पदक- 1- एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार 2- एडीजी-11...

74 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश की आवाम को जौनपुर प्रेस क्लब की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामना

Image
 जौनपुर। आजाद भारत के 74 वें  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के तमाम मित्रों शुभचिंतकों को को हार्दिक शुभकामना और बधाई देते हुए  देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों को नमन करते है जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। जौनपुर प्रेस क्लब  सभी लोगों से  अपील करता है कि सभी नाम अनाम शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों के सपनों का भारत बनाने के देश की एकता अखंडता को कायम रखने का हर चन्द कोशिस करना चाहिए और देश की अखंडता में बाधक बनने वालों का खात्मे का संकल्प लेने की जरूरत है। 

प्रधानमंत्री ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संदेश दिया, नौकरी के बजाय रोजगार की बात किया

Image
आजादी का पर्व हमारे लिए आजादी के वीरों को याद करके नए संकल्पों की ऊर्जा का एक अवसर होता है। ये हमारे लिए नई उमंग, उत्साह और प्रेरणा लेकर आता है। गुलामी का कोई कालखंड ऐसा नहीं था, जब हिंदुस्तान में किसी कोने में आजादी के लिए प्रयास नहीं हुआ हो, प्राण-अर्पण नहीं हुआ हो। एक प्रकार से जवानी जेलों में खपा दी। ऐसे वीरों को हम नमन करते हैं। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही। वे आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर झंडा फहराने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के समय में, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेकों लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे सभी कोरोना वॉरियर्स को भी मैं आज नमन करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि अनगिनत प्राकृतिक आपदाओं के बाद भी देश ने अपना मनोबल नहीं खोया। देश को कोरोना के प्रभाव से बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता है। हमारे यहां शास्त्रों में कहा गया है-सामर्थ्य्मूलं स्वातन्त्र्यं, श्रममूलं ...